टेल अवीव: आईडीएफ ने सोमवार को उत्तरी गाजा के अल-शिफा अस्पताल में एक ऑपरेशन शुरू किया जिसमें दावा किया गया कि है कि वरिष्ठ हमास आतंकवादी गाजा शहर में स्थित अस्पताल का उपयोग आतंकवादी गतिविधि को संचालित करने और बढ़ावा देने के लिए कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि गाजा में उनके सैनिकों को अल-शिफा अस्पताल के प्रसूति वार्ड और एमआरआई केंद्र में हथियारों का जखीरा मिला है.
आईडीएफ ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड और एमआरआई केंद्र से कलाश्निकोव राइफलें, विस्फोटक, मोर्टार, ग्रेनेड और कई अन्य असॉल्ट राइफलें जब्त कीं. खबरों के मुताबिक हथियार चिकित्सा उपकरणों के बीच छिपाए गए थे.
आईडीएफ के बयान में यह भी कहा गया कि उनके सैनिकों ने अल-शिफा अस्पताल अस्पताल के अंदर कई आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी की थी. उनके अनुसार हमास नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए अस्पतालों और ऐसे अन्य स्थानों से व्यवस्थित और निंदनीय तरीके से काम कर रहा था.
बता दें सेना ने लक्षित अभियान के जरिए खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि हालात देखते हुए तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी. इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि इसका उद्देश्य नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के बजाय हमास के आतंकवादियों से मुकाबला करना है.