ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान से आयुष्मान खुराना तक TV से निकले हैं ये एक्टर्स, आज कर रहे बॉलीवुड पर राज - TV ACTORS WHO BECAME MOVIE ACTORS

World Television Day: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई ऐसे सफल एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन से की.

World Television Day
वर्ल्ड टेलीविजन डे (ANI/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 4:23 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान, इरफान खान, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना जैसे नाम बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा हैं. ये एक्टर्स काफी सफल हैं और उनके काम को दर्शकों के साथ ही क्रीटिक्स भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन इन्होंने अपनी शुरुआत बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे से की थी. जीहां से सभी एक समय पर टीवी स्टार्स थे जो आज बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. आज वर्ल्ड टेलीविजन डे है इस मौके पर आइए जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जो आज बड़े पर्दे पर सफल हैं लेकिन इन्होंने अपनी शुरुआत छोटे पर्दे से की थी.

1. शाहरुख खान

जब भी इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स की बात की जाती है तो शाहरुख खान का नाम सामने आता है. शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. किंग खान ने 1989 में मिलिट्री ड्रामा फौजी के साथ अपना करियर शुरू किया. जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की थी. वहीं फिल्म दीवाना से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.

2. इरफान खान

दिवंगत इरफान खान ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत शो 'चाणक्य' और 'भारत एक खोज' से की थी. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वे सिर्फ इंडियन नहीं इंटरनेशनल आइकन बने. उन्होंने लाइफ ऑफ पाई, पान सिंह तोमर, पीकू, करीब करीब सिंगल जैसी फिल्मों में काम किया है.

3. मौनी रॉय

गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय का बड़ा ब्रेक था वहीं ब्रह्मास्त्र में उनकी परफॉर्मेंस ने लाखों दिल जीते. लेकिन मौनी की शुरुआत भी टेलीविजन से हुई उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'शश्श... फिर कोई है- तृतीय', देवों के देव...महादेव और नागिन जैसे शो में काम किया.

4. आयुष्मान खुराना

2012 में फिल्म विक्की डोनर से बड़ी पहचान बनाने से पहले आयुष्मान ने बिग एफएम, आरजे के रुप में काम किया. साथ ही उन्होंने एमटीवी रोडीज सीज़न 2 के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने जी नेक्स्ट पर कयामत (2007) और एक थी राजकुमारी जैसे टीवी सीरीयल में भी काम किया.

5. सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत ने अपने टीवी करियर की शुरुआत किस देश में है मेरा दिल से की थी जिसके बाद टीवी सीरीयल पवित्र रिश्ता से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. काई पो चे! से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने रियलिटी टीवी शो जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा 4 में भी हिस्सा लिया था. वहीं एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली.

6. यामी गौतम

2008 में यामी ने चांद के पार चलो में काम किया, उसके बाद राजकुमार आर्यन, सीआईडी ​​और ये प्यार ना होगा कम में काम किया. वह 2010 में मीठी चूरी नंबर 1 और किचन चैंपियन सीजन 1 में भी कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने 2012 में विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

7. प्राची देसाई

प्राची देसाई ने 2006 में कसम से से दिल जीता और कसौटी जिंदगी की में काम किया. इसके साथ ही उन्होंने शो झलक दिखला जा भी जीता था. प्राची ने फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

8. आर माधवन

साल 1993 में, माधवन यूल लव स्टोरीज में दिखाई दिए और बनेगी अपनी बात, घर जमाई और साया में अहम रोल निभाए. उन्होंने फिल्म शांति शांति शांति से अपनी शुरुआत की और मणिरत्नम की अलाइपायुथे से उन्हें लोकप्रियता मिली.

9. पुलकित सम्राट

पुलकित ने 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी में डेब्यू किया और यहां तक ​​कि मौनी रॉय के साथ रियलिटी शो कहो ना यार है में भी भाग लिया. बाद में उन्होंने 2012 में बिट्टू बॉस से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान, इरफान खान, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना जैसे नाम बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा हैं. ये एक्टर्स काफी सफल हैं और उनके काम को दर्शकों के साथ ही क्रीटिक्स भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन इन्होंने अपनी शुरुआत बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे से की थी. जीहां से सभी एक समय पर टीवी स्टार्स थे जो आज बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. आज वर्ल्ड टेलीविजन डे है इस मौके पर आइए जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जो आज बड़े पर्दे पर सफल हैं लेकिन इन्होंने अपनी शुरुआत छोटे पर्दे से की थी.

1. शाहरुख खान

जब भी इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स की बात की जाती है तो शाहरुख खान का नाम सामने आता है. शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. किंग खान ने 1989 में मिलिट्री ड्रामा फौजी के साथ अपना करियर शुरू किया. जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की थी. वहीं फिल्म दीवाना से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.

2. इरफान खान

दिवंगत इरफान खान ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत शो 'चाणक्य' और 'भारत एक खोज' से की थी. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वे सिर्फ इंडियन नहीं इंटरनेशनल आइकन बने. उन्होंने लाइफ ऑफ पाई, पान सिंह तोमर, पीकू, करीब करीब सिंगल जैसी फिल्मों में काम किया है.

3. मौनी रॉय

गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय का बड़ा ब्रेक था वहीं ब्रह्मास्त्र में उनकी परफॉर्मेंस ने लाखों दिल जीते. लेकिन मौनी की शुरुआत भी टेलीविजन से हुई उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'शश्श... फिर कोई है- तृतीय', देवों के देव...महादेव और नागिन जैसे शो में काम किया.

4. आयुष्मान खुराना

2012 में फिल्म विक्की डोनर से बड़ी पहचान बनाने से पहले आयुष्मान ने बिग एफएम, आरजे के रुप में काम किया. साथ ही उन्होंने एमटीवी रोडीज सीज़न 2 के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने जी नेक्स्ट पर कयामत (2007) और एक थी राजकुमारी जैसे टीवी सीरीयल में भी काम किया.

5. सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत ने अपने टीवी करियर की शुरुआत किस देश में है मेरा दिल से की थी जिसके बाद टीवी सीरीयल पवित्र रिश्ता से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. काई पो चे! से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने रियलिटी टीवी शो जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा 4 में भी हिस्सा लिया था. वहीं एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली.

6. यामी गौतम

2008 में यामी ने चांद के पार चलो में काम किया, उसके बाद राजकुमार आर्यन, सीआईडी ​​और ये प्यार ना होगा कम में काम किया. वह 2010 में मीठी चूरी नंबर 1 और किचन चैंपियन सीजन 1 में भी कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने 2012 में विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

7. प्राची देसाई

प्राची देसाई ने 2006 में कसम से से दिल जीता और कसौटी जिंदगी की में काम किया. इसके साथ ही उन्होंने शो झलक दिखला जा भी जीता था. प्राची ने फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

8. आर माधवन

साल 1993 में, माधवन यूल लव स्टोरीज में दिखाई दिए और बनेगी अपनी बात, घर जमाई और साया में अहम रोल निभाए. उन्होंने फिल्म शांति शांति शांति से अपनी शुरुआत की और मणिरत्नम की अलाइपायुथे से उन्हें लोकप्रियता मिली.

9. पुलकित सम्राट

पुलकित ने 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी में डेब्यू किया और यहां तक ​​कि मौनी रॉय के साथ रियलिटी शो कहो ना यार है में भी भाग लिया. बाद में उन्होंने 2012 में बिट्टू बॉस से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.