ETV Bharat / international

डेनमार्क की प्रधानमंत्री घर से कुछ ही दूर हुए एक व्यक्ति के हमले से स्तब्ध - Danish PM Mette Frederiksen attacked - DANISH PM METTE FREDERIKSEN ATTACKED

Danish Pm Attacked In Copenhagen : BBC ने प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर कोपेनहेगन में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. Danish PM Mette Frederiksen इस घटना से स्तब्ध हैं. पढ़ें पूरी खबर... Copenhagen , Denmark Prime Minister Mette Frederiksen

Denmark's Prime Minister Mette Frederiksen
डेनमार्क प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमला (AP Photo)
author img

By IANS

Published : Jun 8, 2024, 10:35 AM IST

स्टॉकहोम : डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार शाम कोपेनहेगन में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. फ्रेडरिक्सन के घर से कुछ ही दूर हुए इस हमले से प्रधानमंत्री "स्तब्ध" रह गईं. कोपेनहेगन पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस पर और जानकारी देने से इनकार कर दिया. बीबीसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से कहा, "शुक्रवार शाम को कोपेनहेगन के कुल्टोरवेट में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर एक व्यक्ति ने हमला किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रधानमंत्री इस घटना से स्तब्ध हैं."

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक आदमी विपरीत दिशा से आया और प्रधानमंत्री के कंधे पर जोर से धक्का मारा, जिससे वह गिर गई, लेकिन वो जमीन पर नहीं गिरी. घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसकी पहचान और हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह हमला डेनमार्क में यूरोपीय संघ के चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले हुआ है. फ्रेडरिक्सन (46) चार साल पहले सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स की नेता के रूप में पदभार संभालने के बाद 2019 में प्रधानमंत्री बनीं. इस तरह वह डेनिश इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गईं.

Danish Pm Attacked In Copenhagen
डेनमार्क प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमला (IANS)

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हमले को "घृणित कृत्य" बताया है. यूरोपीय परिषद के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने एक्स पर कहा, "मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं." स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम ने भी हमले की निंदा की है. पिछले ही महीने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मारी गई थी, हालांकि वो बच गए. इसके अलावा, जर्मनी में चुनाव प्रचार के दौरान पिछले महीने सोशल डेमोक्रेट नेता एमईपी मैथियास की पिटाई की गई थी. Copenhagen , Denmark Prime Minister Mette Frederiksen ,

ये भी पढ़ें:

IDF का दावा, गाजा पट्टी में ले जाए गए कुछ और इजरायली बंधकों की मौत - Gaza Strip News

स्टॉकहोम : डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार शाम कोपेनहेगन में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. फ्रेडरिक्सन के घर से कुछ ही दूर हुए इस हमले से प्रधानमंत्री "स्तब्ध" रह गईं. कोपेनहेगन पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस पर और जानकारी देने से इनकार कर दिया. बीबीसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से कहा, "शुक्रवार शाम को कोपेनहेगन के कुल्टोरवेट में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर एक व्यक्ति ने हमला किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रधानमंत्री इस घटना से स्तब्ध हैं."

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक आदमी विपरीत दिशा से आया और प्रधानमंत्री के कंधे पर जोर से धक्का मारा, जिससे वह गिर गई, लेकिन वो जमीन पर नहीं गिरी. घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसकी पहचान और हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह हमला डेनमार्क में यूरोपीय संघ के चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले हुआ है. फ्रेडरिक्सन (46) चार साल पहले सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स की नेता के रूप में पदभार संभालने के बाद 2019 में प्रधानमंत्री बनीं. इस तरह वह डेनिश इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गईं.

Danish Pm Attacked In Copenhagen
डेनमार्क प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमला (IANS)

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हमले को "घृणित कृत्य" बताया है. यूरोपीय परिषद के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने एक्स पर कहा, "मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं." स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम ने भी हमले की निंदा की है. पिछले ही महीने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मारी गई थी, हालांकि वो बच गए. इसके अलावा, जर्मनी में चुनाव प्रचार के दौरान पिछले महीने सोशल डेमोक्रेट नेता एमईपी मैथियास की पिटाई की गई थी. Copenhagen , Denmark Prime Minister Mette Frederiksen ,

ये भी पढ़ें:

IDF का दावा, गाजा पट्टी में ले जाए गए कुछ और इजरायली बंधकों की मौत - Gaza Strip News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.