ETV Bharat / health

क्या किडनी में पथरी होने पर बियर पीने से फायदा होता है? - Beer and Kidney stone

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 8:35 AM IST

Kidney stone किसी व्यक्ति में किडनी स्टोन या गुर्दे में पथरी की समस्या का पता चलने पर कुछ लोग उसे बियर पीने की सलाह देते हैं. यही नहीं कई बार लोगों को लगता है कि ज्यादा मात्रा में बियर पीने से उनकी किडनी स्टोन की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाएगी. इस बारे में यूरोलॉजिस्ट क्या कहते हैं, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर...

beer does not cure kidney stone problem and pathari ki samsaya ka ilaj
क्या किडनी में पथरी होने पर बियर पीने से फायदा होता है? (IANS)

हैदराबाद: कई लोग किडनी स्टोन या गुर्दे में पथरी की समस्या में बीयर के सेवन की बात कहते हैं. आमतौर पर लोग कहते हैं कि इस समस्या में जितनी ज्यादा बीयर पियेंगे, उतनी जल्दी शरीर से पथरी बाहर निकलेगी. वहीं लोगों में यह भ्रम भी पाया जाता है कि किडनी स्टोन की समस्या में यदि बीयर का सेवन किया जाये तो दवाओं की जरूरत भी नहीं पड़ती है. लेकिन चिकित्सक इन बातों से पूरी तरह इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

चिकित्सकों का कहना है कि बियर में पाए जाने वाले मूत्रवर्धक गुण मूत्र को बढ़ा सकते हैं जो ज़्यादा छोटे आकार की पथरी/स्टोन में लाभकारी हो सकते हैं और शरीर से मूत्र के माध्यम से बाहर निकलने में कुछ हद तक मदद कर सकते हैं. लेकिन ऐसा किडनी स्टोन के हर मामले में संभव नहीं है और बियर पीना किडनी स्टोन की समस्या का इलाज नहीं है. इसके अलावा ज्यादा मात्रा में बीयर का सेवन शरीर को किसी तरह का फायदा नहीं देता है, बल्कि इसमें मौजूद अल्कोहल शरीर को कई तरह से नुकसान जरूर पहुंचा सकता है.

beer does not cure kidney stone problem and pathari ki samsaya ka ilaj
क्या किडनी स्टोन में बियर पीने से फायदा मिलता है? (IANS)

क्या है किडनी स्टोन की समस्या
नवी मुंबई के यूरोलॉजिस्ट डॉ साकेत नवानी बताते हैं कि किडनी स्टोन जिसे गुर्दे की पथरी भी कहा जाता है, एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो हर 10 में से 1 व्यक्ति में नजर आ सकती है. यह समस्या महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है. लेकिन इसके सबसे ज्यादा मामले 30 से 40 साल के पुरुषों में देखने में आते हैं. दरअसल इस समस्या में गुर्दे के अंदर खनिजों और लवणों से बने छोटे-छोटे कण कठोर होकर छोटे आकार के पत्थर जैसे बन जाते हैं. किडनी स्टोन का दर्द असहनीय हो सकता है और यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है.

beer not cure kidney stone problem
क्या किडनी में पथरी होने पर बियर पीने से फायदा होता है? (IANS)

लक्षण : स्टोन के आकार तथा वह किस जगह पर है, के आधार पर किडनी स्टोन के लक्षण अलग-अलग लोगों में भिन्न-भिन्न हो सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • कमर, पीठ के निचले हिस्से या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है. यह दर्द अचानक शुरू हो सकता है और कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक रह सकता है.
  • मूत्र में खून आना, जिसे हेमटुरिया कहते हैं, किडनी स्टोन का एक प्रमुख लक्षण है. इस समस्या में मूत्र का रंग गुलाबी, लाल या भूरा हो सकता है.
  • किडनी स्टोन की समस्या में पेशाब करते समय मूत्र मार्ग में जलन या तेज दर्द भी महसूस हो सकता है.
  • इस समस्या में पेशाब करने की बार-बार इच्छा होना लेकिन ज्यादातर बहुत कम मात्रा में पेशाब आने जैसी समस्या भी होने लगती है.
  • किडनी स्टोन के कारण पेट में दर्द और असुविधा के कारण जी मिचलाना और उल्टी जैस समस्याएं हो सकती है.
  • यदि पथरी के कारण मूत्र संक्रमण हो जाता है, तो बुखार और ठंड लगना भी संभव है.

निदान : वह बताते हैं कि यदि किडनी में स्टोन काफी ज्यादा छोटे आकार में हो तो सामान्यतः चिकित्सक पीड़ित को कुछ समय के लिए दर्द निवारक व मूत्रवर्धक दवाओं के साथ ज्यादा मात्रा में पानी व अन्य तरल पदार्थों लेने की सलाह देते हैं, जिससे पथरी मूत्र के साथ अपने आप शरीर से बाहर निकल जाए. किडनी स्टोन के 70 से ज्यादा प्रतिशत मामलों में इससे राहत मिल जाती है. लेकिन यदि पथरी का आकार ज्यादा बड़ा हो, पथरी ऐसे स्थान पर फंसी हो जहां से वह अपने आप नहीं निकल सकती है या फिर कुछ अन्य अवस्थाओं में लिथोट्रिप्सी, यूरेटेरोस्कोपी, परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी तथा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसे उपचार की मदद लेना जरूरी हो जाता है.

क्या बीयर है फायदेमंद ?
डॉ साकेत नवानी बताते हैं कि बहुत से लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए कई तरह के घरेलू उपचार भी अपनाते हैं. चिकित्सक भी आमतौर पर सामान्य किडनी स्टोन के मामलों में ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ विशेषकर ऐसे तरल पदार्थ जिनमें डाइयूरेटिक गुण यानी मूत्रवर्धक गुण पाए जाते हैं का सेवन करने की सलाह देते हैं. बीयर में भी यह गुण पाया जाता है. इसलिए कई बार चिकित्सक जौ का पानी या बेहद नियंत्रित मात्रा में बियर पीने की सलाह दे देते हैं क्योंकि यह मूत्र को बढ़ाते हैं. और इससे स्टोन के मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकलने की संभावना बढ़ती है. लेकिन बीयर के सेवन को किडनी स्टोन की समस्या का इलाज मानना सही नहीं है.

अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल चाहे जिस भी माध्यम में लिया जाय उसके शरीर पर काफी नुकसान दायक प्रभाव पड़ते हैं. अल्कोहल का अधिक सेवन किडनी डैमेज, किडनी फेलियर, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, कमजोर इम्यून सिस्टम तथा मेंटल हेल्थ में समस्या आदि गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. बीयर भी एक अल्कोहलिक ड्रिंक है तथा इसका ज्यादा मात्रा में सेवन भी शरीर में कई तरह के नुकसान का कारण बन सकता है.

अत्यधिक मात्रा में बीयर पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) हो सकती है, जिससे किडनी स्टोन की समस्या और बढ़ सकती है. इसके अलावा बीयर पीने से वजन बढ़ने के साथ शरीर पर कई अन्य नकारात्मक प्रभाव भी नजर आ सकते हैं. वह बताते हैं कि किडनी स्टोन की समस्या से राहत पाने के लिए नियंत्रित मात्रा में बीयर पीना संभावित उपायों में से एक हो सकता है, लेकिन इसे एकमात्र उपचार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. किडनी स्टोन के उपचार के लिए किडनी स्टोन के लक्षणों को समझना और समय पर डॉक्टर की सलाह लेना और उचित चिकित्सा उपचार का पालन करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और सही आहार का पालन करना भी किडनी स्टोन से बचाव के लिए काफी लाभकारी रहता है.

ये भी पढ़ें-

किस उम्र में कितनी पिएं? द लांसेट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हैदराबाद: कई लोग किडनी स्टोन या गुर्दे में पथरी की समस्या में बीयर के सेवन की बात कहते हैं. आमतौर पर लोग कहते हैं कि इस समस्या में जितनी ज्यादा बीयर पियेंगे, उतनी जल्दी शरीर से पथरी बाहर निकलेगी. वहीं लोगों में यह भ्रम भी पाया जाता है कि किडनी स्टोन की समस्या में यदि बीयर का सेवन किया जाये तो दवाओं की जरूरत भी नहीं पड़ती है. लेकिन चिकित्सक इन बातों से पूरी तरह इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

चिकित्सकों का कहना है कि बियर में पाए जाने वाले मूत्रवर्धक गुण मूत्र को बढ़ा सकते हैं जो ज़्यादा छोटे आकार की पथरी/स्टोन में लाभकारी हो सकते हैं और शरीर से मूत्र के माध्यम से बाहर निकलने में कुछ हद तक मदद कर सकते हैं. लेकिन ऐसा किडनी स्टोन के हर मामले में संभव नहीं है और बियर पीना किडनी स्टोन की समस्या का इलाज नहीं है. इसके अलावा ज्यादा मात्रा में बीयर का सेवन शरीर को किसी तरह का फायदा नहीं देता है, बल्कि इसमें मौजूद अल्कोहल शरीर को कई तरह से नुकसान जरूर पहुंचा सकता है.

beer does not cure kidney stone problem and pathari ki samsaya ka ilaj
क्या किडनी स्टोन में बियर पीने से फायदा मिलता है? (IANS)

क्या है किडनी स्टोन की समस्या
नवी मुंबई के यूरोलॉजिस्ट डॉ साकेत नवानी बताते हैं कि किडनी स्टोन जिसे गुर्दे की पथरी भी कहा जाता है, एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो हर 10 में से 1 व्यक्ति में नजर आ सकती है. यह समस्या महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है. लेकिन इसके सबसे ज्यादा मामले 30 से 40 साल के पुरुषों में देखने में आते हैं. दरअसल इस समस्या में गुर्दे के अंदर खनिजों और लवणों से बने छोटे-छोटे कण कठोर होकर छोटे आकार के पत्थर जैसे बन जाते हैं. किडनी स्टोन का दर्द असहनीय हो सकता है और यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है.

beer not cure kidney stone problem
क्या किडनी में पथरी होने पर बियर पीने से फायदा होता है? (IANS)

लक्षण : स्टोन के आकार तथा वह किस जगह पर है, के आधार पर किडनी स्टोन के लक्षण अलग-अलग लोगों में भिन्न-भिन्न हो सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • कमर, पीठ के निचले हिस्से या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है. यह दर्द अचानक शुरू हो सकता है और कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक रह सकता है.
  • मूत्र में खून आना, जिसे हेमटुरिया कहते हैं, किडनी स्टोन का एक प्रमुख लक्षण है. इस समस्या में मूत्र का रंग गुलाबी, लाल या भूरा हो सकता है.
  • किडनी स्टोन की समस्या में पेशाब करते समय मूत्र मार्ग में जलन या तेज दर्द भी महसूस हो सकता है.
  • इस समस्या में पेशाब करने की बार-बार इच्छा होना लेकिन ज्यादातर बहुत कम मात्रा में पेशाब आने जैसी समस्या भी होने लगती है.
  • किडनी स्टोन के कारण पेट में दर्द और असुविधा के कारण जी मिचलाना और उल्टी जैस समस्याएं हो सकती है.
  • यदि पथरी के कारण मूत्र संक्रमण हो जाता है, तो बुखार और ठंड लगना भी संभव है.

निदान : वह बताते हैं कि यदि किडनी में स्टोन काफी ज्यादा छोटे आकार में हो तो सामान्यतः चिकित्सक पीड़ित को कुछ समय के लिए दर्द निवारक व मूत्रवर्धक दवाओं के साथ ज्यादा मात्रा में पानी व अन्य तरल पदार्थों लेने की सलाह देते हैं, जिससे पथरी मूत्र के साथ अपने आप शरीर से बाहर निकल जाए. किडनी स्टोन के 70 से ज्यादा प्रतिशत मामलों में इससे राहत मिल जाती है. लेकिन यदि पथरी का आकार ज्यादा बड़ा हो, पथरी ऐसे स्थान पर फंसी हो जहां से वह अपने आप नहीं निकल सकती है या फिर कुछ अन्य अवस्थाओं में लिथोट्रिप्सी, यूरेटेरोस्कोपी, परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी तथा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसे उपचार की मदद लेना जरूरी हो जाता है.

क्या बीयर है फायदेमंद ?
डॉ साकेत नवानी बताते हैं कि बहुत से लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए कई तरह के घरेलू उपचार भी अपनाते हैं. चिकित्सक भी आमतौर पर सामान्य किडनी स्टोन के मामलों में ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ विशेषकर ऐसे तरल पदार्थ जिनमें डाइयूरेटिक गुण यानी मूत्रवर्धक गुण पाए जाते हैं का सेवन करने की सलाह देते हैं. बीयर में भी यह गुण पाया जाता है. इसलिए कई बार चिकित्सक जौ का पानी या बेहद नियंत्रित मात्रा में बियर पीने की सलाह दे देते हैं क्योंकि यह मूत्र को बढ़ाते हैं. और इससे स्टोन के मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकलने की संभावना बढ़ती है. लेकिन बीयर के सेवन को किडनी स्टोन की समस्या का इलाज मानना सही नहीं है.

अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल चाहे जिस भी माध्यम में लिया जाय उसके शरीर पर काफी नुकसान दायक प्रभाव पड़ते हैं. अल्कोहल का अधिक सेवन किडनी डैमेज, किडनी फेलियर, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, कमजोर इम्यून सिस्टम तथा मेंटल हेल्थ में समस्या आदि गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. बीयर भी एक अल्कोहलिक ड्रिंक है तथा इसका ज्यादा मात्रा में सेवन भी शरीर में कई तरह के नुकसान का कारण बन सकता है.

अत्यधिक मात्रा में बीयर पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) हो सकती है, जिससे किडनी स्टोन की समस्या और बढ़ सकती है. इसके अलावा बीयर पीने से वजन बढ़ने के साथ शरीर पर कई अन्य नकारात्मक प्रभाव भी नजर आ सकते हैं. वह बताते हैं कि किडनी स्टोन की समस्या से राहत पाने के लिए नियंत्रित मात्रा में बीयर पीना संभावित उपायों में से एक हो सकता है, लेकिन इसे एकमात्र उपचार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. किडनी स्टोन के उपचार के लिए किडनी स्टोन के लक्षणों को समझना और समय पर डॉक्टर की सलाह लेना और उचित चिकित्सा उपचार का पालन करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और सही आहार का पालन करना भी किडनी स्टोन से बचाव के लिए काफी लाभकारी रहता है.

ये भी पढ़ें-

किस उम्र में कितनी पिएं? द लांसेट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Last Updated : Jul 24, 2024, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.