इस्लामाबाद : कंगाली के दौर से जूझ रहे पाकिस्तान में इस समय सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे वहां के लोगों में आक्रोश है. यहां पर आटे-दाल के दाम भी काफी अधिक होने से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. इसके साथ ही तेल, शक्कर, दूध और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. वहीं गैस सिलेंडर भी इससे अछूता नहीं है. हालत यह है कि पाकिस्तान में 12 किलो का गैस सिलेंडर 3530 पाकिस्तानी रुपए में मिल रहा है.
द प्राइस इनडेक्स डॉट पीके की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2024 में पाकिस्तान में एक किलो एलपीजी गैस की कीमत 300 रुपए है. वहीं 12 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 3530 पाकिस्तानी रुपए है.
इतना ही नहीं यदि पाकिस्तान में कमर्शियल गैस सिलेंडर के बारे में बात करें तो वहां एक कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 13400 पाकिस्तानी रुपए है. हालांकि पाकिस्तान के इस कमर्शियल गैस सिलेंडर में 45.5 किलो एलपीजी गैस रहती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की माली हालत इतनी अधिक खराब है कि वहां के कुछ इलाकों में लोगों के पास तो लोहे वाला गैस सिलेंडर भी नहीं है. इन क्षेत्रों में लोग पतली सी प्लास्टिक की झिल्ली में एक किलो या दो किलो गैस भरवाकर घर ले जाते हैं. जो बेहद खतरनाक है.
ये भी पढ़ें- Pakistan: इस्लामाबाद में PTI की रैली में गोलीबारी, इमरान खान के समर्थकों और पुलिस में झड़प