ETV Bharat / entertainment

जब अभिषेक बच्चन ने लाइक किया था 'ग्रे डिवोर्स' पोस्ट, ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों से मच गई थी सनसनी - ABHISHEK BACHCHAN

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पत्नी ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों के बीच ग्रे डिवोर्स वाला पोस्ट लाइक कर सनसनी मचा दी थी.

Abhishek Bachchan Gray Divorce
अभिषेक बच्चन ग्रे डिवोर्स (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 24, 2024, 4:23 PM IST

हैदराबाद : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की 17 साल पुरानी शादी टूटने के कगार पर है. सोशल मीडिया और खबरों की दुनिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें बढ़ती ही जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि कपल कभी भी अपने तलाक का एलान कर सकता है. वहीं, आए दिन आ रहीं तलाक की खबरों पर ना तो अभिषेक और ना ही ऐश्वर्या का कोई रिएक्शन आया रहा है. कथिततौर पर कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ग्रे डिवोर्स की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने ग्रे डिवोर्स का वाला एक पोस्ट लाइक कर सनसनी मचा दी थी.

अभिषेक ने लाइक किया था ग्रे डिवोर्स वाला पोस्ट

बता दें, बीती 16 जुलाई को लेखिका हीना खंडेलवाल ने टूटते रिश्ते, तलाक और ग्रे डिवोर्स के बारे में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे पर अभिषेक बच्चन ने भी लाइक का बटन दबाया था. इस पोस्ट में तलाक में आने वाली कठिनाईयों के बारे में भी लिखा गया था. ग्रे डिवोर्स वाले इस पोस्ट में लिखा था, जब प्यार मुसीबत बन जाए, जिन कपल्स की शादी हो चुकी है और अब वो अलग हो रहे हैं, आखिर किस वजह से वह अलग हो रहे हैं, ग्रे डिवोर्स की ओर क्यों बढ़ रहे हैं, तलाक आसान नहीं है, आखिर हर कोई खुश रहना चाहता है, बुढ़ापे में हर पार्टनर अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर सड़क पार करना चाहता है, लेकिन समय स्थितियों को उलट-पुलट कर देता है, ऐसे में ग्रे डिवोर्स और सिल्वर स्पिलटर्स (50 की उम्र के बाद तलाक लेने वाले कपल) की संख्या में इजाफा हो रहा है'.

अभिषेक ने क्यों लाइक किया था पोस्ट?

नेटिजन्स का मानना है कि अभिषेक ने पोस्ट को इसलिए लाइक किया था क्योंकि इसमें ऐश्वर्या राय के करीबी दोस्त डॉ. जिरक मार्कर के इनपुट शामिल थे. डॉ. जिरक एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम दोस्त हैं और कई साल पहले फारूक शेख के साथ शो जीना इसी का नाम है में भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें :

'कुछ होने वाला नहीं अब', अभिषेक-ऐश्वर्या के अलग होने की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल

ऐश्वर्या राय की शादी के 3 महीने बाद सलमान खान की नई गर्लफ्रेंड संग ये फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर हिट, कमाई 100 करोड़ रु के पार

हैदराबाद : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की 17 साल पुरानी शादी टूटने के कगार पर है. सोशल मीडिया और खबरों की दुनिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें बढ़ती ही जा रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि कपल कभी भी अपने तलाक का एलान कर सकता है. वहीं, आए दिन आ रहीं तलाक की खबरों पर ना तो अभिषेक और ना ही ऐश्वर्या का कोई रिएक्शन आया रहा है. कथिततौर पर कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ग्रे डिवोर्स की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने ग्रे डिवोर्स का वाला एक पोस्ट लाइक कर सनसनी मचा दी थी.

अभिषेक ने लाइक किया था ग्रे डिवोर्स वाला पोस्ट

बता दें, बीती 16 जुलाई को लेखिका हीना खंडेलवाल ने टूटते रिश्ते, तलाक और ग्रे डिवोर्स के बारे में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे पर अभिषेक बच्चन ने भी लाइक का बटन दबाया था. इस पोस्ट में तलाक में आने वाली कठिनाईयों के बारे में भी लिखा गया था. ग्रे डिवोर्स वाले इस पोस्ट में लिखा था, जब प्यार मुसीबत बन जाए, जिन कपल्स की शादी हो चुकी है और अब वो अलग हो रहे हैं, आखिर किस वजह से वह अलग हो रहे हैं, ग्रे डिवोर्स की ओर क्यों बढ़ रहे हैं, तलाक आसान नहीं है, आखिर हर कोई खुश रहना चाहता है, बुढ़ापे में हर पार्टनर अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर सड़क पार करना चाहता है, लेकिन समय स्थितियों को उलट-पुलट कर देता है, ऐसे में ग्रे डिवोर्स और सिल्वर स्पिलटर्स (50 की उम्र के बाद तलाक लेने वाले कपल) की संख्या में इजाफा हो रहा है'.

अभिषेक ने क्यों लाइक किया था पोस्ट?

नेटिजन्स का मानना है कि अभिषेक ने पोस्ट को इसलिए लाइक किया था क्योंकि इसमें ऐश्वर्या राय के करीबी दोस्त डॉ. जिरक मार्कर के इनपुट शामिल थे. डॉ. जिरक एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम दोस्त हैं और कई साल पहले फारूक शेख के साथ शो जीना इसी का नाम है में भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें :

'कुछ होने वाला नहीं अब', अभिषेक-ऐश्वर्या के अलग होने की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल

ऐश्वर्या राय की शादी के 3 महीने बाद सलमान खान की नई गर्लफ्रेंड संग ये फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर हिट, कमाई 100 करोड़ रु के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.