मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को एक-दूसरे के साथ रजिस्टर्ड शादी की जिसमें उनके कुछ खास दोस्त और करीबी शामिल हुए थे. सात साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर कुछ लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि सोनाक्षी के माता-पिता, दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा इस अंतरधार्मिक शादी से खुश नहीं हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बेटी सोनाक्षी का सपोर्ट
शादी के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट वैसे तो हेटर्स का मुंह बंद करने के लिए काफी थे. लेकिन फिर भी कुछ लोग शादी से शत्रुघ्न के नाखुश होने की अफवाहों को हवा दे रहे थे. लेकिन हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों की हवा को भी मोड़ दिया. उन्होंने अपनी बेटी सोनाक्षी के इस फैसले पर खुलकर बात की और उन्हें सपोर्ट भी किया. उन्होंने सोनाक्षी और जहीर पर अपना प्यार बरसाया. उन्होंने कहा- लोगों ने कुछ भी कहने की कोशिश की होगी, लेकिन हमारे लिए, हमारे बच्चों की खुशी सबसे ऊपर है, खासकर हमारी बेटी की. वैसे भी उसने कुछ अवैधानिक नहीं किया है.
बेटी की खुशी ही हमारी खुशी है
सिन्हा ने आगे कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं और यह उनकी बेटी के साथ खड़े होने का एक छोटा सा योगदान था. दिग्गज एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी कहती है- पापा मेरे स्ट्रेंथ पिलर हैं. इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वह वैसा ही बनें और उस उम्मीद पर खरा उतरें. उन्होंने क्लिप में कहा, इसलिए, मैं एक पिलर की तरह उनके साथ खड़ा रहा हूं. उनके फैसले और खुशी में हमारी खुशी है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिर में कहा कि लड़की को एक दिन अपना घर छोड़ना ही पड़ता है. लेकिन आज समय बदल गया है, खासकर मेट्रो शहरों में, मजाक में कहा जाता है कि बेटी सिर्फ 10 किलोमीटर दूर चली जाएगी. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने घर पर रजिस्टर्ड मैरिज में शादी की. इसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.