ETV Bharat / international

IDF का दावा- हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत, लिखा- अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा - Hasan Nasarallah Eliminated

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Hasan Nasarallah Eliminated: आईडीएफ ने हिजबुल्लाह चीफ की मौत का दावा किया है. यह हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट बल के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है.

HASAN NASARALLAH ELIMINATED
हिजबुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह की मौत (AP)

तेल अवीव: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा. आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने नसरल्लाह की मौत का दावा किया है. 64 वर्षीय नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया था. उसने एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता के रूप में सेवा करते हुए हिजबुल्लाह को लेबनान में प्रमुख स्थान दिलाया.

IDF प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और एक कमांडर अली कारची समेत कई लोगों को मार गिराया है. डेनियल ने आगे कहा कि खुफिया एजेंसियों से खबर मिलने के बाद हमने कार्रवाई की. हमारी सेना ने हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर निशाना साधा और अटैक कर दिया. उन्होंने कहा कि बेरूत के दाहियेह इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में वह स्थित था. डेनियल ने आगे कहा कि नसरल्लाह इजरायली जनता के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में वह शामिल था. जिसका आज खात्मा हो गया.

इससे पहले इजराइली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया. इस बीच इजराइली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि इसके वायु सेना के हमले में मारा गया अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था. इसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल है. यह हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट बल के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है.

नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया
इजराइल द्वारा हत्या किए जाने के डर के कारण नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया है. हसन नसरल्लाह के ईरान से काफी करीबी संबंध हैं. हिज़बुल्लाह को राजनीतिक और सैन्य ताकत बनाने में नसरल्लाह ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. वहीं इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.

लेबनान पर हमले जारी रखेगा आईडीएफ
कुछ समय पहले उत्तर पूर्वी लेबनान में आईडीएफ के हमले जारी थे. लेबनान के इस हिस्से को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. आईडीएफ ने बयान में बताया कि इजराइल को निशाना बनाने के लिए जिन हथियार भंडार, सैन्य इमारतों और लॉन्चर्स का प्रयोग किया गया था, आईडीएफ ने उन ठिकानों पर धावा बोला है. साथ ही आईडीएफ ने कहा कि वो लेबनान पर हमले जारी रखेगा. इसके पहले आईडीएफ ने बताया था कि लेबनान से इजराइल की तरफ पांच रॉकेट दागे गए थे.

हजारों की तादाद में लोग बेरूत के दक्षिणी इलाके से पलायन कर रहे हैं. लोग वहां सड़कों पर, पार्क में या गाड़ियों में सोने को मजबूर हैं. ऐसे कई बच्चे भी हैं जो अपने परिवार से बिछड़ गए हैं. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से उन मरीजों के लिए तैयारी करने को कहा है जो रात के दौरान विस्थापित हो गए हैं. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बमबारी में कुल छह लोग मारे गए और 91 घायल हो गए, जिसमें छह अपार्टमेंट इमारतें जमींदोज हो गईं.

इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए
वहीं इजराइली सेना लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है. सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की 3 बटालियन को एक्टिवेट कर रही है. इससे पहले सप्ताह के शुरू में 2 बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण को देखते हुए उत्तरी इजराइल भेजा गया था.

हसन नसरल्लाह कौन ?शेख हसन नसरल्लाह ने तीन दशक से अधिक समय तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया. इससे यह मध्य पूर्व में सबसे शक्तिशाली आतंकवादी समूह के रूप में तैयार हुआ. 1960 में एक शिया परिवार में उनका जन्म हुआ. वहीं धार्मिक अध्ययन नसरल्लाह ने किया और हिजबुल्लाह के संस्थापकों में उभरा. वे इससे पहले नसरल्लाह शिया राजनीतिक और अर्धसैनिक संगठन अमल आंदोलन से जुड़े. 1985 में, हिजबुल्लाह ने औपचारिक रूप से एक खुला पत्र जारी कर अपने गठन की घोषणा की. इस हिजबुल्लाह ने अमेरिका और सोवियत संघ को इस्लाम के प्रमुख दुश्मन बताया था.

ये भी पढ़ें- इजराइल का बेरूत में हमले तेज, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ढेर

तेल अवीव: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा. आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने नसरल्लाह की मौत का दावा किया है. 64 वर्षीय नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया था. उसने एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता के रूप में सेवा करते हुए हिजबुल्लाह को लेबनान में प्रमुख स्थान दिलाया.

IDF प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह और एक कमांडर अली कारची समेत कई लोगों को मार गिराया है. डेनियल ने आगे कहा कि खुफिया एजेंसियों से खबर मिलने के बाद हमने कार्रवाई की. हमारी सेना ने हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर निशाना साधा और अटैक कर दिया. उन्होंने कहा कि बेरूत के दाहियेह इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में वह स्थित था. डेनियल ने आगे कहा कि नसरल्लाह इजरायली जनता के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में वह शामिल था. जिसका आज खात्मा हो गया.

इससे पहले इजराइली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया. इस बीच इजराइली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि इसके वायु सेना के हमले में मारा गया अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था. इसमें इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल है. यह हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट बल के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है.

नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया
इजराइल द्वारा हत्या किए जाने के डर के कारण नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया है. हसन नसरल्लाह के ईरान से काफी करीबी संबंध हैं. हिज़बुल्लाह को राजनीतिक और सैन्य ताकत बनाने में नसरल्लाह ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. वहीं इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.

लेबनान पर हमले जारी रखेगा आईडीएफ
कुछ समय पहले उत्तर पूर्वी लेबनान में आईडीएफ के हमले जारी थे. लेबनान के इस हिस्से को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. आईडीएफ ने बयान में बताया कि इजराइल को निशाना बनाने के लिए जिन हथियार भंडार, सैन्य इमारतों और लॉन्चर्स का प्रयोग किया गया था, आईडीएफ ने उन ठिकानों पर धावा बोला है. साथ ही आईडीएफ ने कहा कि वो लेबनान पर हमले जारी रखेगा. इसके पहले आईडीएफ ने बताया था कि लेबनान से इजराइल की तरफ पांच रॉकेट दागे गए थे.

हजारों की तादाद में लोग बेरूत के दक्षिणी इलाके से पलायन कर रहे हैं. लोग वहां सड़कों पर, पार्क में या गाड़ियों में सोने को मजबूर हैं. ऐसे कई बच्चे भी हैं जो अपने परिवार से बिछड़ गए हैं. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से उन मरीजों के लिए तैयारी करने को कहा है जो रात के दौरान विस्थापित हो गए हैं. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बमबारी में कुल छह लोग मारे गए और 91 घायल हो गए, जिसमें छह अपार्टमेंट इमारतें जमींदोज हो गईं.

इजराइली सेना ने अतिरिक्त रिजर्व सैनिक तैनात किए
वहीं इजराइली सेना लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है. सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की 3 बटालियन को एक्टिवेट कर रही है. इससे पहले सप्ताह के शुरू में 2 बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण को देखते हुए उत्तरी इजराइल भेजा गया था.

हसन नसरल्लाह कौन ?शेख हसन नसरल्लाह ने तीन दशक से अधिक समय तक हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया. इससे यह मध्य पूर्व में सबसे शक्तिशाली आतंकवादी समूह के रूप में तैयार हुआ. 1960 में एक शिया परिवार में उनका जन्म हुआ. वहीं धार्मिक अध्ययन नसरल्लाह ने किया और हिजबुल्लाह के संस्थापकों में उभरा. वे इससे पहले नसरल्लाह शिया राजनीतिक और अर्धसैनिक संगठन अमल आंदोलन से जुड़े. 1985 में, हिजबुल्लाह ने औपचारिक रूप से एक खुला पत्र जारी कर अपने गठन की घोषणा की. इस हिजबुल्लाह ने अमेरिका और सोवियत संघ को इस्लाम के प्रमुख दुश्मन बताया था.

ये भी पढ़ें- इजराइल का बेरूत में हमले तेज, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ढेर

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.