ETV Bharat / international

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, नहीं हो पा रहा संपर्क, पीएम मोदी ने जताई चिंता - Irans president Helicopter landing - IRANS PRESIDENT HELICOPTER LANDING

Iran President Helicopter Hard Landing: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग कराई गई है. घटना पड़ोसी देश अजरबैजान की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई. पीएम मोदी ने घटना को लेकर चिंता जताई है. पढ़िए पूरी खबर...

Helicopter carrying Iranian President Raisi made emergency landing
ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया (IANS)
author img

By AP (Associated Press)

Published : May 19, 2024, 7:46 PM IST

दुबई/नई दिल्ली : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार को हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. यह जानकारी ईरानी राज्य मीडिया ने रविवार को दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति रईसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि रेस्क्यू के लिए कई ड्रोन घटनास्थल पर भेजे गए हैं. हेलीकॉप्टर अभी भी लापता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर उड़ान के संबंध में रिपोर्टों से बेहद चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और राष्ट्रपति और उनके दल की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.

रॉयटर्स ने ईरान के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी का हवाला देते हुए बताया कि राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टरों में से एक ने खराब लैंडिंग की है, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टरों में से एक को कठिन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. विभिन्न बचाव दल क्षेत्र में जा रहे हैं, लेकिन खराब मौसम और कोहरे के कारण उन्हें हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में समय लग सकता है.

बताया जाता है कि रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. इस बारे में स्टेट टीवी ने कहा कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई. ईरान के स्टेट मीडिया आईआरएनए के मुताबिक, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी यात्रा कर रहे थे. इस बीच, ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि रायसी ने दुर्घटना की खबरों को अफवाह करार दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति और उनका काफिला जमीन के रास्ते खोदाफारिन से तबरीज की यात्रा कर रहे थे.

रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे

राष्ट्रपति रईसी के साथ तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो हेलीकॉप्टर पर मंत्री के अलावा अफसर थे. रईसी रविवार सुबह अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अज़रबैजान में थे. यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है.

इराक सरकार ने की हेलीकॉप्टर ढूंढने की पेशकश
वहीं दूसरी तरफ हादसे को देखते हुए इराक की सरकार ने भी रईसी के हेलीकॉप्टर को ढूंढने के लिए मदद प्रस्ताव किया है. ईरान के उप-राष्ट्रपति तबरीज भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं सरकार के प्रवक्ता अली बरादोरी जहरोमी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.

कौन हैं इब्राहिम रईसी
रईसी (63) एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था. उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं.

क्या होती है हार्ड लैंडिंग
किसी भी हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करने की वजह अलग-अलग हो सकती है. इसमें इंजन में खराबी आने, नेविगेशन सिस्टम फेल हो जाने के अलावा विजिविलिटी नहीं होने और मौसम प्रतिकूल होने की वजह से हार्ड लैंडिंग की जाती है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर का जहां तक सवाल है, उनके हेलीकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की वजह मौसम का खराब होना माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें - ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने स्वीकारा, इजराइल पर हमले ने बहुत कम नुकसान किया

दुबई/नई दिल्ली : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार को हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. यह जानकारी ईरानी राज्य मीडिया ने रविवार को दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति रईसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि रेस्क्यू के लिए कई ड्रोन घटनास्थल पर भेजे गए हैं. हेलीकॉप्टर अभी भी लापता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर उड़ान के संबंध में रिपोर्टों से बेहद चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और राष्ट्रपति और उनके दल की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.

रॉयटर्स ने ईरान के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी का हवाला देते हुए बताया कि राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टरों में से एक ने खराब लैंडिंग की है, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टरों में से एक को कठिन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. विभिन्न बचाव दल क्षेत्र में जा रहे हैं, लेकिन खराब मौसम और कोहरे के कारण उन्हें हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में समय लग सकता है.

बताया जाता है कि रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. इस बारे में स्टेट टीवी ने कहा कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई. ईरान के स्टेट मीडिया आईआरएनए के मुताबिक, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी यात्रा कर रहे थे. इस बीच, ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि रायसी ने दुर्घटना की खबरों को अफवाह करार दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति और उनका काफिला जमीन के रास्ते खोदाफारिन से तबरीज की यात्रा कर रहे थे.

रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे

राष्ट्रपति रईसी के साथ तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो हेलीकॉप्टर पर मंत्री के अलावा अफसर थे. रईसी रविवार सुबह अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अज़रबैजान में थे. यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है.

इराक सरकार ने की हेलीकॉप्टर ढूंढने की पेशकश
वहीं दूसरी तरफ हादसे को देखते हुए इराक की सरकार ने भी रईसी के हेलीकॉप्टर को ढूंढने के लिए मदद प्रस्ताव किया है. ईरान के उप-राष्ट्रपति तबरीज भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं सरकार के प्रवक्ता अली बरादोरी जहरोमी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.

कौन हैं इब्राहिम रईसी
रईसी (63) एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था. उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं.

क्या होती है हार्ड लैंडिंग
किसी भी हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करने की वजह अलग-अलग हो सकती है. इसमें इंजन में खराबी आने, नेविगेशन सिस्टम फेल हो जाने के अलावा विजिविलिटी नहीं होने और मौसम प्रतिकूल होने की वजह से हार्ड लैंडिंग की जाती है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर का जहां तक सवाल है, उनके हेलीकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की वजह मौसम का खराब होना माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें - ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने स्वीकारा, इजराइल पर हमले ने बहुत कम नुकसान किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.