ह्यूस्टन: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में ले जाने वाला अंतरिक्षयान (स्टारलाइनर कैप्सूल) आज धरती पर वापस लौट रहा है. हालांकि, यह अंतरिक्षयान खाली लौट रहा है. ये अंतरिक्षयान जून महीने में दोनों अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन में ले गया था जहां इसमें बाद में तकनीकी खराबी आ गई और दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेश में फंस गए.
Join us for an orbital sunrise 🌍
— NASA (@NASA) September 5, 2024
Astronaut @dominickmatthew captured this time-lapse from the @Space_Station as the orbiting laboratory passed over Europe. pic.twitter.com/gEsallJm09
स्टारलाइनर कैप्सूल आज सुबह धरती पर लैंड करेगा. लैडिंग न्यू मैक्सिको में कराई जाएगी. बोईंग कंपनी का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट स्पेस स्टेशन से देर रात अलग किया गया. स्टारलाइनर कैप्सूल के धरती पर लौटने के बाद इसकी जांच की जाएगी. वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिर हीलियम गैस कैसे लीक हुई जिसके कारण से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में फंस गए.
Astronauts Suni Williams and Butch Wilmore are set to return to Earth next February as part of NASA's @SpaceX #Crew9 mission. Get the details: https://t.co/vHT5rrOs3M pic.twitter.com/XAEKzYoy3h
— NASA (@NASA) September 7, 2024
हीलियम रिसाव के कारण आई तकनीकी खराबी
स्टारलाइनर कैप्सूल को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर जून में उड़ाने भरने के एक सप्ताह बाद पृथ्वी पर वापस ले जाना चाहिए था लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आ गई. बताया जाता है कि स्टारलाइनर में हीलियम गैस का रिसाव हो गया. हालांकि काफी हद तक इन खामियों को दूर कर लिया गया लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे वापस लाना उचित नहीं समझा गया. दोनों अंतरिक्ष यात्री 8 दिनों के लिए पांच जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे.
The uncrewed #Starliner spacecraft is backing away from the @Space_Station after undocking from the Harmony module's forward port at 6:04pm ET (2204 UTC). pic.twitter.com/uAE38ApiJw
— NASA (@NASA) September 6, 2024
स्टारलाइनर कैप्सूल को खाली क्यों भेजा गया ?
स्टारलाइनर कैप्सूल आज धरती पर लैंड करेगा. इसे खाली क्यों लैंड कराया जा रहा ऐसा लोगों के मन में विचार आता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नासा के वैज्ञानिक पहले की दो दुर्घटनाओं से सहमे हुए हैं. वे नहीं चाहते हैं ऐसी अब कोई दुर्घटना हो. कोलंबिया स्पेस शटल दुर्घटना एक फरवरी 2003 में जबकि चैलंजर दुर्घटना जनवरी 1986 में हुई थी. इन दोनों दुर्घटनाओं में कई अंतरिक्षयात्रियों की मौत हो गई थी जिसमें भारतवंशी कप्लना चावला भी शामिल थीं.