वॉशिंगटन : अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि महीनों इंतजार करने के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए नासा के अंतरिक्ष यात्रा निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव आईएसएस तक पहुंचने में सफल रहे. वहीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के क्रू का वेलकम किया.
इसको लेकर नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दोनों यात्रियों ने माइक के माध्यम संबोधित करते हुए हेग और गोरबुनोव का स्वागत किया. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन में ही फंसे हुए हैं. इसको लेकर स्पेसएक्स ने शनिवारको रेस्क्यू मिशन शुरू किया था. इसी मिशन के तहत फंसे अंतरिक्ष यात्रियों का घर वापसी हो सकेगी.
Welcome, #Crew9! After floating through the Dragon’s hatch, our new arrivals join the crew aboard the @Space_Station. They’ll spend five months conducting @ISS_Research and maintenance on the orbiting lab. pic.twitter.com/DJX7f9vxlg
— NASA (@NASA) September 29, 2024
इसी को लेकर नासा ने अपने एक बयान में कहा है कि हेग और गोरबुनोव ने प्रेशराइज्ड मेटिंग एडॉप्टर और स्पेस स्टेशन के बीच में हैच को 7.04 मिनट पर ईडीटी पर खोलने के बाद आईएसएस में प्रवेश किया. इतना ही नहीं नासा के अंतरिक्ष यात्री माइकल बैरेट, मैथ्यू डोमिनिक, जीनेट एप्स, बुच विल्मोर, डॉन पेटिट के अलावा सुनीता विलियम्स के साथ-साथ रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर,एलेक्सी ओविचिन और अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन समेत स्पेश स्टेशन के एक्सपेडिशन 72 क्रू ने हेग गोरबुनोव का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए धरती से उड़ा अंतरिक्ष यान, दो सीटें हैं खाली