ETV Bharat / entertainment

WATCH : एयरपोर्ट पर फैन ने छुए हनी सिंह के पैर, रैपर बोले- इतना बूढ़ा नहीं हुआ हूं अभी - yo Yo Honey Singh - YO YO HONEY SINGH

Honey Singh : पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह के एयरपोर्ट पर जब एक फैन ने पैर छुए तो सिंगर ने फैन से झट से कहा इतना बूढ़ा नहीं हुआ हूं अभी. देखें वीडियो

Yo Yo Honey Singh
हनी सिंह (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 1:25 PM IST

मुंबई : मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह को हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में परफॉर्म करते हुए देखा गया था. इसके बाद सिंगर लगातार चर्चा में हैं. अब हनी सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे हटके लुक में स्पॉट किया गया है. हनी सिंह जैसे एयरपोर्ट से बाहर आए उनके एक फैन ने उनके पैर छूए. वहीं, फैन के ऐसा करने पर हनी सिंह ने बड़ी मजेदार बात कही.

Yo Yo Honey Singh
हनी सिंह संग सेल्फी लेता फैन (IMAGE- ANI)

सोशल मीडिय पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हनी सिंह को शेख कुर्ते में देखा जा जा रहा है. हनी सिंह के सिर और दाढ़ी के बाल हल्के-हल्के सफेद हो रहे हैं. जैसे ही हनी सिंह एयरपोर्ट लाउंज से बाहर आते हैं उनका एक फैन ने उनके पैर छूने लगता है. इस पर हनीं सिंह अपने फैन को खड़ा करते हैं और कहते हैं कि अभी इतना बूढ़ा नहीं हुआ हूं. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो पर कमेंट सेक्शन को बंद किया गया है. कहा जा रहा है कि हनी सिंह बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में परफॉर्म करने जा सकते हैं. बता दें, हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों के बीच यह कहा था कि वह लंदन में हैं और बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा की शादी में जरूर जाएंगे. हनी सिंह ने सोनाक्षी से किया वादा पूरा किया और शादी में जमकर गेस्ट का मनोरंजन किया है.

वायरल वीडियो की बात करें तो हनी सिंह ने एक फैन के सीने पर लिखे हर-हर महादेव को देख खुशी जाहिर की और खुद दो से तीन बार हर-हर महादेव का जयकारा लगाया.

ये भी पढे़ं :

Sonakshi-Zaheer wedding: एक दूजे के हुए सोनाक्षी-जहीर, शादी से खूबसूरत कपल की पहली झलक आई सामने - Sonakshi Zaheer Wedding


WATCH : 'अंग्रेजी बीट दे...' यो यो हनी सिंह ने बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में बांधा समां, देखें - Sonakshi Sinha Wedding Reception


WATCH: क्या हनी सिंह ने शराब पी रखी थी, सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल को दे डाली 'चेतावनी' - Honey Singh and Zaheer Iqbal


मुंबई : मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह को हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में परफॉर्म करते हुए देखा गया था. इसके बाद सिंगर लगातार चर्चा में हैं. अब हनी सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे हटके लुक में स्पॉट किया गया है. हनी सिंह जैसे एयरपोर्ट से बाहर आए उनके एक फैन ने उनके पैर छूए. वहीं, फैन के ऐसा करने पर हनी सिंह ने बड़ी मजेदार बात कही.

Yo Yo Honey Singh
हनी सिंह संग सेल्फी लेता फैन (IMAGE- ANI)

सोशल मीडिय पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हनी सिंह को शेख कुर्ते में देखा जा जा रहा है. हनी सिंह के सिर और दाढ़ी के बाल हल्के-हल्के सफेद हो रहे हैं. जैसे ही हनी सिंह एयरपोर्ट लाउंज से बाहर आते हैं उनका एक फैन ने उनके पैर छूने लगता है. इस पर हनीं सिंह अपने फैन को खड़ा करते हैं और कहते हैं कि अभी इतना बूढ़ा नहीं हुआ हूं. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो पर कमेंट सेक्शन को बंद किया गया है. कहा जा रहा है कि हनी सिंह बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में परफॉर्म करने जा सकते हैं. बता दें, हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों के बीच यह कहा था कि वह लंदन में हैं और बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा की शादी में जरूर जाएंगे. हनी सिंह ने सोनाक्षी से किया वादा पूरा किया और शादी में जमकर गेस्ट का मनोरंजन किया है.

वायरल वीडियो की बात करें तो हनी सिंह ने एक फैन के सीने पर लिखे हर-हर महादेव को देख खुशी जाहिर की और खुद दो से तीन बार हर-हर महादेव का जयकारा लगाया.

ये भी पढे़ं :

Sonakshi-Zaheer wedding: एक दूजे के हुए सोनाक्षी-जहीर, शादी से खूबसूरत कपल की पहली झलक आई सामने - Sonakshi Zaheer Wedding


WATCH : 'अंग्रेजी बीट दे...' यो यो हनी सिंह ने बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में बांधा समां, देखें - Sonakshi Sinha Wedding Reception


WATCH: क्या हनी सिंह ने शराब पी रखी थी, सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल को दे डाली 'चेतावनी' - Honey Singh and Zaheer Iqbal


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.