ETV Bharat / international

पाकिस्तान में आम चुनाव: छिटपुट हिंसा के साथ संपन्न हुआ मतदान, मतगणना शुरू - पाकिस्तानआम चुनाव मतदान

Pakistan voting updates: पूरे पाकिस्तान में हिंसा, धांधली और इंटरनेट ठप होने के बीच मतदान संपन्न हो गया है. वोटिंग सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुई और यह शाम 5:30 बचे तक चली. इसके बाद मतगणना की शुरुआत भी हो गई.

pakistan-parliamentary-general-elections-2024
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान
author img

By ANI

Published : Feb 8, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:29 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ गुरुवार को संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के कारण इस दौरान कनेक्टिविटी की समस्याएं पेश आईं.

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहा. करीब 12 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं के इसमें हिस्सा लेने लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. मतदान का समय समाप्त हो गया, लेकिन मतदान केंद्र परिसर के अंदर मौजूद मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई. मतदान प्रतिशत की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

मतदान संपन्न होने पर एक घंटे की पाबंदी की अनिवार्य समयसीमा के बाद मतगणना शुरू होने के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों से नतीजे आने शुरू हो गए. लेकिन किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण नतीजा आने में अभी कुछ घंटे लग सकते हैं. नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.

अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं. नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी. रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नजरें जमाए तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (74) ने विश्वास जताया है कि उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी.

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि उसने दिन भर में प्राप्त चुनाव संबंधी 76 शिकायतों का समाधान कर दिया. ईसीपी के प्रवक्ता हारून शिनवारी के अनुसार, अधिकांश शिकायतें सामान्य प्रकृति की थीं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की घटनाएं शामिल थीं, जिन्हें मौके पर ही सुलझा दिया गया. मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद बिगड़ते सुरक्षा हालात के मद्देनजर देश भर में मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.

चुनावों में विपक्ष ने धांधली के आरोप भी लगाए तो वहीं डेरा इस्माइल खान में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के टैंक इलाके में बंदूकधारियों द्वारा सैनिकों पर की गई गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. खैबर-पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में अज्ञात लोगों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर रॉकेट से हमला किया.

मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के बावजूद, पूरे पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों ने 855 निर्वाचन क्षेत्रों में संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान किया. मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चुनाव के दिन मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा करने के अधिकारों पर एक कुठाराघात बताया.

इसने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के अधिकारियों से इंटरनेट सेवाओं पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को तत्काल हटाने का आह्वान किया है.' देश के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में विलंब होने और चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला होने की भी खबर है. हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए देशभर में करीब 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं, वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई जा रही है. खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का बल्ला से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है.

खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने अदियाला जेल से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के सफल संचालन पर राष्ट्र को बधाई दी.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'मैं पाकिस्तान के चुनाव आयोग, अंतरिम प्रांतीय सरकारों, सशस्त्र बलों, नागरिक सशस्त्र बलों, पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, चुनाव कर्मचारियों, मीडिया तथा उन सभी संस्थानों और व्यक्तियों के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन में योगदान दिया.' काकड़ ने कहा कि उच्च मतदान सार्वजनिक प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है.

इससे पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने कहा कि चुनाव शांति पूर्ण माहौल में कराए जाएंगे. पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की सीटों के लिए कुल 5,121 उम्मीदवार दौड़ में हैं. इनमें 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं.

ये भी पढ़ें- हिंसा और गंभीर चुनौतियों के बीच पाकिस्तान में आम चुनाव आज

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में आम चुनाव : 5121 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में थमा चुनाव प्रचार, कल होगा मतदान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ गुरुवार को संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के कारण इस दौरान कनेक्टिविटी की समस्याएं पेश आईं.

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहा. करीब 12 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं के इसमें हिस्सा लेने लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. मतदान का समय समाप्त हो गया, लेकिन मतदान केंद्र परिसर के अंदर मौजूद मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई. मतदान प्रतिशत की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

मतदान संपन्न होने पर एक घंटे की पाबंदी की अनिवार्य समयसीमा के बाद मतगणना शुरू होने के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों से नतीजे आने शुरू हो गए. लेकिन किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण नतीजा आने में अभी कुछ घंटे लग सकते हैं. नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.

अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं. नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी. रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नजरें जमाए तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (74) ने विश्वास जताया है कि उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी.

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि उसने दिन भर में प्राप्त चुनाव संबंधी 76 शिकायतों का समाधान कर दिया. ईसीपी के प्रवक्ता हारून शिनवारी के अनुसार, अधिकांश शिकायतें सामान्य प्रकृति की थीं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की घटनाएं शामिल थीं, जिन्हें मौके पर ही सुलझा दिया गया. मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद बिगड़ते सुरक्षा हालात के मद्देनजर देश भर में मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.

चुनावों में विपक्ष ने धांधली के आरोप भी लगाए तो वहीं डेरा इस्माइल खान में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के टैंक इलाके में बंदूकधारियों द्वारा सैनिकों पर की गई गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. खैबर-पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में अज्ञात लोगों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर रॉकेट से हमला किया.

मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के बावजूद, पूरे पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों ने 855 निर्वाचन क्षेत्रों में संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान किया. मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चुनाव के दिन मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा करने के अधिकारों पर एक कुठाराघात बताया.

इसने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के अधिकारियों से इंटरनेट सेवाओं पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को तत्काल हटाने का आह्वान किया है.' देश के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में विलंब होने और चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला होने की भी खबर है. हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए देशभर में करीब 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं, वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई जा रही है. खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का बल्ला से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है.

खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने अदियाला जेल से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के सफल संचालन पर राष्ट्र को बधाई दी.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'मैं पाकिस्तान के चुनाव आयोग, अंतरिम प्रांतीय सरकारों, सशस्त्र बलों, नागरिक सशस्त्र बलों, पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, चुनाव कर्मचारियों, मीडिया तथा उन सभी संस्थानों और व्यक्तियों के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन में योगदान दिया.' काकड़ ने कहा कि उच्च मतदान सार्वजनिक प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है.

इससे पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने कहा कि चुनाव शांति पूर्ण माहौल में कराए जाएंगे. पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की सीटों के लिए कुल 5,121 उम्मीदवार दौड़ में हैं. इनमें 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं.

ये भी पढ़ें- हिंसा और गंभीर चुनौतियों के बीच पाकिस्तान में आम चुनाव आज

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में आम चुनाव : 5121 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में थमा चुनाव प्रचार, कल होगा मतदान

Last Updated : Feb 8, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.