मुंबई: 80 के दशक के बॉलीवुड सितारे युवा पीढ़ी के बीच लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस जीनत अमान ने कहा था कि किसी भी कपल को एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए शादी से पहले एक साथ रहना चाहिए. जिसके बाद उनके कई कंटेम्परेरी एक्टर्स और एक्ट्रेस ने अपनी अलग-अलग राय और विचार शेयर किए.
मुकेश खन्ना ने जीनत की सलाह पर किया ये कमेंट
मुमताज और सायरा बानो के बाद शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इस विचार के खिलाफ बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता नहीं है. यह वेस्टर्न कल्चर से आया है. इस मुद्दे पर बात कर रही हैं जीनत अमान और उन्होंने शुरू से ही पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से अपनी जिंदगी जी है.' उन्होंने कहा, 'यह हमारे कल्चर में नहीं है, जरा सोचिए अगर एक लड़का और लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं और उनमें आपस में नहीं बनती तो सोचिए उन दोनों का क्या होगा. जो लोग कह रहे हैं ऐसी बातें बोलने से पहले सोचना चाहिए'.
-
Gosh. Can’t imagine what would happen if a couple live together in a ‘live -in’ relationship and don’t get along. The mind boggles ☺️ https://t.co/EAHKv8trmo
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 20, 2024
सोनी रजदान ने दिया करारा जवाब
सोनी राजदान ने अपने ट्विटर टाइमलाइन पर मुकेश के कमेंट्स को देखा और जीनत का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, 'हे भगवान, सोच भी नहीं सकते कि अगर कोई कपल 'लिव-इन' रिलेशनशिप में साथ रहे और आपस में मेल न खाए तो क्या होगा. दिमाग चकरा जाता है'. ट्विटर पर एक शख्स ने सोनी से कहा कि वह मुकेश को ज्यादा गंभीरता से न लें.
हाल ही में मुमताज ने कहा था, 'जीनत जो सलाह दे रही हैं, उसमें सावधान रहना चाहिए. वह अचानक ही सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी लोकप्रियता में आ गई है और मैं एक कूल आंटी की तरह दिखने को लेकर उसके उत्साह को समझ सकती हूं और वैसे भी जीनत की शादी भी एक एकदम नरक थी. वह मजहर खान से शादी करने से पहले उन्हें सालों से जानती थीं.