ETV Bharat / international

टाइफून व भारी बारिश की संभावना के बीच चीन में नदी पर बना बांध टूटा - River dike breach

River dike breach : शहर के बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने बताया कि बांध टूटने की घटना रविवार रात करीब 8 बजे के आसपास घटित हुई. हुनान में भारी बारिश की संभावना है.

Over 3800 evacuated after dike breach in China
चीन में नदी पर बना बांध टूटा (IANS)
author img

By IANS

Published : Jul 29, 2024, 12:27 PM IST

बीजिंग : चीन के हुनान प्रांत में रविवार को नदी पर बना बांध अचानक टूट गया. जिसके बाद करीब 3800 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जानकारी के अनुसार, ये बांध मध्य चीन के हुनान प्रांत में मौजूद है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शहर के बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के हवाले से बताया कि बांध टूटने की घटना रविवार रात करीब 8 बजे के आसपास घटित हुई. पता चला है कि बांध में दरार आ गई थी.

वहीं, बांध टूटने की खबर मिलते ही जियांगतान शहर के यिसुहे कस्बे में रहने वाले कुल 3,832 निवासियों को निकाला गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुख्यालय ने कहा, “सशस्त्र पुलिस, मिलिशिया और बचावकर्मियों सहित 1,205 लोगों को बचाव और राहत कार्य में लगाया गया है. जिसमें 1,000 से अधिक स्थानीय अधिकारियों और पार्टी सदस्यों की मदद ली जा रही है.” अधिकारियों ने बताया कि जिनटैंग और शिन्हू के दो गांवों से निकाले गए निवासियों के रहने के लिए चार स्थानीय स्कूलों में आश्रय स्थल बनाए गए हैं. हालांकि, अधिकतर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ रहने के लिए चले गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को जियांग्टन काउंटी के हुआशी शहर में जुआनशुई नदी के एक हिस्से में एक और दरार आई. यह नदी यांग्त्सी की एक प्रमुख सहायक नदी ज़ियांगजियांग नदी में बहती है. इस बीच चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हुनान में भारी बारिश की संभावना है और प्रांत के कुछ हिस्सों में टाइफून गेमी के प्रभाव के कारण शनिवार शाम से सोमवार तक अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें :

क्या चीन-पाकिस्तान की मिलीभगत से SCO कमजोर हुआ! भारत ने उठाए सवाल - SCO

बीजिंग : चीन के हुनान प्रांत में रविवार को नदी पर बना बांध अचानक टूट गया. जिसके बाद करीब 3800 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जानकारी के अनुसार, ये बांध मध्य चीन के हुनान प्रांत में मौजूद है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शहर के बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के हवाले से बताया कि बांध टूटने की घटना रविवार रात करीब 8 बजे के आसपास घटित हुई. पता चला है कि बांध में दरार आ गई थी.

वहीं, बांध टूटने की खबर मिलते ही जियांगतान शहर के यिसुहे कस्बे में रहने वाले कुल 3,832 निवासियों को निकाला गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुख्यालय ने कहा, “सशस्त्र पुलिस, मिलिशिया और बचावकर्मियों सहित 1,205 लोगों को बचाव और राहत कार्य में लगाया गया है. जिसमें 1,000 से अधिक स्थानीय अधिकारियों और पार्टी सदस्यों की मदद ली जा रही है.” अधिकारियों ने बताया कि जिनटैंग और शिन्हू के दो गांवों से निकाले गए निवासियों के रहने के लिए चार स्थानीय स्कूलों में आश्रय स्थल बनाए गए हैं. हालांकि, अधिकतर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ रहने के लिए चले गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को जियांग्टन काउंटी के हुआशी शहर में जुआनशुई नदी के एक हिस्से में एक और दरार आई. यह नदी यांग्त्सी की एक प्रमुख सहायक नदी ज़ियांगजियांग नदी में बहती है. इस बीच चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हुनान में भारी बारिश की संभावना है और प्रांत के कुछ हिस्सों में टाइफून गेमी के प्रभाव के कारण शनिवार शाम से सोमवार तक अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें :

क्या चीन-पाकिस्तान की मिलीभगत से SCO कमजोर हुआ! भारत ने उठाए सवाल - SCO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.