ETV Bharat / health

गले मे होने वाला दर्द-खराश का कारण एलर्जी नहीं, पेट की ये समस्या हो सकती है, खुद से इलाज पड़ सकता है भारी

Sore Throat : आप को आश्चर्य होगा कि गले मे दर्द, आवाज में बदलाव, खराश का कारण एलर्जी नहीं, पेट की समस्या हो सकती है.

author img

By ETV Bharat Health Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

HYPERACIDITY CAUSES SORE THROAT AND HOW TO PROTECT YOUR THROAT BY AVOIDING FAST FOOD
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

Sore Throat : मानव शरीर मे आंख, नाक, कान सहित बहुत से अंग होते है जिनका हम बहुत ज्यादा ख्याल भी रखते है लेकिन गला शरीर का एक ऐसा अंग है जब खराब होता है तो आप इसे सर्दी जुखाम से जोड़ कर देखते है कई बार आपको सर्दी जुकाम के कारण गले मे दर्द की भी अनुभूति होती है ऐसे में आप खुद से दवा लेकर गले को राहत देने की सोचते हो लेकिन आप को जानकर आश्चर्य होगा कि गले मे होने वाला दर्द, खराश आपके पेट मे होने वाली हाइपर एसिडिटी का लक्षण हो सकता है जिसके कारण आपको इन समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.

ETV Bharat ने वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर दिगपाल दत्त से खास बात की ओर उनसे गले मे होने वाली समस्याओं के बारे में जाना. डॉक्टर दत्त ने ने बताया कि गले की एलर्जी के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. अस्पताल में प्रतिदिन 20 से अधिक मरीज गले में दर्द, चुभन, आवाज में बदलाव और छालों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. ENT Surgeon Dr Digpal Dutt ने बताया कि इस बढ़ती समस्या का कारण गलत खानपान है. जिससे लोगों को गले की समस्याएं हो रही हैं. कुछ गंभीर मामलों में मरीजों को गले की एलर्जी के साथ-साथ छाले भी हो रहे हैं, जो उनकी स्थिति को और अधिक पीड़ादायक बना रहे हैं. इसका मुख्य कारण पेट मे हो रही Hyper Acidity है.

HYPERACIDITY CAUSES SORE THROAT AND HOW TO PROTECT YOUR THROAT BY AVOIDING FAST FOOD
डॉ. दिगपाल दत्त, ईएनटी सर्जन (ETV Bharat)

हाइपर एसिडिटी और गैस का मुख्य कारण : डॉ. दिगपाल दत्त बताते हैं कि मरीज इसे एलर्जी समझकर मेडिकल स्टोर से कई प्रकार की दर्द निवारक दवाइयां और एंटीबायोटिक ले रहे हैं और विभिन्न प्रकार की जांच भी करवा रहे हैं, लेकिन बीमारी का सही कारण पता नहीं चल पा रहा है. इसका मुख्य कारण गलत खानपान व जीवनशैली है , जिसके चलते मरीजों को Hyper Acidity और गैस जैसी समस्याएं हो रही हैं. वर्तमान समय में लोगों का खानपान सही नहीं है और उनकी जीवनशैली में भी काफी बदलाव आ गए हैं. वे कई प्रकार के खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है.

ऐसे रखे अपने गले का ध्यान : Dr Digpal Dutt ने बताया कि गले में एलर्जी होने पर दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवाइयां बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि ये दवाइयां पेट में जाकर छाले पैदा कर सकती हैं. यदि गले में दर्द हो या आवाज में परिवर्तन आए, तो मरीज को परेशान नहीं होना चाहिए. अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए , और फास्ट फूड से परहेज करना चाहिए. चाय और कॉफी जैसे पेय पदार्थों का अत्यधिक सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये Hyper Acidity और गैस की समस्या बढ़ा सकते हैं, जो गले की एलर्जी का कारण बनते हैं.


डिस्कलेमर:- यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर/एक्सपर्ट की सलाह लें.

ये भी पढ़ें:-

क्या पैरासिटामोल दवा वायरल इंफेक्शन होने पर ले सकते हैं, 5 दिन बाद भी इंफेक्शन ठीक न हो तो इस जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है

Sore Throat : मानव शरीर मे आंख, नाक, कान सहित बहुत से अंग होते है जिनका हम बहुत ज्यादा ख्याल भी रखते है लेकिन गला शरीर का एक ऐसा अंग है जब खराब होता है तो आप इसे सर्दी जुखाम से जोड़ कर देखते है कई बार आपको सर्दी जुकाम के कारण गले मे दर्द की भी अनुभूति होती है ऐसे में आप खुद से दवा लेकर गले को राहत देने की सोचते हो लेकिन आप को जानकर आश्चर्य होगा कि गले मे होने वाला दर्द, खराश आपके पेट मे होने वाली हाइपर एसिडिटी का लक्षण हो सकता है जिसके कारण आपको इन समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.

ETV Bharat ने वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर दिगपाल दत्त से खास बात की ओर उनसे गले मे होने वाली समस्याओं के बारे में जाना. डॉक्टर दत्त ने ने बताया कि गले की एलर्जी के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. अस्पताल में प्रतिदिन 20 से अधिक मरीज गले में दर्द, चुभन, आवाज में बदलाव और छालों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. ENT Surgeon Dr Digpal Dutt ने बताया कि इस बढ़ती समस्या का कारण गलत खानपान है. जिससे लोगों को गले की समस्याएं हो रही हैं. कुछ गंभीर मामलों में मरीजों को गले की एलर्जी के साथ-साथ छाले भी हो रहे हैं, जो उनकी स्थिति को और अधिक पीड़ादायक बना रहे हैं. इसका मुख्य कारण पेट मे हो रही Hyper Acidity है.

HYPERACIDITY CAUSES SORE THROAT AND HOW TO PROTECT YOUR THROAT BY AVOIDING FAST FOOD
डॉ. दिगपाल दत्त, ईएनटी सर्जन (ETV Bharat)

हाइपर एसिडिटी और गैस का मुख्य कारण : डॉ. दिगपाल दत्त बताते हैं कि मरीज इसे एलर्जी समझकर मेडिकल स्टोर से कई प्रकार की दर्द निवारक दवाइयां और एंटीबायोटिक ले रहे हैं और विभिन्न प्रकार की जांच भी करवा रहे हैं, लेकिन बीमारी का सही कारण पता नहीं चल पा रहा है. इसका मुख्य कारण गलत खानपान व जीवनशैली है , जिसके चलते मरीजों को Hyper Acidity और गैस जैसी समस्याएं हो रही हैं. वर्तमान समय में लोगों का खानपान सही नहीं है और उनकी जीवनशैली में भी काफी बदलाव आ गए हैं. वे कई प्रकार के खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है.

ऐसे रखे अपने गले का ध्यान : Dr Digpal Dutt ने बताया कि गले में एलर्जी होने पर दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवाइयां बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि ये दवाइयां पेट में जाकर छाले पैदा कर सकती हैं. यदि गले में दर्द हो या आवाज में परिवर्तन आए, तो मरीज को परेशान नहीं होना चाहिए. अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए , और फास्ट फूड से परहेज करना चाहिए. चाय और कॉफी जैसे पेय पदार्थों का अत्यधिक सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये Hyper Acidity और गैस की समस्या बढ़ा सकते हैं, जो गले की एलर्जी का कारण बनते हैं.


डिस्कलेमर:- यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर/एक्सपर्ट की सलाह लें.

ये भी पढ़ें:-

क्या पैरासिटामोल दवा वायरल इंफेक्शन होने पर ले सकते हैं, 5 दिन बाद भी इंफेक्शन ठीक न हो तो इस जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.