ETV Bharat / entertainment

फिल्मफेयर अवार्ड लेकर घर पहुंच विक्रांत मैसी ने शेयर की तस्वीर, सेलेब्स ही नहीं क्रिकेटर्स ने भी दी एक्टर को बधाई - विक्रांत मैसी फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024

Vikrant Massey Filmfare Award 2024: घर पहुंचने के बाद '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की तस्वीरें पोस्ट की है. इस पर सेलेब्स प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाइयां दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 1:48 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. दर्शकों से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने फिल्म की तारीफ की है. इस फिल्म ने एक्टर की पूरी लाइफ बदल दी है. इस फिल्म के लिए विक्रांत ने क्रिटिस्ट की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 जीता है. यह उपलब्धी हासिल करने के बाद एक्टर अपना अवार्ड सोशल मीडिया पर साझा किया है.

विक्रांत मैसी इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे. यह इवेंट गुजरात के गांधीनगर में हुआ था. विक्रांत ने बेस्ट एक्टर क्रिटिस्ट का अवॉर्ड अपने नाम किया है. दो दिन चले इस इवेंट के बाद एक्टर घर लौट आए हैं. घर पहुंचने के बाद विक्रांत ने अपने अवॉर्ड की झलक फैंस संग शेयर कर शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हम घर पर है. फाइनली. मेरे बचपन के सपने को हकीकत में बदलने के लिए विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स, जी स्टूडियो और फिल्मफेयर को धन्यवाद'.

तस्वीर में विक्रांत मैसी ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया है. हाथ में अवॉर्ड को पकड़े एक्टर ने एक प्यारी सी स्माइल दी. एक्टर के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. विक्रांत की आने वाली फिल्म की को-स्टार राशि खन्ना ने कमेंट लाल दिल समेत अन्य इमोजी के साथ लिखा है, 'बधाई हो विक. बिल्कुल शुरुआत है'. जैकी श्रॉफ ने कमेंट सेक्शन में 'ब्रावो' लिखा है. जबकि सुनील शेट्टी ने रेड हार्ट, राइजिंग हैंड और नजर वाले इमोजीज कमेंट सेक्शन में छोड़े हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, 'कल रात फिल्म देखी विक्रांत. आप अद्भुत थे और इसके हर अंश, इससे भी अधिक डिजर्व करते थे'. आयुष्मान खुराना, करिश्मना समेत कई सेलेब्स ने एक्टर रेड हार्ट इमोजीज के साथ प्यार बरसाया है. इतना ही नहीं, विक्रांत के फैन सिर्फ सेलेब्स ही नहीं भारतीय क्रिकेटर भी हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने एक्टर के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'रिस्टार्स'. वहीं, रिंकू सिंह ने एक्टर को बधाई दी है.

विक्रांत मैसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो तो अगली बार एकता कपूर की आगामी प्रोजेक्ट 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था. यह फिल्म इसी साल 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. दर्शकों से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने फिल्म की तारीफ की है. इस फिल्म ने एक्टर की पूरी लाइफ बदल दी है. इस फिल्म के लिए विक्रांत ने क्रिटिस्ट की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 जीता है. यह उपलब्धी हासिल करने के बाद एक्टर अपना अवार्ड सोशल मीडिया पर साझा किया है.

विक्रांत मैसी इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे. यह इवेंट गुजरात के गांधीनगर में हुआ था. विक्रांत ने बेस्ट एक्टर क्रिटिस्ट का अवॉर्ड अपने नाम किया है. दो दिन चले इस इवेंट के बाद एक्टर घर लौट आए हैं. घर पहुंचने के बाद विक्रांत ने अपने अवॉर्ड की झलक फैंस संग शेयर कर शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हम घर पर है. फाइनली. मेरे बचपन के सपने को हकीकत में बदलने के लिए विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स, जी स्टूडियो और फिल्मफेयर को धन्यवाद'.

तस्वीर में विक्रांत मैसी ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया है. हाथ में अवॉर्ड को पकड़े एक्टर ने एक प्यारी सी स्माइल दी. एक्टर के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. विक्रांत की आने वाली फिल्म की को-स्टार राशि खन्ना ने कमेंट लाल दिल समेत अन्य इमोजी के साथ लिखा है, 'बधाई हो विक. बिल्कुल शुरुआत है'. जैकी श्रॉफ ने कमेंट सेक्शन में 'ब्रावो' लिखा है. जबकि सुनील शेट्टी ने रेड हार्ट, राइजिंग हैंड और नजर वाले इमोजीज कमेंट सेक्शन में छोड़े हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, 'कल रात फिल्म देखी विक्रांत. आप अद्भुत थे और इसके हर अंश, इससे भी अधिक डिजर्व करते थे'. आयुष्मान खुराना, करिश्मना समेत कई सेलेब्स ने एक्टर रेड हार्ट इमोजीज के साथ प्यार बरसाया है. इतना ही नहीं, विक्रांत के फैन सिर्फ सेलेब्स ही नहीं भारतीय क्रिकेटर भी हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने एक्टर के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'रिस्टार्स'. वहीं, रिंकू सिंह ने एक्टर को बधाई दी है.

विक्रांत मैसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो तो अगली बार एकता कपूर की आगामी प्रोजेक्ट 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था. यह फिल्म इसी साल 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.