तेल अवीव: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा. आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने नसरल्लाह की मौत का दावा किया है. 64 वर्षीय नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया था. उसने एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता के रूप में सेवा करते हुए हिजबुल्लाह को लेबनान में प्रमुख स्थान दिलाया.
IDF प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और एक कमांडर अली कारची समेत कई लोगों को मार गिराया है. डेनियल ने आगे कहा कि खुफिया एजेंसियों से खबर मिलने के बाद हमने कार्रवाई की. हमारी सेना ने हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर निशाना साधा और अटैक कर दिया. उन्होंने कहा कि बेरूत के दाहियेह इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में वह स्थित था. डेनियल ने आगे कहा कि नसरल्लाह इजरायली जनता के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में वह शामिल था. जिसका आज खात्मा हो गया.
We searched up “dismantled” on the internet, this is the picture that came up: pic.twitter.com/C5p3jmhwIZ
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
इससे पहले इजराइली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया. इस बीच इजराइली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि इसके वायु सेना के हमले में मारा गया अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था. इसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल है. यह हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट बल के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है.
Hassan Nasrallah will no longer be able to terrorize the world.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया
इजराइल द्वारा हत्या किए जाने के डर के कारण नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया है. हसन नसरल्लाह के ईरान से काफी करीबी संबंध हैं. हिज़बुल्लाह को राजनीतिक और सैन्य ताकत बनाने में नसरल्लाह ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. वहीं इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.
BREAKING: The Israeli military says Hezbollah leader Hassan Nasrallah was killed in Beirut strike. https://t.co/CsD9dEMoEU
— The Associated Press (@AP) September 28, 2024
लेबनान पर हमले जारी रखेगा आईडीएफ
कुछ समय पहले उत्तर पूर्वी लेबनान में आईडीएफ के हमले जारी थे. लेबनान के इस हिस्से को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. आईडीएफ ने बयान में बताया कि इजराइल को निशाना बनाने के लिए जिन हथियार भंडार, सैन्य इमारतों और लॉन्चर्स का प्रयोग किया गया था, आईडीएफ ने उन ठिकानों पर धावा बोला है. साथ ही आईडीएफ ने कहा कि वो लेबनान पर हमले जारी रखेगा. इसके पहले आईडीएफ ने बताया था कि लेबनान से इजराइल की तरफ पांच रॉकेट दागे गए थे.
हजारों की तादाद में लोग बेरूत के दक्षिणी इलाके से पलायन कर रहे हैं. लोग वहां सड़कों पर, पार्क में या गाड़ियों में सोने को मजबूर हैं. ऐसे कई बच्चे भी हैं जो अपने परिवार से बिछड़ गए हैं. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से उन मरीजों के लिए तैयारी करने को कहा है जो रात के दौरान विस्थापित हो गए हैं. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बमबारी में कुल छह लोग मारे गए और 91 घायल हो गए, जिसमें छह अपार्टमेंट इमारतें जमींदोज हो गईं.
The Israeli military said it was mobilizing additional reserve soldiers as tensions escalate with Lebanon. https://t.co/sHeswNKs2d
— The Associated Press (@AP) September 28, 2024
इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए
वहीं इजराइली सेना लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है. सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की 3 बटालियन को एक्टिवेट कर रही है. इससे पहले सप्ताह के शुरू में 2 बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण को देखते हुए उत्तरी इजराइल भेजा गया था.
The Israeli @IDF confirms that Hassan Nasrallah, the leader of the Hezbollah terrorist organization and one of its founders, was eliminated yesterday, together with Ali Karki, the Commander of Hezbollah’s Southern Front, and additional Hezbollah commanders.
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) September 28, 2024
Nasrallah will no… pic.twitter.com/1ovmoTh183
ये भी पढ़ें- इजराइल का बेरूत में हमले तेज, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ढेर