ETV Bharat / entertainment

WATCH : वरुण धवन ने पैप्स संग काटा बर्थडे केक, फैंस संग क्लिक कराई तस्वीरें, एक्टर को मिला ये गिफ्ट - Varun Dhawan - VARUN DHAWAN

Varun Dhawan : वरुण धवन आज 24 अप्रैल को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर ने आज अपने घर के बाहर आकर फैंस और पैप्स के बीच केक काटा है.

Varun Dhawan
Varun Dhawan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 4:38 PM IST

मुंबई : वरुण धवन ने आज 24 अप्रैल को अपने घर के बाहर पैप्स के सामने अपने फैंस के बीच 37वें बर्थडे का केक काटा है. इस दौरान एक्टर के घर के बाहर कई पैपाराजी और फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई. वहीं, केक काटने के बाद वरुण धवन ने अपने फैंस के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराई. वहीं, एक फैन एक्टर के लिए उनके घर के बार एक बेशकीमती तोहफा लेकर खड़ा हुआ था. जब एक्टर ने अपने इस तोहफे को खोला तो उसमें एक्टर की शानदार तस्वीर निकली. वरुण धवन घर के बाहर केक काटने बिल्कुल कैजुअल लुक में दिखे. एक्टर ने डेनिम पर लवेंडर शर्ट डाली हुई थी.

किन्रन फैन को खिलाया केक

वीडियो में देख सकते हैं कि वरुण धवन स्टूल पर रखे तीन केक को बारी-बारी से काट रहे हैं और फिर फैंस की भीड़ से निकल आई लाल साड़ी में एक किन्नर फैन के साथ पहले तस्वीरें क्लिक कराई और फिर उनको एक अपने हाथ से केक खिलाया. वहीं, घर के अंदर जाते समय एक फैन उनके लिए एक तोहफा लेकर खड़ा था, जिसे वरुण ने स्वीकार कर लिया.

बता दें, वरुण धवन को आज सुबह से ही बधाईयों का तांता लगा हुआ है. बी-टाउन की तकरीबन सभी एक्ट्रेस और एक्टर्स ने वरुण को जन्मदिन की बधाई दी है. वरुण के बारे में बता दें कि वह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर की पत्नी नताशा दलाल का बेबी शावर का प्रोग्राम हुआ था.

ये भी पढ़ें :

कैटरीना से कियारा तक, इन हसीनाओं ने वरुण धवन को विश किया बर्थडे, एक्टर्स भी बोले- भाई मुबारक हो - Varun Dhawan Birthday

वरुण धवन के बर्थडे पर 'बेबी जॉन' से नया धांसू पोस्टर रिलीज, जल्द मिलेगी फैंस को गुडन्यूज - Baby John Coming Soon

'ऊ अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु ने वरुण धवन को विश किया बर्थडे, को-स्टार को दी ये दुआएं - Varun Dhawan

मुंबई : वरुण धवन ने आज 24 अप्रैल को अपने घर के बाहर पैप्स के सामने अपने फैंस के बीच 37वें बर्थडे का केक काटा है. इस दौरान एक्टर के घर के बाहर कई पैपाराजी और फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई. वहीं, केक काटने के बाद वरुण धवन ने अपने फैंस के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराई. वहीं, एक फैन एक्टर के लिए उनके घर के बार एक बेशकीमती तोहफा लेकर खड़ा हुआ था. जब एक्टर ने अपने इस तोहफे को खोला तो उसमें एक्टर की शानदार तस्वीर निकली. वरुण धवन घर के बाहर केक काटने बिल्कुल कैजुअल लुक में दिखे. एक्टर ने डेनिम पर लवेंडर शर्ट डाली हुई थी.

किन्रन फैन को खिलाया केक

वीडियो में देख सकते हैं कि वरुण धवन स्टूल पर रखे तीन केक को बारी-बारी से काट रहे हैं और फिर फैंस की भीड़ से निकल आई लाल साड़ी में एक किन्नर फैन के साथ पहले तस्वीरें क्लिक कराई और फिर उनको एक अपने हाथ से केक खिलाया. वहीं, घर के अंदर जाते समय एक फैन उनके लिए एक तोहफा लेकर खड़ा था, जिसे वरुण ने स्वीकार कर लिया.

बता दें, वरुण धवन को आज सुबह से ही बधाईयों का तांता लगा हुआ है. बी-टाउन की तकरीबन सभी एक्ट्रेस और एक्टर्स ने वरुण को जन्मदिन की बधाई दी है. वरुण के बारे में बता दें कि वह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर की पत्नी नताशा दलाल का बेबी शावर का प्रोग्राम हुआ था.

ये भी पढ़ें :

कैटरीना से कियारा तक, इन हसीनाओं ने वरुण धवन को विश किया बर्थडे, एक्टर्स भी बोले- भाई मुबारक हो - Varun Dhawan Birthday

वरुण धवन के बर्थडे पर 'बेबी जॉन' से नया धांसू पोस्टर रिलीज, जल्द मिलेगी फैंस को गुडन्यूज - Baby John Coming Soon

'ऊ अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु ने वरुण धवन को विश किया बर्थडे, को-स्टार को दी ये दुआएं - Varun Dhawan

Last Updated : Apr 24, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.