ETV Bharat / international

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने स्पेस स्टेशन पहुंचा स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन - sunita williams rescue mission

Sunita Williams Rescue Mission, अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के वापस धरती पर आने का रास्ता साफ हो गया है. इनको वापस लाने स्पेश स्टेशन पहुंचे स्पेसएक्स का नासा ने वीडियो जारी किया है.

SpaceX's Crew Dragon arrived at the space station to bring back Sunita Williams
सुनीता विलियम्स को वापस लाने स्पेस स्टेशन पहुंचा स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2024, 5:20 PM IST

वॉशिंगटन : अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि महीनों इंतजार करने के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए नासा के अंतरिक्ष यात्रा निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव आईएसएस तक पहुंचने में सफल रहे. वहीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के क्रू का वेलकम किया.

इसको लेकर नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दोनों यात्रियों ने माइक के माध्यम संबोधित करते हुए हेग और गोरबुनोव का स्वागत किया. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन में ही फंसे हुए हैं. इसको लेकर स्पेसएक्स ने शनिवारको रेस्क्यू मिशन शुरू किया था. इसी मिशन के तहत फंसे अंतरिक्ष यात्रियों का घर वापसी हो सकेगी.

इसी को लेकर नासा ने अपने एक बयान में कहा है कि हेग और गोरबुनोव ने प्रेशराइज्ड मेटिंग एडॉप्टर और स्पेस स्टेशन के बीच में हैच को 7.04 मिनट पर ईडीटी पर खोलने के बाद आईएसएस में प्रवेश किया. इतना ही नहीं नासा के अंतरिक्ष यात्री माइकल बैरेट, मैथ्यू डोमिनिक, जीनेट एप्स, बुच विल्मोर, डॉन पेटिट के अलावा सुनीता विलियम्स के साथ-साथ रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर,एलेक्सी ओविचिन और अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन समेत स्पेश स्टेशन के एक्सपेडिशन 72 क्रू ने हेग गोरबुनोव का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए धरती से उड़ा अंतरिक्ष यान, दो सीटें हैं खाली

वॉशिंगटन : अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि महीनों इंतजार करने के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए नासा के अंतरिक्ष यात्रा निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव आईएसएस तक पहुंचने में सफल रहे. वहीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के क्रू का वेलकम किया.

इसको लेकर नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दोनों यात्रियों ने माइक के माध्यम संबोधित करते हुए हेग और गोरबुनोव का स्वागत किया. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन में ही फंसे हुए हैं. इसको लेकर स्पेसएक्स ने शनिवारको रेस्क्यू मिशन शुरू किया था. इसी मिशन के तहत फंसे अंतरिक्ष यात्रियों का घर वापसी हो सकेगी.

इसी को लेकर नासा ने अपने एक बयान में कहा है कि हेग और गोरबुनोव ने प्रेशराइज्ड मेटिंग एडॉप्टर और स्पेस स्टेशन के बीच में हैच को 7.04 मिनट पर ईडीटी पर खोलने के बाद आईएसएस में प्रवेश किया. इतना ही नहीं नासा के अंतरिक्ष यात्री माइकल बैरेट, मैथ्यू डोमिनिक, जीनेट एप्स, बुच विल्मोर, डॉन पेटिट के अलावा सुनीता विलियम्स के साथ-साथ रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर,एलेक्सी ओविचिन और अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन समेत स्पेश स्टेशन के एक्सपेडिशन 72 क्रू ने हेग गोरबुनोव का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए धरती से उड़ा अंतरिक्ष यान, दो सीटें हैं खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.