मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. बाद में पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था, जिसके बाद आईसीयू में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है और वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं, जिसके बाद हाल ही में उनसे वेस्ट बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि मिथुन अब पहले से बेहतर हैं.
बेटे-बहू ने रुटीन चेकअप बताया
मिथुन को हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में ले जाया गया लेकिन अब बताया जा रहा है कि मिथुन की हालत में सुधार है और वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं. जहां उनसे वेस्ट बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत हुई थी. लेकिन उनके बेटे और बहू ने कहा था कि वे सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे.
हॉस्पिटल में मिलने आए बीजेपी चीफ
कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में भर्ती मिथुन चक्रवर्ती का हालचाल लेने हाल ही में वेस्ट बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार पहुंचे. उनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मिथुन की तबीयत में अब सुधार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन को फिलहाल हैल्दी डाइट ही दी जा रही है.
एक्टर को मिला पद्म भूषण
कुछ समय पहले ही एक्टर और बीजेपी सदस्य मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण मिलने की अनाउंसमेंट की गई थी. जिस पर खुशी जाहिर करते हुए मिथुन ने बंगाली में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है, और मैं काफी खुश हूं कि मुझे इस सम्मान से नवाजा जा रहा है. मुझे बिना मांगे ही काफी मूल्यवान चीजें मिली हैं जिनके लिए मैं अपने फैंस का, चाहने वालों का आभार व्यक्त करता हूं. मिथुन की पिछली बंगाली फिल्म 'काबुलीवाला' थी जो 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं उनकी पिछली हिंदी रिलीज 'काश्मीर फाइल्स' थी.