मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में अंजुमन आई इस्लाम अनाथालय की लड़कियों के इफ्तार किया. इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'अंजुमन-ए-इस्लाम अनाथालय की लड़कियों के साथ शाम बिताना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. इन लड़कियों की उम्र 6 साल से 18 साल तक है. हमने साथ में इफ्तार में किया, थोड़ी-थोड़ी बातें कीं, उन्होंने ऐसी मेरे लिए दुआएं कीं और उन्होंने मुझ पर इतना प्यार बरसाया कि मेरा दिल भर गया.
बच्चों संग जरीन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे
जरीन ने बताया कि वैसे तो उनका बर्थडे 14 मई को आता है लेकिन इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब के जरीन पांचवे रोजे के दिन की पैदा हुई थीं. इसीलिए वे इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहती थीं, इसीलिए उन्होंने अंजुमन ए इस्लाम अनाथालय आकर बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने का मन बनाया. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और इन बच्चों से मिलकर वे बहुत खुश हैं.
बच्चों ने दिन बना दिया
उन्होंने आगे बताया, 'मैं हाल ही में बहुत निराश, आहत और अजीब महसूस कर रही है. फिर मैं इन लड़कियों से मिली और महसूस किया कि प्यार हर रूप में आता है और इसने मेरी सभी नेगेटिव फीलिंग को दूर कर दिया. इन लड़कियों के न माता-पिता थे, न घर... उनमें से कुछ तो बहुत छोटी थीं. अनाथालय उनका घर है, अनाथालय के अधिकारी और देखभाल करने वाले उनके माता-पिता हैं और लड़कियां एक-दूसरे के दोस्त या भाई-बहन हैं और फिर भी उनके चेहरे पर सबसे बड़ी मुस्कान थी. उनकी चेहरों पर छाई मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया.
पिछले 150 वर्षों से लड़कियों की इतनी अच्छी देखभाल करने का नेक काम करने के लिए अंजुमन-ए-इस्लाम अनाथालय की पूरी टीम को बधाई. ऐसा करने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद. हमेशा मदद करने के लिए मेरी रोक्सी आंटी को धन्यवाद. मेरी घरेलू टीम-शहनाज आंटी और बालू को धन्यवाद.