न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स कंट्री के एक सबवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना की घटना सामने आई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. एबीसी न्यूज ने पुलिस के हवाले से सोमवार शाम इस घटना की जानकारी दी. हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4:30 (स्थानीय समय) बजे अधिकारियों ने माउंट ईडन एवेन्यू स्टेशन पर गोलीबारी की 911 कॉलों का जवाब दिया. इस दौरान पाया कि छह लोगों को गोली मार दी गई. न्यूयॉर्क शहर के पुलिस विभाग (NYPD) के ट्रांजिट प्रमुख माइकल एम. केम्पर ने सोमवार रात एक मीडिया ब्रीफिंग में संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
केम्पर ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद चार पुरुषों और दो महिलाओं को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया और 34 वर्षीय व्यक्ति की सेंट बरनबास अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार अन्य पीड़ितों की चोटें जानलेवा नहीं थीं. केम्पर ने कहा कि गोलीबारी आकस्मिक नहीं थी और यह 4 नंबर ट्रेन के अंदर शुरू हुई जब दो समूहों में विवाद हो गया.
केम्पर के अनुसार जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और गोलीबारी शुरू कर दी. एबीसी न्यूज ने बताया कि जिन लोगों पर गोली चलाई गई उनमें से कुछ उस शुरुआती विवाद का हिस्सा थे, जबकि अन्य नहीं थे. ब्रीफिंग में पीड़ितों के बारे में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है.