ETV Bharat / health

सांप के काटने पर चूसकर जहर निकालने की न करें कोशिश, वरना हो जाएगी गड़बड़, ऐसे बचाएं मरीज की जान - What To Do If Snake Bites - WHAT TO DO IF SNAKE BITES

Snake Bites: हर साल लाखों मौतें सांप के काटने से होती हैं. हालांकि, कुछ सावधानी बरत कर आप लोगों की जान बचा सकते हैं.इस समय बरसात की सीजन चल रहा है इसलिए जरूरी है कि आप जान लें कि सांप काटने पर उपचार कैसे करें.

सांप काटने पर क्या करें?
सांप काटने पर क्या करें? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 11, 2024, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: सांप सबसे जहरीला जीव माना जाता है. शहरीकरण के चलते सांपों का ठिकाना बदल गया है अब वे जंगल ही नहीं, बल्कि शहरों में भी दिखाई देने लगे हैं. सांप का खौफ इतना है कि उसका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इतना ही नहीं अगर किसी के सामन सांप सामने आ जाएं तो उसके होश उड़ जाते हैं.

सांप का काटना घातक हो सकता है. जानकारी के मुताबिक हर साल लाखों मौतें सांप के काटने से होती हैं. कुछ सांप ज्यादा जहरीले होते हैं तो कुछ कम जहरीले होते हैं. कम जहरीले सांप के काटने से भी स्थिति गंभीर हो सकती है. बता दें कि बारिश के सीजन में सांप के काटने की घटनाएं ज्यादा संख्या में सामने आती हैं.

चूंकि इस समय बरसात की सीजन चल रहा है इसलिए जरूरी है कि आप जान लें कि सांप काटने पर उपचार कैसे करें और कैसे यह पहचाने कि जिस सांप ने काटा है, वे जहरीला है या नहीं. ये जानकारी लोगों की जान बचाने में काम आ सकती है.

सांप काटने पर क्या करें?
झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र मेडिकल कॉलेज के न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन और फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के नेशनल चीफ एडवाइजर डॉ. विकास कुमार ने इसको लेकर एक पोस्ट की है. डॉ. विकास कुमार के मुताबिक अगर किसी शख्स को सांप काट ले तो सबसे पहले मरीज को फर्स्ट ऐड दें. सांप काटने की जगह को साबुन और पानी से धोएं. साथ ही उस पर साफ/स्टाइल कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सांप काटने की जगह को ऊपर से बांध सकते हैं, लेकिन उसे बेहद हल्के से बांधें. ज्यादा जोर से बांधने पर पैर/हाथ की ब्लड सप्लाई रुक जाता है और पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है.

1. तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें

2. व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं.

3. अगर घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें.

4. व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें.

5. जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें.

6. घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें.

7. प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें.

8. अगर सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें.

9. सांप के काटने के समय का ध्यान रखें.

सांप काटने पर क्या न करें?

1.जब तक डॉक्टर न कहे पीड़ित व्यक्ति को कोई दवा न दें.

2.अगर सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है

घाव को न काटें

3. जहर को चूस कर बाहर निकाले का प्रयास न करें.

4.घाव पर बर्फ का प्रयोग न करें.

5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त ड्रिंक न दें

6.पीड़ित को चलने न दें. उन्हें वाहन से ले कर जाएं.

7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें. अगर संभव हो तो सांप की तस्वीर ले लें.

8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें.

सांप के काटने के लक्षण?
सांप के काटने पर पीड़ित शख्स को उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा उसे पलकों का गिरना, घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना स्किन के रंग में बदलाव, दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना जैसी समस्या भी हो सकती है. सांप काटने पर लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना और BP लो भी हो सकता है.

कैसे पहचाने कि सांप विषैला है या नहीं ?
भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं. इनमें कोबरा ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर के नाम शामिल हैं. जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल (त्रिकोण) होता है, जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता है. आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत सारे निशान गैर जहरीले सांप के.

यह भी पढ़ें- हाई प्रोटीन डाइट से किडनी को नुकसान? दूर कर लें कंफ्यूजन, एक्स्पर्ट से जानें सच्चाई

नई दिल्ली: सांप सबसे जहरीला जीव माना जाता है. शहरीकरण के चलते सांपों का ठिकाना बदल गया है अब वे जंगल ही नहीं, बल्कि शहरों में भी दिखाई देने लगे हैं. सांप का खौफ इतना है कि उसका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इतना ही नहीं अगर किसी के सामन सांप सामने आ जाएं तो उसके होश उड़ जाते हैं.

सांप का काटना घातक हो सकता है. जानकारी के मुताबिक हर साल लाखों मौतें सांप के काटने से होती हैं. कुछ सांप ज्यादा जहरीले होते हैं तो कुछ कम जहरीले होते हैं. कम जहरीले सांप के काटने से भी स्थिति गंभीर हो सकती है. बता दें कि बारिश के सीजन में सांप के काटने की घटनाएं ज्यादा संख्या में सामने आती हैं.

चूंकि इस समय बरसात की सीजन चल रहा है इसलिए जरूरी है कि आप जान लें कि सांप काटने पर उपचार कैसे करें और कैसे यह पहचाने कि जिस सांप ने काटा है, वे जहरीला है या नहीं. ये जानकारी लोगों की जान बचाने में काम आ सकती है.

सांप काटने पर क्या करें?
झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र मेडिकल कॉलेज के न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन और फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के नेशनल चीफ एडवाइजर डॉ. विकास कुमार ने इसको लेकर एक पोस्ट की है. डॉ. विकास कुमार के मुताबिक अगर किसी शख्स को सांप काट ले तो सबसे पहले मरीज को फर्स्ट ऐड दें. सांप काटने की जगह को साबुन और पानी से धोएं. साथ ही उस पर साफ/स्टाइल कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सांप काटने की जगह को ऊपर से बांध सकते हैं, लेकिन उसे बेहद हल्के से बांधें. ज्यादा जोर से बांधने पर पैर/हाथ की ब्लड सप्लाई रुक जाता है और पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है.

1. तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें

2. व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं.

3. अगर घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें.

4. व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें.

5. जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें.

6. घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें.

7. प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें.

8. अगर सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें.

9. सांप के काटने के समय का ध्यान रखें.

सांप काटने पर क्या न करें?

1.जब तक डॉक्टर न कहे पीड़ित व्यक्ति को कोई दवा न दें.

2.अगर सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है

घाव को न काटें

3. जहर को चूस कर बाहर निकाले का प्रयास न करें.

4.घाव पर बर्फ का प्रयोग न करें.

5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त ड्रिंक न दें

6.पीड़ित को चलने न दें. उन्हें वाहन से ले कर जाएं.

7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें. अगर संभव हो तो सांप की तस्वीर ले लें.

8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें.

सांप के काटने के लक्षण?
सांप के काटने पर पीड़ित शख्स को उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा उसे पलकों का गिरना, घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना स्किन के रंग में बदलाव, दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना जैसी समस्या भी हो सकती है. सांप काटने पर लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना और BP लो भी हो सकता है.

कैसे पहचाने कि सांप विषैला है या नहीं ?
भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं. इनमें कोबरा ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर के नाम शामिल हैं. जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल (त्रिकोण) होता है, जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता है. आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत सारे निशान गैर जहरीले सांप के.

यह भी पढ़ें- हाई प्रोटीन डाइट से किडनी को नुकसान? दूर कर लें कंफ्यूजन, एक्स्पर्ट से जानें सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.