ETV Bharat / health

इन कारणों से बच्चों में बढ़ रहे हैं किडनी के रोग

Kidney Disease : विश्व किडनी दिवस के मौके पर डॉक्टरों का कहना है कि नमक-चीनी से भरपूर डाइट के साथ अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बच्चों में गुर्दे की बीमारी बढ़ रही है. पढ़ें पूरी खबर... World Kidney Day .

Unhealthy diet high in salt and sugar causes kidney diseases in children
किडनी - ईटीवी भारत
author img

By IANS

Published : Mar 14, 2024, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : विश्व में हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर गुरुवार को डॉक्टरों ने बढ़ती किडनी (गुर्दे) की बीमारी को लेकर बात की. डॉक्टरों का कहना है कि नमक और चीनी से भरपूर डाइट के साथ अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बच्चों में किडनी की बीमारी बढ़ रही है. विश्व किडनी दिवस मनाने का उद्देश्य किडनी के विभिन्न खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है. अनहेल्दी फास्ट फूड का सेवन, व्यायाम की कमी किडनी की बीमारियों के बढ़ने में प्रमुख फैक्टर रहे हैं. ये फैक्टर हाई ब्लडप्रेशर और मधुमेह जैसी अन्य बीमारियों को भी जन्म देते हैं, जो किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.

दिल्ली स्थित सीके बिरला हॉस्पिटल में नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक्स की निदेशक पूनम सिदाना ने आईएएनएस को बताया, ''बचपन में किडनी की बीमारी में बढ़ोतरी पर आकड़े हैं. यह बढ़ोतरी लाइफस्टाइल फैक्टरों से जुड़ी है.'' उन्होंने आगे कहा कि नमक और चीनी से भरपूर डाइट के साथ अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बच्चों में किडनी की बीमारी बढ़ रही है. ये आदतें खराब स्वास्थ्य में योगदान करती हैं, जिसमें मधुमेह और मोटापे में वृद्धि भी शामिल है, जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. धूम्रपान और शराब के सेवन से भी किडनी की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.''

Unhealthy diet high in salt and sugar causes kidney diseases in children
विश्व किडनी दिवस

बेंगलुरु के नारायणा हेल्थ सिटी की बाल रोग विशेषज्ञ अखिला वसंत हसन ने आईएएनएस को बताया, ''बच्चों में Kidney stone के मामले विश्व स्तर पर बढ़े हैं." उन्होंने अफसोस जताया कि 'नमक और प्रोटीन की बढ़ती खपत तथा बढ़ता मोटापा बच्चों में 75 से 85 प्रतिशत kidney stone के लिए जिम्मेदार है. कुपोषण और पानी की कमी भी Kidney stone में वृद्धि में योगदान दे सकती है. डॉक्टरों ने Kidney और अच्छी हेल्थ के लिए रोजाना व्यायाम, हेल्दी डाइट, फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाने और ज्यादा नमक खाने से बचने और चीनी से बने खाद्य पदार्थों का कम सेवन करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें

विश्व किडनी दिवस : जानलेवा हो सकते हैं किडनी रोग, समय से जांच व इलाज बेहद जरूरी

नई दिल्ली : विश्व में हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर गुरुवार को डॉक्टरों ने बढ़ती किडनी (गुर्दे) की बीमारी को लेकर बात की. डॉक्टरों का कहना है कि नमक और चीनी से भरपूर डाइट के साथ अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बच्चों में किडनी की बीमारी बढ़ रही है. विश्व किडनी दिवस मनाने का उद्देश्य किडनी के विभिन्न खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है. अनहेल्दी फास्ट फूड का सेवन, व्यायाम की कमी किडनी की बीमारियों के बढ़ने में प्रमुख फैक्टर रहे हैं. ये फैक्टर हाई ब्लडप्रेशर और मधुमेह जैसी अन्य बीमारियों को भी जन्म देते हैं, जो किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.

दिल्ली स्थित सीके बिरला हॉस्पिटल में नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक्स की निदेशक पूनम सिदाना ने आईएएनएस को बताया, ''बचपन में किडनी की बीमारी में बढ़ोतरी पर आकड़े हैं. यह बढ़ोतरी लाइफस्टाइल फैक्टरों से जुड़ी है.'' उन्होंने आगे कहा कि नमक और चीनी से भरपूर डाइट के साथ अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बच्चों में किडनी की बीमारी बढ़ रही है. ये आदतें खराब स्वास्थ्य में योगदान करती हैं, जिसमें मधुमेह और मोटापे में वृद्धि भी शामिल है, जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. धूम्रपान और शराब के सेवन से भी किडनी की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.''

Unhealthy diet high in salt and sugar causes kidney diseases in children
विश्व किडनी दिवस

बेंगलुरु के नारायणा हेल्थ सिटी की बाल रोग विशेषज्ञ अखिला वसंत हसन ने आईएएनएस को बताया, ''बच्चों में Kidney stone के मामले विश्व स्तर पर बढ़े हैं." उन्होंने अफसोस जताया कि 'नमक और प्रोटीन की बढ़ती खपत तथा बढ़ता मोटापा बच्चों में 75 से 85 प्रतिशत kidney stone के लिए जिम्मेदार है. कुपोषण और पानी की कमी भी Kidney stone में वृद्धि में योगदान दे सकती है. डॉक्टरों ने Kidney और अच्छी हेल्थ के लिए रोजाना व्यायाम, हेल्दी डाइट, फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाने और ज्यादा नमक खाने से बचने और चीनी से बने खाद्य पदार्थों का कम सेवन करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें

विश्व किडनी दिवस : जानलेवा हो सकते हैं किडनी रोग, समय से जांच व इलाज बेहद जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.