ETV Bharat / international

अफगान तालिबान कमांडर ने टीटीपी कैडर से कहा- 'पाकिस्तान में घुसपैठ करो, बदला लो' - Afghan Taliban commander

Afghan Taliban commander tells TTP cadre, अफगान तालिबान कमांडर याह्या ने टीटीपी कैडर से कहा है कि वह पाकिस्तान में घुसपैठ कर बदला ले. बताया जाता है कि कमांडर याह्या ने उक्त बातें आतंकवादियों की सभा में कहीं.

Afghan Taliban (Symbolic IANS)
अफगान तालिबान (प्रतीकात्मक आईएएनएस)
author img

By IANS

Published : Mar 25, 2024, 5:04 PM IST

इस्लामाबाद : अफगान तालिबान कमांडर याह्या ने पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ एक भड़काऊ भाषण दिया है, जिसमें उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) कैडर से 'पाकिस्तान में घुसपैठ करने और बदला लेने' का आह्वान किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक लीक वीडियो में याह्या प्रतिबंधित टीटीपी के एक धड़े हाफिज गुल बहादुर आतंकवादी समूह के आतंकवादियों से भरी एक सभा को संबोधित करता दिख रहा है.

याह्या का दावा है कि 'सभी मुजाहिदीन अमीर अल-मुमिनीन के आदेशों का पालन करने के लिए तैयार हैं' और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, याह्या निर्देश देता है कि आतंकवादियों को 'पाकिस्तान में कैसे घुसपैठ करनी चाहिए और किसी भी घायल व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए.'

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि यह वीडियो अफगानिस्तान के डांगर अल्गाद इलाके का है. इसमें आतंकवादियों को कमांडर के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है, जो पाक-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाने की बात कर रहा है. याह्या आतंकियों को निर्देश देते हुए पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार रहने पर जोर देता दिख रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में आतंकवादियों को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए सहमत होते भी देखा गया. वीडियो में याह्या को एक आत्मघाती हमलावर सहित हथियारबंद लोगों को पश्तो में संबोधित करते हुए सुना जा सकता है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आसन्न हमले के विवरण पर चर्चा करते हुए, वह आतंकवादियों को सूचित करता है कि 'छह रॉकेट लांचर और छह सहायक होंगे, साथ ही दो लेजर ऑपरेटर और उनके सहायक, साथ ही एक स्नाइपर भी होंगे.'

ये भी पढ़ें - जानें किसकी वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ी 'दुश्मनी'

इस्लामाबाद : अफगान तालिबान कमांडर याह्या ने पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ एक भड़काऊ भाषण दिया है, जिसमें उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) कैडर से 'पाकिस्तान में घुसपैठ करने और बदला लेने' का आह्वान किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक लीक वीडियो में याह्या प्रतिबंधित टीटीपी के एक धड़े हाफिज गुल बहादुर आतंकवादी समूह के आतंकवादियों से भरी एक सभा को संबोधित करता दिख रहा है.

याह्या का दावा है कि 'सभी मुजाहिदीन अमीर अल-मुमिनीन के आदेशों का पालन करने के लिए तैयार हैं' और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, याह्या निर्देश देता है कि आतंकवादियों को 'पाकिस्तान में कैसे घुसपैठ करनी चाहिए और किसी भी घायल व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए.'

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि यह वीडियो अफगानिस्तान के डांगर अल्गाद इलाके का है. इसमें आतंकवादियों को कमांडर के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है, जो पाक-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाने की बात कर रहा है. याह्या आतंकियों को निर्देश देते हुए पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार रहने पर जोर देता दिख रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में आतंकवादियों को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए सहमत होते भी देखा गया. वीडियो में याह्या को एक आत्मघाती हमलावर सहित हथियारबंद लोगों को पश्तो में संबोधित करते हुए सुना जा सकता है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आसन्न हमले के विवरण पर चर्चा करते हुए, वह आतंकवादियों को सूचित करता है कि 'छह रॉकेट लांचर और छह सहायक होंगे, साथ ही दो लेजर ऑपरेटर और उनके सहायक, साथ ही एक स्नाइपर भी होंगे.'

ये भी पढ़ें - जानें किसकी वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ी 'दुश्मनी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.