मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तारीफ की है. उन्होंने जो बाइडेन को अनुभवी और प्रेडिक्टेबल बताया. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी तुलना करते हुए यह बात कही. पुतिन ने कहा कि वह जो बाइडेन को दूसरा कार्यकाल जीतते हुए देखना पसंद करेंगे.
पुतिन बुधवार को रूसी राज्य टेलीविजन के एक संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हालांकि, वह अमेरिका की जनता की ओर से चुने हुए किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने को तैयार हैं. लेकिन यदि प्राथमिकता देने कि बात हो तो मैं कहूंगा कि बाइडेन को जीतना चाहिए.
पुतिन ने कहा, बाइडेन अधिक अनुभवी हैं, अधिक प्रेडिक्टेबल हैं. वह पुराने जमाने के राजनेता हैं. लेकिन हम किसी भी अमेरिकी नेता के साथ काम करेंगे. ऐसा नेता जिस पर अमेरिकी लोग भरोसा करते हों. बाइडेन के स्वास्थ्य के मुद्दों पर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने जवाब दिया कि मैं डॉक्टर नहीं हूं और मैं इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता.
पुतिन ने कहा कि बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा तब हो रही है जब अमेरिका में चुनाव अभियान गति पकड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाइडेन की स्वास्थ्य समस्याओं के आरोप उस समय भी प्रसारित हो रहे थे जब वे जून 2021 में स्विट्जरलैंड में मिले थे. उन्होंने कहा कि मैंने बाइडेन को उन सवालों के विपरीत महसूस किया. वह काफी स्वस्थ थे. उन्होंने कहा कि मैंने बाइडेन को अच्छी स्थिति में देखा.
पुतिन ने कहा कि बाइडेन के विरोधी उनके अक्षम होने की बात कह रहे हैं लेकिन मैंने ऐसा कुछ महसूस नहीं किया. हां, वह बोलने के लिए अपने नोट्स देख रहे थे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं भी नोट्स देखकर बोल रहा था इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
हालांकि, इसके साथ पुतिन ने बाइडेन के यूक्रेन नीति की खुलकर आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के मामले में वह बाइडेन प्रशासन की नीतियों को गलत मानते हैं. पुतिन ने कहा कि जहां तक यूक्रेन का मामला है मेरा मानना है कि मौजूदा प्रशासन की स्थिति बुरी तरह से त्रुटिपूर्ण और गलत है. मैंने राष्ट्रपति बाइडेन को इसके बारे में बताया है.
शनिवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह रूस को नाटो के उन सदस्य देशों के चाहे जो करने की छूट देंगे. क्योंकि ये नाटो देश अपनी जीडीपी का महज दो प्रतिशत हिस्सा ही रक्षा बजट पर खर्च करते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर पुतिन ने कहा कि यह उनपर निर्भर करता है. अमेरिका को किसी गठबंधन में अपनी भूमिका तय करने का पूरा अधिकार है.
पुतिन ने कहा कि ट्रंप का बयान उनके पहले कार्यकाल के दौरान उनकी नीति का अनुसरण करता है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने यूरोप में नाटो सहयोगियों को अपने रक्षा खर्च को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था.
ट्रंप के बारे में पुतिन ने कहा कि सहयोगियों के साथ संबंध कैसे विकसित होने चाहिए, इस पर उनका अपना दृष्टिकोण है. उनके मुताबिक उनका विचार तर्कपूर्ण है जबकि कुछ यूरोपीय देश ट्रंप के विचार के पक्ष में तर्क नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं. वे (यूरोपीय देश) चाहेंगे कि अमेरिका नि:शुल्क नाटो के कुछ कार्यों को पूरा करता रहे. पुतिन ने नाटो को अमेरिकी विदेश नीति का एक उपकरण बताया. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका को लगता है कि उसे अब इस उपकरण की जरूरत नहीं है तो यह उसे तय करना है.
पुतिन से फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट टकर कार्लसन के साथ पिछले सप्ताह के साक्षात्कार के बारे में भी सवाल किया गया. जिसके जवाब में पुतिन ने कहा कि पुतिन ने कहा, मुझे उम्मीद थी कि वह आक्रामक होंगे और तथाकथित कठिन सवाल पूछेंगे. मैं न केवल इसके लिए तैयार था बल्कि ऐसा चाहता भी था क्योंकि इससे मुझे भी तीखी प्रतिक्रिया देने का मौका मिलता.
कार्लसन ने पुतिन से यूक्रेन में रूसी सैनिकों पर लगे युद्ध अपराधों के बारे में या अपने देश में असहमत विचारों के खिलाफ उनकी कार्रवाई के बारे में कोई सवाल नहीं किया. पुतिन ने कार्लसन को खतरनाक आदमी बताते हुए कहा कि उन्होंने मुझे वह नहीं करने दिया जिसके लिए मैं तैयार था.