ETV Bharat / health

क्या आप भी गर्मियों में स्ट्रेस और एंजायटी का हो रहे शिकार? जानें इसके पीछे का मुख्य कारण और बचाव के तरीके - stress in summer season

Stress Relief In Summer: गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ महसूस करते हैं. लोगों का स्ट्रेस बढ़ जाता है, एंजायटी होने लगती है. लोगों को लगता है कि मौसम की वजह से उनके साथ ऐसा हो रहा है, लेकिन असल में स्ट्रेस का कारण मुख्य रूप से मौसम नहीं बल्कि कुछ और ही है.

stress in summer season
stress in summer season
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 9:02 AM IST

गर्मी में तनाव के कारण और बचने के उपाय

पटना: गर्मी का मौसम चल रहा है और लोगों का स्ट्रेस लेवल बढ़ा हुआ है. बात-बात में लोग स्ट्रेस की बात कहते हैं. स्ट्रेस के कारण सिर घूमना, बेचैनी होना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस स्ट्रेस के पीछे मौसम कोई कारण नहीं है. कारण है शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना.

गर्मी में स्ट्रेस का शिकार हो रहे लोग: इस मौसम में लोगों का पसीना अधिक निकलता है. ऐसे में अधिक पसीना के कारण शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है जिसके कारण दिमाग सही से काम नहीं करता. इस स्थिति में आदमी दिमाग पर अधिक स्ट्रेस महसूस करता है और उसे बेचैनी होती है. वहीं घर में भी वेंटिलेशन सही से नहीं होने पर लोगों को परेशानी होती है.

क्या है स्ट्रेस का मुख्य कारण: पूर्वी चंपारण स्थित बिहार सरकार के एएनएम इंस्टिट्यूट की नर्सिंग ट्यूटर अनुभा मार्टिन ने बताया कि अभी के समय तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है. ऐसे में जिन घरों में वेंटिलेशन सही नहीं है, उन घरों में दिन के समय मकान तप जा रहा है और रात में भी मकान ठंडा नहीं हो पा रहा है. इस वजह से शरीर में कई एलिमेंट्स की कमी हो रही है और लोग एंजायटी फील कर रहे हैं.

"धूप में जब लोग निकल रहे हैं तो तेज धूप डायरेक्टर सर पर पड़ रही है और इस वजह से शरीर का हाइड्रेशन काम हो रहा है. शरीर में पानी की कमी होगी, इलेक्ट्रोलाइट की कमी होगी तो ब्रेन का फंक्शन सही से नहीं होगा और लोग एंजायटी फील करते हैं. लेकिन इसका मौसम कोई विशेष कारण नहीं है बल्कि गर्मी के मौसम के कारण शरीर के एलिमेंट्स में जो चेंज आते हैं वह स्ट्रेस का कारण है."- अनुभा मार्टिन, नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम इंस्टिट्यूट

सट्रेस और एंजायटी से बचने के उपाय: अनुभा मार्टिन ने बताया कि गर्मी के मौसम में भी यदि आप ठंडे कमरे में रहते हैं और पानी पीते रहते हैं तो अधिक स्ट्रेस या एंजायटी फील नहीं करेंगे. इस मौसम में स्ट्रेस से बचने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिए और पसीना अधिक निकल रहा है तो ओआरएस के घोल का सेवन करिए. मौसमी फलों का जूस फायदेमंद है अथवा नारियल पानी दिन में 1 से 2 अवश्य पिए. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को दूर करने के लिए नींबू चीनी नमक पानी का शरबत बनाकर पी सकते हैं. अधिक तनाव महसूस हो रहा है तो ठंडा आइसक्रीम खाएं और चेहरे पर ठंडे पानी का छिंटा मारे. स्ट्रेस फील होने पर कुछ समय जॉगिंग करना और पानी पीना बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें:

आम खाने के शौकीन हैं तो जानें गर्मियों में सेवन के तरीके, अब खाने से पहले सोचने की जरूरत नहीं - Utility News

WMH Day 2022 : दुनिया भर में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

गर्मी में तनाव के कारण और बचने के उपाय

पटना: गर्मी का मौसम चल रहा है और लोगों का स्ट्रेस लेवल बढ़ा हुआ है. बात-बात में लोग स्ट्रेस की बात कहते हैं. स्ट्रेस के कारण सिर घूमना, बेचैनी होना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस स्ट्रेस के पीछे मौसम कोई कारण नहीं है. कारण है शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना.

गर्मी में स्ट्रेस का शिकार हो रहे लोग: इस मौसम में लोगों का पसीना अधिक निकलता है. ऐसे में अधिक पसीना के कारण शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है जिसके कारण दिमाग सही से काम नहीं करता. इस स्थिति में आदमी दिमाग पर अधिक स्ट्रेस महसूस करता है और उसे बेचैनी होती है. वहीं घर में भी वेंटिलेशन सही से नहीं होने पर लोगों को परेशानी होती है.

क्या है स्ट्रेस का मुख्य कारण: पूर्वी चंपारण स्थित बिहार सरकार के एएनएम इंस्टिट्यूट की नर्सिंग ट्यूटर अनुभा मार्टिन ने बताया कि अभी के समय तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है. ऐसे में जिन घरों में वेंटिलेशन सही नहीं है, उन घरों में दिन के समय मकान तप जा रहा है और रात में भी मकान ठंडा नहीं हो पा रहा है. इस वजह से शरीर में कई एलिमेंट्स की कमी हो रही है और लोग एंजायटी फील कर रहे हैं.

"धूप में जब लोग निकल रहे हैं तो तेज धूप डायरेक्टर सर पर पड़ रही है और इस वजह से शरीर का हाइड्रेशन काम हो रहा है. शरीर में पानी की कमी होगी, इलेक्ट्रोलाइट की कमी होगी तो ब्रेन का फंक्शन सही से नहीं होगा और लोग एंजायटी फील करते हैं. लेकिन इसका मौसम कोई विशेष कारण नहीं है बल्कि गर्मी के मौसम के कारण शरीर के एलिमेंट्स में जो चेंज आते हैं वह स्ट्रेस का कारण है."- अनुभा मार्टिन, नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम इंस्टिट्यूट

सट्रेस और एंजायटी से बचने के उपाय: अनुभा मार्टिन ने बताया कि गर्मी के मौसम में भी यदि आप ठंडे कमरे में रहते हैं और पानी पीते रहते हैं तो अधिक स्ट्रेस या एंजायटी फील नहीं करेंगे. इस मौसम में स्ट्रेस से बचने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिए और पसीना अधिक निकल रहा है तो ओआरएस के घोल का सेवन करिए. मौसमी फलों का जूस फायदेमंद है अथवा नारियल पानी दिन में 1 से 2 अवश्य पिए. शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को दूर करने के लिए नींबू चीनी नमक पानी का शरबत बनाकर पी सकते हैं. अधिक तनाव महसूस हो रहा है तो ठंडा आइसक्रीम खाएं और चेहरे पर ठंडे पानी का छिंटा मारे. स्ट्रेस फील होने पर कुछ समय जॉगिंग करना और पानी पीना बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें:

आम खाने के शौकीन हैं तो जानें गर्मियों में सेवन के तरीके, अब खाने से पहले सोचने की जरूरत नहीं - Utility News

WMH Day 2022 : दुनिया भर में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.