साओ पाउलो : दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में 29 अप्रैल को आए तूफान और उसके बाद हुई बारिश व बाढ़ की चपेट में आकर 169 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी. एजेंसी ने रविवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि 24 घंटों में तीन और शव बरामद किए गए. राज्य में अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा के कारण 56 लोग लापता हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस आपदा के कारण 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा है कि इस आपदा के कारण नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा.
उधर, देश के मौसम विभाग ने पोर्टो एलेग्रे और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आगामी सप्ताह में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. रियो ग्रांडे डो सुल ब्राजील में एक महत्वपूर्ण कृषि केंद्र और चावल का उत्पादक है और यह अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा पर है. बताया जाता है कि बारिश की वजह से 469 नगर पालिकाओं में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 16 हजार लोगों ने स्कूलों, जिम और अन्य अस्थायी स्थलों में शरण ली है.
ये भी पढ़ें - ब्राजील में रिकॉर्ड बारिश और कीचड़ बहने से हालात हुए खराब