ETV Bharat / international

पाक चुनाव नतीजों में देरी होने पर चिंताएं बढ़ीं, पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने केपी में 3  सीटें जीतीं - पाक चुनाव नतीजों की घोषणा देरी

Pakistan General election results 2024 : जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. वे पंजाब प्रांत में भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, जो शरीफ का गढ़ माना जाता है. मतगणना के शुरुआती रुझानों से यह जानकारी सामने आई है.

Pakistan General election results 2024
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 8:09 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग मतगणना शुरू होने के 10 घंटे बाद भी परिणामों की घोषणा नहीं कर पाया है. इससे चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देश में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान संपन्न कराया. हालांकि, मतगणना शुरू होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजों की घोषणा की. ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए.

उन्होंने कहा, क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से समर्थन प्राप्त निर्दलीय समीउल्लाह खान ने 18,000 से अधिक वोट हासिल करके खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा की पीके -76 सीट जीत चुके हैं. साथ ही उन्होंने पीके-6 सीट की जानकारी देते हुए भी कहा कि पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार फजल हकीम खान ने 25,330 वोट हासिल कर जीत हासित की है. पाकिस्तान चुनाव आयोग के शुरुआती नतीजों के मुताबिक पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार अली शाह ने स्वात की पीके-4 सीट जीत ली है. उन्हें 30,022 वोट मिले.

बता दें कि मतदान गुरुवार शाम 5 बजे बंद हो गया और मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे तक ईसीपी की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं थी कि कौन सी पार्टी आगे चल रही है. राजनीतिक दलों ने देरी के बारे में शिकायत भी की. साथ ही उन्होंने चुनाव प्राधिकरण पर सवाल उठाया. इसके बाद ईसीपी ने सभी प्रांतीय चुनाव आयुक्तों और रिटर्निंग अधिकारियों को आधे घंटे के भीतर परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी.

आधी रात के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, चुनावी निगरानी संस्था ने यह भी कहा कि ईसीपी के संबंध में मीडिया चैनलों पर चलाए जा रहे बयान सच नहीं हैं. देरी के बारे में पूछे जाने पर जफर इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिटर्निंग अधिकारी अभी भी परिणाम संकलित कर रहे हैं. उन्होंने पीटीआई के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि ईसीपी पार्टी की 'जीत को नियंत्रित करने' के लिए परिणामों में हेरफेर कर रही है. इकबाल ने कहा कि यह मामला नहीं है. शुक्रवार सुबह तक नतीजे सामने आ जाएंगे.

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ लाहौर के एनए-130 सीट पर पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार डॉ यास्मीन राशिद से पीछे चल रहे हैं. इसी तरह, पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी लाहौर के एनए-127 सीट पर पीछे चल रहे हैं. हालांकि, शरीफ के छोटे भाई शहबाज लाहौर के एनए-123 क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी एनए-151 (मुल्तान) में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. पीटीआई ने दावा किया है कि खान समर्थित उम्मीदवार के विजयी होने के चलते देश भर में चुनाव परिणामों में देरी की जा रही है.

बता दें कि पाकिस्तान में गुरुवार को हुए मतदान में 12 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद वहां मतदान स्थगित कर दिया गया था. अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं. नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी. मतगणना के शुरुआती रूझानों के आधार पर स्थानीय टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार शरीफ की पार्टी और इमरान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच पंजाब प्रांत में कड़ा मुकाबला हो रहा है. (पीटीआई)

ये भी पढ़ें

इस्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग मतगणना शुरू होने के 10 घंटे बाद भी परिणामों की घोषणा नहीं कर पाया है. इससे चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देश में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान संपन्न कराया. हालांकि, मतगणना शुरू होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजों की घोषणा की. ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए.

उन्होंने कहा, क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से समर्थन प्राप्त निर्दलीय समीउल्लाह खान ने 18,000 से अधिक वोट हासिल करके खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा की पीके -76 सीट जीत चुके हैं. साथ ही उन्होंने पीके-6 सीट की जानकारी देते हुए भी कहा कि पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार फजल हकीम खान ने 25,330 वोट हासिल कर जीत हासित की है. पाकिस्तान चुनाव आयोग के शुरुआती नतीजों के मुताबिक पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार अली शाह ने स्वात की पीके-4 सीट जीत ली है. उन्हें 30,022 वोट मिले.

बता दें कि मतदान गुरुवार शाम 5 बजे बंद हो गया और मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे तक ईसीपी की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं थी कि कौन सी पार्टी आगे चल रही है. राजनीतिक दलों ने देरी के बारे में शिकायत भी की. साथ ही उन्होंने चुनाव प्राधिकरण पर सवाल उठाया. इसके बाद ईसीपी ने सभी प्रांतीय चुनाव आयुक्तों और रिटर्निंग अधिकारियों को आधे घंटे के भीतर परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी.

आधी रात के बाद जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, चुनावी निगरानी संस्था ने यह भी कहा कि ईसीपी के संबंध में मीडिया चैनलों पर चलाए जा रहे बयान सच नहीं हैं. देरी के बारे में पूछे जाने पर जफर इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिटर्निंग अधिकारी अभी भी परिणाम संकलित कर रहे हैं. उन्होंने पीटीआई के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि ईसीपी पार्टी की 'जीत को नियंत्रित करने' के लिए परिणामों में हेरफेर कर रही है. इकबाल ने कहा कि यह मामला नहीं है. शुक्रवार सुबह तक नतीजे सामने आ जाएंगे.

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ लाहौर के एनए-130 सीट पर पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार डॉ यास्मीन राशिद से पीछे चल रहे हैं. इसी तरह, पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी लाहौर के एनए-127 सीट पर पीछे चल रहे हैं. हालांकि, शरीफ के छोटे भाई शहबाज लाहौर के एनए-123 क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी एनए-151 (मुल्तान) में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. पीटीआई ने दावा किया है कि खान समर्थित उम्मीदवार के विजयी होने के चलते देश भर में चुनाव परिणामों में देरी की जा रही है.

बता दें कि पाकिस्तान में गुरुवार को हुए मतदान में 12 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद वहां मतदान स्थगित कर दिया गया था. अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं. नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी. मतगणना के शुरुआती रूझानों के आधार पर स्थानीय टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार शरीफ की पार्टी और इमरान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच पंजाब प्रांत में कड़ा मुकाबला हो रहा है. (पीटीआई)

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.