हैदराबाद : 96वें ऑस्कर में फिल्म 'ओपेनहाइमर' से बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत किलियन मर्फी को देश और दुनिया से बधाई मिल रही है. किलियन मर्फी ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. मर्फी ऑस्कर जीतने वाले पहले आयरिश एक्टर बन गए हैं. मर्फी की ऑस्कर जीत पर फिल्म 'आर्टिकल 370' की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी उन्हें खूब बधाई दी और शॉकिंग खुलासा भी किया है. इस बाबत एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट छोड़ा है.
मर्फी की जीत से क्यों खुश हुईं एक्ट्रेस
यामी ने अपना एक एक्स पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मैं किसी भी तरह के फेक 'फिल्मी' अवार्ड्स में विश्वास नहीं करती हूं, बीते कुछ सालों से, इसलिए मैंने अवार्ड सेरेमनी में जाना भी छोड़ दिया है, लेकिन आज मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं, उस असाधारण एक्टर को लेकर जो अपने पूरे धैर्य, लचीलेपन और कई सारी भावनाओं के साथ खड़ा है, उनकी इतनी बड़ी जीत यह बताती है कि टैलेंट हर किसी से आगे हैं, बधाई हो किलियन मर्फी.
ओपेनहाइमर ने जीतने कितने अवार्ड?
बता दें, बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर समेत फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने कुल 7 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीते हैं. 'ओपेनहाइमर' को 96वें ऑस्कर में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
वहीं, यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीती 23 फरवरी को एक्ट्रेस की फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज हुई थी. आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया है. फिल्म की कमाई 100 करोड़ के करीब हुई है.