ETV Bharat / health

दूध में पानी मिला है या यूरिया, इन ट्रिक्स से करें चेक, सिंथेटिक मिल्क की भी होगी पहचान - How to check milk purity - HOW TO CHECK MILK PURITY

How To Check Milk Purity: हर घर में दूध का इस्तेमाल होता है. ऐसे में लोगों को सबसे बड़ी चिंता यह है कि वह जो दूध खरीद रहे हैं वह शुद्ध है या नहीं, लेकिन अब आप कुछ ट्रिक्स के जरिए ये जांच सकते हैं कि दूध में मिलावट है या नहीं.

How To Check Milk Purity
दूध की शुद्धता कैसे जांचें? (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:15 AM IST

नई दिल्ली: दूध हमारे दैनिक आहार का अहम हिस्सा है, इसका इस्तेमाल सुबह नाश्ते से लेकर शाम की चाय बनाने तक में किया जाता है. हम बाजार जो दूध खरीदते हैं, जरूरी नहीं कि वह शुद्ध ही हो. यह ही वजह है आज कल लोगों के लिए दूध की शुद्धता एक बड़ी चिंता बन गई है. मुनाफा कमाने के लिए कई लोग इसमें यूरिया, फॉर्मेलिन, स्टार्च जैसी हानिकारक चीजें मिला रहे हैं.

ऐसे में यह जरूरी है कि आप यह दूध की जांच समय-समय पर करते रहें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके जो दूध खरीद रहे हैं, उसमें कोई रसायन नहीं. दूध की शुद्धता को कई तरीकों से जांच सकते हैं.

दूध में कितना पानी
दूध में पानी मिलाने से आपकी सेहत को कोई नुकसान तो नहीं होता है पर यह उन पोषक तत्वों से भरपूर नहीं होता, जिनके जरूरत आपके शरीर को होती है. दूध में पानी मिला है या नहीं यह चेक करने के लिए दूध की एक बूंद को किसी झुकी हुई सतह पर रखें और उसे नीचे बहने दें. अगर दूध सतह पर रुका रहता है और धीरे – धीरे बहता है, तो इसमें पानी कम है और अगर ये बहुत तेजी से बहता है तो इसमें दूध कम पानी ज्यादा है.

सिंथेटिक तो नहीं दूध
कई बार मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोग प्राकृतिक दूध में रसायनों और साबुन जैसी चीजों को मिलाकर सिंथेटिक दूध यानी नकली दूध बनाते हैं. सिंथेटिक दूध की पहचान खराब स्वाद से हो सकती है. साथ ही यह रगड़ने पर साबुन जैसा लगता है और गर्म करने पर पीला हो जाता है.

दूध को धीमी आंच पर उबालें
दूध को धीमी आंच पर लंबे समय तक उबालकर भी आप दूध की शुद्धता का पता चला है. इसके लिए दूध को 2-3 घंटे तक धीमी आंच पर तब तक कि उबालें जब वह सख्त न हो जाए और गाढ़ा (खोया) न हो जाए. अगर दूध के कण मोटे और सख्त हैं, तो इसका मतलब है कि दूध में मिलावट है, जबकि ऑयली और सॉफ्ट कण का मतलब है कि यह अच्छी क्वालिटी वाला वाला दूध है.

कैसे पता करें दूध में स्टार्च है या नहीं
अगर आपके विक्रेता ने दूध में स्टार्च मिलाया है, तो आप 5 मिली दूध में दो बड़े चम्मच नमक (आयोडीन) मिलाकर उसकी शुद्धता चेक कर सकते हैं. अगर दूध में स्टॉर्ट होगा तो ऐसा करने से दूध पर नीला मिश्रण हो जाएगा और अगर उसमें मिलावट नहीं हो तो वह सफेद रंग में ही रहेगा.

चेक करें दूध में यूरिया है या नहीं
दूध में यूरिया की मिलावट आपके और आपके परिवार की सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. उल्लेखनीय है कि अगर दूध में यूरिया मिल दिया जाए तो उसके स्वाद में कोई बदलाव नहीं होता, इसलिए इसकी पहचान थोड़ी जटिल है. हालांकि, अब आप इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं.

इसके लिए आपको आधा टेबल स्पून दूध और सोयाबीन का पाउडर मिलाकर, उसे अच्छी तरह हिलाना होगा. इसके पांच मिनट के बाद लिटमस पेपर को तीस सेकंड के लिए इस मिश्रण में डुबोएं. अगर लिटमस पेपर का रंग नीले में हो जाए, तो समझ जाएं कि दूध में यूरिया मिला है.

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- No Raw Diet : अगर मानसिक शांति चाहिए तो डाइट से कच्चा खाना करें बाहर

नई दिल्ली: दूध हमारे दैनिक आहार का अहम हिस्सा है, इसका इस्तेमाल सुबह नाश्ते से लेकर शाम की चाय बनाने तक में किया जाता है. हम बाजार जो दूध खरीदते हैं, जरूरी नहीं कि वह शुद्ध ही हो. यह ही वजह है आज कल लोगों के लिए दूध की शुद्धता एक बड़ी चिंता बन गई है. मुनाफा कमाने के लिए कई लोग इसमें यूरिया, फॉर्मेलिन, स्टार्च जैसी हानिकारक चीजें मिला रहे हैं.

ऐसे में यह जरूरी है कि आप यह दूध की जांच समय-समय पर करते रहें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके जो दूध खरीद रहे हैं, उसमें कोई रसायन नहीं. दूध की शुद्धता को कई तरीकों से जांच सकते हैं.

दूध में कितना पानी
दूध में पानी मिलाने से आपकी सेहत को कोई नुकसान तो नहीं होता है पर यह उन पोषक तत्वों से भरपूर नहीं होता, जिनके जरूरत आपके शरीर को होती है. दूध में पानी मिला है या नहीं यह चेक करने के लिए दूध की एक बूंद को किसी झुकी हुई सतह पर रखें और उसे नीचे बहने दें. अगर दूध सतह पर रुका रहता है और धीरे – धीरे बहता है, तो इसमें पानी कम है और अगर ये बहुत तेजी से बहता है तो इसमें दूध कम पानी ज्यादा है.

सिंथेटिक तो नहीं दूध
कई बार मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोग प्राकृतिक दूध में रसायनों और साबुन जैसी चीजों को मिलाकर सिंथेटिक दूध यानी नकली दूध बनाते हैं. सिंथेटिक दूध की पहचान खराब स्वाद से हो सकती है. साथ ही यह रगड़ने पर साबुन जैसा लगता है और गर्म करने पर पीला हो जाता है.

दूध को धीमी आंच पर उबालें
दूध को धीमी आंच पर लंबे समय तक उबालकर भी आप दूध की शुद्धता का पता चला है. इसके लिए दूध को 2-3 घंटे तक धीमी आंच पर तब तक कि उबालें जब वह सख्त न हो जाए और गाढ़ा (खोया) न हो जाए. अगर दूध के कण मोटे और सख्त हैं, तो इसका मतलब है कि दूध में मिलावट है, जबकि ऑयली और सॉफ्ट कण का मतलब है कि यह अच्छी क्वालिटी वाला वाला दूध है.

कैसे पता करें दूध में स्टार्च है या नहीं
अगर आपके विक्रेता ने दूध में स्टार्च मिलाया है, तो आप 5 मिली दूध में दो बड़े चम्मच नमक (आयोडीन) मिलाकर उसकी शुद्धता चेक कर सकते हैं. अगर दूध में स्टॉर्ट होगा तो ऐसा करने से दूध पर नीला मिश्रण हो जाएगा और अगर उसमें मिलावट नहीं हो तो वह सफेद रंग में ही रहेगा.

चेक करें दूध में यूरिया है या नहीं
दूध में यूरिया की मिलावट आपके और आपके परिवार की सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. उल्लेखनीय है कि अगर दूध में यूरिया मिल दिया जाए तो उसके स्वाद में कोई बदलाव नहीं होता, इसलिए इसकी पहचान थोड़ी जटिल है. हालांकि, अब आप इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं.

इसके लिए आपको आधा टेबल स्पून दूध और सोयाबीन का पाउडर मिलाकर, उसे अच्छी तरह हिलाना होगा. इसके पांच मिनट के बाद लिटमस पेपर को तीस सेकंड के लिए इस मिश्रण में डुबोएं. अगर लिटमस पेपर का रंग नीले में हो जाए, तो समझ जाएं कि दूध में यूरिया मिला है.

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- No Raw Diet : अगर मानसिक शांति चाहिए तो डाइट से कच्चा खाना करें बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.