ETV Bharat / international

बांग्लादेश में चक्रवात रेमल ने ली सात की जान, आठ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया - cyclone Remal

author img

By IANS

Published : May 27, 2024, 3:07 PM IST

cyclone Remal : चक्रवात रेमल के कारण बांग्लादेश में आठ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. तूफान के कारण सात लोगों की जान चली गई है. पढ़ें पूरी खबर.

cyclone Remal
तटीय इलाके में सचेत करती टीम (IANS)

ढाका : बांग्लादेश में चक्रवात रेमल की तबाही के कारण सात लोगों की मौत हो गई. देश के दक्षिण और दक्षिणपूर्वी पांच तटीय जिलों से मौतों की सूचना मिली है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार रात बताया कि भीषण चक्रवात के कारण दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है.

बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) में चक्रवात चेतावनी केंद्र के उप निदेशक मोहम्मद शमीम अहसन ने शिन्हुआ को बताया कि रविवार रात 8 बजे तट पर आए तूफान के बाद दक्षिणी बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल के तटों पर तेज हवाएं चलीं और तूफान आया.

चक्रवात ने लगभग एक दर्जन तटीय जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचाया. 10 सबसे संवेदनशील जिलों से आठ लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है.

कॉक्स बाज़ार, चट्टोग्राम, पटुआखाली और अन्य तटीय जिलों में बाढ़ का व्यापक असर है. बांग्लादेश में तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए और तार टूटकर गिर पड़े. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. चक्रवात के कारण डेढ़ करोड़ लोग बिजली से वंचित रहे. बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री मोहम्मद मोहिबुर रहमान ने कहा कि प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं. वहीं बीएमडी ने कहा कि रेमल पहले ही कमजोर हो चुका है.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश के तट से टकराया चक्रवात रेमल, एक युवक की मौत, कई घायल, 8 लाख लोगों को तटीय इलाकों से निकाला गया

ढाका : बांग्लादेश में चक्रवात रेमल की तबाही के कारण सात लोगों की मौत हो गई. देश के दक्षिण और दक्षिणपूर्वी पांच तटीय जिलों से मौतों की सूचना मिली है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार रात बताया कि भीषण चक्रवात के कारण दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है.

बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) में चक्रवात चेतावनी केंद्र के उप निदेशक मोहम्मद शमीम अहसन ने शिन्हुआ को बताया कि रविवार रात 8 बजे तट पर आए तूफान के बाद दक्षिणी बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल के तटों पर तेज हवाएं चलीं और तूफान आया.

चक्रवात ने लगभग एक दर्जन तटीय जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचाया. 10 सबसे संवेदनशील जिलों से आठ लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है.

कॉक्स बाज़ार, चट्टोग्राम, पटुआखाली और अन्य तटीय जिलों में बाढ़ का व्यापक असर है. बांग्लादेश में तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए और तार टूटकर गिर पड़े. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. चक्रवात के कारण डेढ़ करोड़ लोग बिजली से वंचित रहे. बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री मोहम्मद मोहिबुर रहमान ने कहा कि प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं. वहीं बीएमडी ने कहा कि रेमल पहले ही कमजोर हो चुका है.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश के तट से टकराया चक्रवात रेमल, एक युवक की मौत, कई घायल, 8 लाख लोगों को तटीय इलाकों से निकाला गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.