मुंबई: मशहूर राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला ने कथित तौर पर धमकी दी. रिपोर्ट्स के दौरान एक महिला सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान मिली और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें धमकाया. उसके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उसने सलीम खान को ठीक से रहने की की चेतावनी दी, उसने कहा 'सही से रहो वरना लॉरेंस बिश्नोई को भेज दूंगी'. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह महिला कौन थी और कहां से आई थी. यह घटना सलमान खान के शहर से बाहर जाते देखे जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई.
सलमान के परिवार को मिल रही धमकियां
यह घटना सलमान खान के घर पर हुए हमले के कुछ महीने बाद हुई . इस साल अप्रैल में मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गईं. बाद में, पता चला कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद सलमान ने उनके परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया.
सलमान के घर के बाहर की थी फायरिंग
सलमान ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी. फिर, सुबह करीब 4.55 बजे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर फायरिंग की है. इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी. मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया से हमले की जिम्मेदारी ली है. इसलिए, मेरा मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही मेरी बालकनी पर फायरिंग की है. इसके बाद भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.