ETV Bharat / health

मानसून में मक्खियां लगी हैं भिनभनाने, सिरके, दूध और काली मिर्च का करें उपाय, नहीं आएंगी नजर - Remove House Flies In Rainy Season

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 10:40 AM IST

Remove House Flies In Rainy Season: मानसून आते ही सबसे बड़ी समस्या सीलन और गंदगी की होती है. इसके अलावा सफाई में जरा सा ध्यान ना दो तो घर में मक्खियां भिनभनाने लगती हैं. कोई भी मक्खियों को अपने आस-पास देखना नहीं चाहता, लेकिन बारिश के मौसम में ये बहुत ज्यादा परेशान करती हैं. इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, मक्खियों को भगाने के कुछ प्राकृतिक उपचार सदियों से काम आते रहे हैं. तो चलिए उन उपायों के बारें में आज जानते हैं...

Remove House Flies In Rainy Season
बरसात में मक्खियों से भर गया है घर, तुलसी के पत्तों और कपूर पाउडर से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा (Getty Images)

हैदराबाद: घर के अंदर मक्खियों की समस्या हर मौसम में देखने को मिलती है. लेकिन बरसात के दिनों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जब भी बारिश का मौसम आता है, तो बहुत सारी मक्खियां एक साथ घरों में भिनभनाते लगती हैं. ये मक्खियां किचन और हॉल समेत सब जगह देखी जा सकती हैं. इनकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि ये खाने पर बैठ जाएं तो खाने का मन नहीं करता.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस भोजन को खाने से हैजा और दस्त जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. मक्खियां कई तरह की बीमारियां भी फैला सकती हैं. इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है, खासकर तब जब घर खुला हुआ हो. हालांकि, कुछ लोग मक्खियों को भगाने के लिए बाजार में उपलब्ध केमिकल वाले स्प्रे का उपयोग करते हैं. लेकिन, इन केमिकल्स का उपयोग स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि घर पर मौजूद प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या हैं वो टिप्स..

नमक का पानी
एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें दो बड़े चम्मच नमक डालें. इस घोल का छिड़काव वहां करें जहां घरेलू मक्खियां मौजूद हों. विशेषज्ञों का कहना है कि फर्श साफ करते समय अंत में नमक के पानी से फर्श पोंछेंगे तो भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

कपूर पाउडर
लगभग हर घर में कपूर की गोलियां होती हैं. 4 से 8 कपूर की गोलियों को बारीक पीस लें. फिर इस पाउडर को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे वहां स्प्रे करें जहां मक्खियां मंडराती रहती हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको एक भी मक्खी नहीं दिखेगी. 2013 में जर्नल ऑफ एंटोमोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि कपूर सूखी मक्खियों को दूर भगाने में प्रभावी है. शोध में यह पाया गया कि जिस क्षेत्र में कपूर पाउडर का छिड़काव किया गया था, वहां मक्खियों की संख्या काफी कम हो गई थी. इस शोध में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में प्राणीशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार ने भाग लिया था.

तुलसी के पत्तों का पेस्ट
कुछ तुलसी के पत्ते लें और उनका बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. घर में उन जगहों पर दिन में दो बार स्प्रे करें जहां मक्खियां सबसे आती हो. यदि आप ऐसा करेंगे तो उस जगह मक्खियां बिल्कुल भी नहीं दिखेंगी.

दालचीनी पाउडर
मक्खियों को भगाने के लिए दालचीनी भी बहुत उपयोगी है. सबसे पहले दालचीनी की कुछ छड़ें लें और उन्हें मिक्सर में पीस लें. इस पाउडर को घर में उन जगहों पर थोड़ा सा छिड़कें जहां मक्खियां सबसे ज्यादा होती हैं. दालचीनी की गंध मक्खियों को बिल्कुल भी आकर्षित नहीं करती है.

दूध और काली मिर्च
एक गिलास दूध में एक बड़ा चम्मच काली मिर्च और 2 चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस गिलास को वहां रखें जहां बहुत अधिक मक्खियां हों. बस.. गिलास में मक्खियां गिरकर मर जाती हैं.

सिरके के साथ
एक कटोरे में सेब का सिरका लें और उसमें नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. फिर इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और वहां स्प्रे करें जहां मक्खियों के फैलने की संभावना सबसे ज्यादा हो. यदि आप इसे दिन में दो बार स्प्रे करते हैं, तो आप मक्खियों को घर में प्रवेश करने से रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: घर के अंदर मक्खियों की समस्या हर मौसम में देखने को मिलती है. लेकिन बरसात के दिनों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जब भी बारिश का मौसम आता है, तो बहुत सारी मक्खियां एक साथ घरों में भिनभनाते लगती हैं. ये मक्खियां किचन और हॉल समेत सब जगह देखी जा सकती हैं. इनकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि ये खाने पर बैठ जाएं तो खाने का मन नहीं करता.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस भोजन को खाने से हैजा और दस्त जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. मक्खियां कई तरह की बीमारियां भी फैला सकती हैं. इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है, खासकर तब जब घर खुला हुआ हो. हालांकि, कुछ लोग मक्खियों को भगाने के लिए बाजार में उपलब्ध केमिकल वाले स्प्रे का उपयोग करते हैं. लेकिन, इन केमिकल्स का उपयोग स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि घर पर मौजूद प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या हैं वो टिप्स..

नमक का पानी
एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें दो बड़े चम्मच नमक डालें. इस घोल का छिड़काव वहां करें जहां घरेलू मक्खियां मौजूद हों. विशेषज्ञों का कहना है कि फर्श साफ करते समय अंत में नमक के पानी से फर्श पोंछेंगे तो भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

कपूर पाउडर
लगभग हर घर में कपूर की गोलियां होती हैं. 4 से 8 कपूर की गोलियों को बारीक पीस लें. फिर इस पाउडर को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे वहां स्प्रे करें जहां मक्खियां मंडराती रहती हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको एक भी मक्खी नहीं दिखेगी. 2013 में जर्नल ऑफ एंटोमोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि कपूर सूखी मक्खियों को दूर भगाने में प्रभावी है. शोध में यह पाया गया कि जिस क्षेत्र में कपूर पाउडर का छिड़काव किया गया था, वहां मक्खियों की संख्या काफी कम हो गई थी. इस शोध में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में प्राणीशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार ने भाग लिया था.

तुलसी के पत्तों का पेस्ट
कुछ तुलसी के पत्ते लें और उनका बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. घर में उन जगहों पर दिन में दो बार स्प्रे करें जहां मक्खियां सबसे आती हो. यदि आप ऐसा करेंगे तो उस जगह मक्खियां बिल्कुल भी नहीं दिखेंगी.

दालचीनी पाउडर
मक्खियों को भगाने के लिए दालचीनी भी बहुत उपयोगी है. सबसे पहले दालचीनी की कुछ छड़ें लें और उन्हें मिक्सर में पीस लें. इस पाउडर को घर में उन जगहों पर थोड़ा सा छिड़कें जहां मक्खियां सबसे ज्यादा होती हैं. दालचीनी की गंध मक्खियों को बिल्कुल भी आकर्षित नहीं करती है.

दूध और काली मिर्च
एक गिलास दूध में एक बड़ा चम्मच काली मिर्च और 2 चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस गिलास को वहां रखें जहां बहुत अधिक मक्खियां हों. बस.. गिलास में मक्खियां गिरकर मर जाती हैं.

सिरके के साथ
एक कटोरे में सेब का सिरका लें और उसमें नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. फिर इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और वहां स्प्रे करें जहां मक्खियों के फैलने की संभावना सबसे ज्यादा हो. यदि आप इसे दिन में दो बार स्प्रे करते हैं, तो आप मक्खियों को घर में प्रवेश करने से रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 2, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.