मुंबई : बॉलीवुड की 'छतरीवाली' फेम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों खासा चर्चा में हैं, क्योंकि एक्ट्रेस अब बहुत जल्द दुल्हन जो बनने जा रही हैं. जी हां, रकुल अपने बॉयफ्रेंड, एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी करने जा रही हैं. हाल ही में रकुल और जैकी ने थाईलैंड में दोस्तों संग बैचलर पार्टी का मजा उठाया था. अब रकुल-जैकी की शादी में दो हफ्तों का ही समय बचा है. इससे पहले रकुल ने सोशल मीडिया पर आकर दिखा दिया है कि वह अपनी शादी की तैयारियों में किस कदर जुटी हुई हैं.
रकुल ने लगाया 100 किलो का लेग सेट
बता दें, रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज 7 फरवरी को एक खूबसूरत और स्ट्रगलिंग वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने यह वीडियो जिम से शेयर किया है. इस वीडियो में रुकल को कड़ा वर्कआउट करते देखा जा रहा है. रकुल इस वीडियो में लेग के सेट लगाती दिख रही हैं. बता दें, रकुल ने 100 किलो का लेग सेट किया है. रकुल ने लेग के इस टफ सेट के 10 राउंड लगाए हैं.
इस वीडियो को शेयर कर रकुल ने लिखा है, 'संघर्ष हमेशा एक्स्ट्रा रियल होता है, फिटनेस एडिक्ट, वे ऑफ लाइफस और 100 किलो जैसे हैशटैग्स भी जोड़े हैं. रकुल को इस वीडियो में ग्रे और ब्लैक जिम आउटफिट में देखा जा रहा है.
कब है रकुल प्रित सिंह और जैकी भगनानी की शादी ?
बता दें, रकुल और जैकी की शादी में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कपल की वेडिंग फेस्टिविटिज 19 फरवरी से शुरू हो रही है और 21 फरवरी को कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. रकुल और जैकी गोवा में शादी करेंगे और उसके अगले दिन यानि 22 फरवरी को मुंबई में बी-टाउन स्टार्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे.