ETV Bharat / health

इन आसान टिप्स को फॉलो कर होली मनेगी शानदार-यादगार - HOLI SKIN HAIR CARE - HOLI SKIN HAIR CARE

Holi precautions for skin hair : होली में केमिकल मिले रंगों का असर कही बालों के स्वास्थ्य व सुंदरता को खराब ना कर दें, इसलिए Holi खेलने से पहले कुछ विशेष तैयारी करना और Holi खेलने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. Holi skin hair care tips , holi precautions for hair , holi me balon ki suraksha , Holi skin care , Holi hair care

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली टिप्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:35 AM IST

हैदरबाद : अबीर- गुलाल और रंगों से भरा त्यौहार होली मन में उमंग और उत्साह भर देता है, लेकिन कई बार यह रंग ही लोगों के लिए कई समस्याएं भी बढ़ा देता है. होली पर लोग कई तरह के रंगों का उपयोग करते हैं, उनमें से कई Holi Colors ऐसे भी होते हैं जिन्हे बनाने में कुछ ऐसे तत्वों व रसायनों का उपयोग होता है जो बालों और त्वचा पर काफी नुकसानदायक प्रभाव दिखाते हैं. विशेषतौर पर बालों की बात करें तो आमतौर पर Holi के बाद कई लोगों में बालों से जुड़ी कम या ज्यादा गंभीर समस्याओं तथा कई बार कुछ गंभीर संक्रमणों के मामले भी देखने में आते हैं.

हानिकारक प्रभाव देते हैं रसायन मिले रंग : डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ आशा सकलानी बताती हैं कि होली पर लोग गुलाल के साथ सुखी डाई, पेन्ट तथा गीले पक्के रंगों का भी इस्तेमाल करते हैं. इनमें गुलाल या पक्के रंगों की ही बात करें तो उनमें गहरे रंग वाले या तेज खुशबू वाले रंगों में अच्छे खासे रसायनों का इस्तेमाल होता है. वहीं चूंकि यह कीमत में ज्यादा सस्ते होते हैं, इसलिए उन्हें खरीदा भी ज्यादा जाता है. वहीं पेन्ट, डाई व पक्के- गीले रंगों में तो हानिकारक रसायनों की मात्रा काफी ज्यादा होती ही होती है. ऐसे Holi Colors त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली

सामान्य त्वचा व सेहतमंद बालों वाले लोगों में भी आमतौर पर होली के रंगों का प्रभाव कम या ज्यादा मात्रा में देखने में आता ही है. लेकिन ऐसे लोग जिनकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती हैं उनके लिए होली में ऐसे रंगों से खेलना संक्रमण या त्वचा रोग का कारण भी बन सकता है. होली के बाद सिर की त्वचा या स्कैल्प में चकत्ते, दानें , जलन, ड्राइ स्कैल्प , बालों का कमजोर होना, ज्यादा संख्या में टूटना या दोमुंहे होना तथा बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ने के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं.

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली

वह बताती हैं कि अगर होली पर फूलों और खाद्य पदार्थों से बने जैविक और प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाए तो उससे बेहतर कुछ नहीं है, लेकिन आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. अगर आप सुरक्षित रंगों का उपयोग कर रहें हैं तो भी जरूरी नहीं है कि सामने वाला भी ऐसे ही Holi Colors का उपयोग करें. वैसे तो एक बार रसायन युक्त रंग बालों पर लग जाए तो उसका असर बालों की सेहत पर पड़ता ही है, लेकिन कुछ उपाय है जिन्हे अपनाकर कुछ बालों पर रंगों मे मिले रसायन के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

कैसे करें तैयारी : होली खेलने से पहले बालों पर सिर की जड़ों में व बालों की पूरी लेंथ पर नारियल या जैतून के तेल से हल्के हाथ से मालिश करें. इससे बालों पर चिकनाई की एक कोटिंग लग जाती है और बालों या सिर की जड़ों में रंग कम चिपकता है. इसके अलावा रंग खेलते समय यदि सिर पर टोपी या स्कार्फ पहन लिया जाय तो भी बाल व सिर की त्वचा सीधे तौर हानिकारक रंगों के संपर्क में नहीं आ पाती हैं. वहीं वे महिलायें या लड़कियां जिनके बाल ज्यादा लंबे हों वे बालों में तेल लगाने के बाद उन्हे ऊंची छोटी या जुड़े में भी बांध सकती है, जिससे Holi Colors कम से कम मात्रा में सिर की त्वचा तक पहुंचे.

कैसे उतारें रंग : यह तो थी होली खेलने से पहले की तैयारी. रंग से खेलने के बाद चाहे कितनी भी कोशिश करें, बाल तथा स्कैल्प कम या ज्यादा मात्रा में Holi Colors के संपर्क में आते ही हैं. ऐसे में बालों को रंग खेलने के बाद सीधे तेज रसायन युक्त शैंपू से धोने से बचना चाहिए.

बालों से सही तरह से Holi Colors उतारने के लिए सबसे पहले बालों को सूखे कपड़े से हल्के हाथ से झाड कर साफ करें. जिससे इनमें इकट्ठा सुखा रंग झड़ जाए. फिर बालों को पहले बहुत अच्छे से केवल हल्के गुनगुने पानी से धोएं. जिससे बालों पर चिपका अतिरिक्त रंग व गंदगी भी हट जाए. इसके बाद माइल्ड या हर्बल शैंपू से बालों को धोएं. और यदि संभव हो तो बालों को धोने के बाद उन पर कंडीशनर का भी उपयोग करें.

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली

उत्तराखंड की डॉ आशा बताती हैं कि यदि पक्के रंगों के साथ होली खेली है तो होली खेलने के बाद कम से कम 48 घंटे तक बालों में कोई ऐसा ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहिए जिसमें तेज केमिकल का इस्तेमाल हो. वह बताती हैं कि सिर धोने के बाद भी यदि सिर की त्वचा में खुजली या हल्की जलन हो रही ही तो बालों में जड़ों से लेकर पूरी लेंथ तक एलोवेरा जेल का मास्क लगाया जा सकता है. जिसे कुछ मिनट लगाकर साफ पानी से धो दें. लेकिन यदि इसके बाद भी सिर में बहुत ज्यादा खुजली या स्कैल्प में जलन होने लगे या बालों से जुड़ी कोई अन्य समस्या परेशान करने लगे तो अपने आप कोई उपाय करने की बजाय किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श लेना चाहिए. Holi Colors , Holi skin hair care tips , holi precautions for hair , holi me balon ki suraksha , Holi skin care , Holi hair care

ये भी पढ़ें-

इन कारणों से होलाष्टक के दौरान नहीं किए जाते शुभ-मांगलिक कार्य, जानिए होलिका दहन का मुहूर्त

हैदरबाद : अबीर- गुलाल और रंगों से भरा त्यौहार होली मन में उमंग और उत्साह भर देता है, लेकिन कई बार यह रंग ही लोगों के लिए कई समस्याएं भी बढ़ा देता है. होली पर लोग कई तरह के रंगों का उपयोग करते हैं, उनमें से कई Holi Colors ऐसे भी होते हैं जिन्हे बनाने में कुछ ऐसे तत्वों व रसायनों का उपयोग होता है जो बालों और त्वचा पर काफी नुकसानदायक प्रभाव दिखाते हैं. विशेषतौर पर बालों की बात करें तो आमतौर पर Holi के बाद कई लोगों में बालों से जुड़ी कम या ज्यादा गंभीर समस्याओं तथा कई बार कुछ गंभीर संक्रमणों के मामले भी देखने में आते हैं.

हानिकारक प्रभाव देते हैं रसायन मिले रंग : डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ आशा सकलानी बताती हैं कि होली पर लोग गुलाल के साथ सुखी डाई, पेन्ट तथा गीले पक्के रंगों का भी इस्तेमाल करते हैं. इनमें गुलाल या पक्के रंगों की ही बात करें तो उनमें गहरे रंग वाले या तेज खुशबू वाले रंगों में अच्छे खासे रसायनों का इस्तेमाल होता है. वहीं चूंकि यह कीमत में ज्यादा सस्ते होते हैं, इसलिए उन्हें खरीदा भी ज्यादा जाता है. वहीं पेन्ट, डाई व पक्के- गीले रंगों में तो हानिकारक रसायनों की मात्रा काफी ज्यादा होती ही होती है. ऐसे Holi Colors त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली

सामान्य त्वचा व सेहतमंद बालों वाले लोगों में भी आमतौर पर होली के रंगों का प्रभाव कम या ज्यादा मात्रा में देखने में आता ही है. लेकिन ऐसे लोग जिनकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती हैं उनके लिए होली में ऐसे रंगों से खेलना संक्रमण या त्वचा रोग का कारण भी बन सकता है. होली के बाद सिर की त्वचा या स्कैल्प में चकत्ते, दानें , जलन, ड्राइ स्कैल्प , बालों का कमजोर होना, ज्यादा संख्या में टूटना या दोमुंहे होना तथा बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ने के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं.

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली

वह बताती हैं कि अगर होली पर फूलों और खाद्य पदार्थों से बने जैविक और प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाए तो उससे बेहतर कुछ नहीं है, लेकिन आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. अगर आप सुरक्षित रंगों का उपयोग कर रहें हैं तो भी जरूरी नहीं है कि सामने वाला भी ऐसे ही Holi Colors का उपयोग करें. वैसे तो एक बार रसायन युक्त रंग बालों पर लग जाए तो उसका असर बालों की सेहत पर पड़ता ही है, लेकिन कुछ उपाय है जिन्हे अपनाकर कुछ बालों पर रंगों मे मिले रसायन के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

कैसे करें तैयारी : होली खेलने से पहले बालों पर सिर की जड़ों में व बालों की पूरी लेंथ पर नारियल या जैतून के तेल से हल्के हाथ से मालिश करें. इससे बालों पर चिकनाई की एक कोटिंग लग जाती है और बालों या सिर की जड़ों में रंग कम चिपकता है. इसके अलावा रंग खेलते समय यदि सिर पर टोपी या स्कार्फ पहन लिया जाय तो भी बाल व सिर की त्वचा सीधे तौर हानिकारक रंगों के संपर्क में नहीं आ पाती हैं. वहीं वे महिलायें या लड़कियां जिनके बाल ज्यादा लंबे हों वे बालों में तेल लगाने के बाद उन्हे ऊंची छोटी या जुड़े में भी बांध सकती है, जिससे Holi Colors कम से कम मात्रा में सिर की त्वचा तक पहुंचे.

कैसे उतारें रंग : यह तो थी होली खेलने से पहले की तैयारी. रंग से खेलने के बाद चाहे कितनी भी कोशिश करें, बाल तथा स्कैल्प कम या ज्यादा मात्रा में Holi Colors के संपर्क में आते ही हैं. ऐसे में बालों को रंग खेलने के बाद सीधे तेज रसायन युक्त शैंपू से धोने से बचना चाहिए.

बालों से सही तरह से Holi Colors उतारने के लिए सबसे पहले बालों को सूखे कपड़े से हल्के हाथ से झाड कर साफ करें. जिससे इनमें इकट्ठा सुखा रंग झड़ जाए. फिर बालों को पहले बहुत अच्छे से केवल हल्के गुनगुने पानी से धोएं. जिससे बालों पर चिपका अतिरिक्त रंग व गंदगी भी हट जाए. इसके बाद माइल्ड या हर्बल शैंपू से बालों को धोएं. और यदि संभव हो तो बालों को धोने के बाद उन पर कंडीशनर का भी उपयोग करें.

Holi skin hair care tips , holi precautions for hair
होली

उत्तराखंड की डॉ आशा बताती हैं कि यदि पक्के रंगों के साथ होली खेली है तो होली खेलने के बाद कम से कम 48 घंटे तक बालों में कोई ऐसा ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहिए जिसमें तेज केमिकल का इस्तेमाल हो. वह बताती हैं कि सिर धोने के बाद भी यदि सिर की त्वचा में खुजली या हल्की जलन हो रही ही तो बालों में जड़ों से लेकर पूरी लेंथ तक एलोवेरा जेल का मास्क लगाया जा सकता है. जिसे कुछ मिनट लगाकर साफ पानी से धो दें. लेकिन यदि इसके बाद भी सिर में बहुत ज्यादा खुजली या स्कैल्प में जलन होने लगे या बालों से जुड़ी कोई अन्य समस्या परेशान करने लगे तो अपने आप कोई उपाय करने की बजाय किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श लेना चाहिए. Holi Colors , Holi skin hair care tips , holi precautions for hair , holi me balon ki suraksha , Holi skin care , Holi hair care

ये भी पढ़ें-

इन कारणों से होलाष्टक के दौरान नहीं किए जाते शुभ-मांगलिक कार्य, जानिए होलिका दहन का मुहूर्त

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.