ETV Bharat / entertainment

WATCH: '...तो मेहमान नवाजी के लिए 'पठान' तो आएगा ही', WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में बी-टाउन सितारों ने स्टेज पर लगाई आग

TATA WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है. लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे छाए रहे. यह इवेंट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. देखें बॉलीवुड सितारों के परफॉर्मेंस की खास झलक...

TATA WPL 2024
(फोटो- इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 8:10 PM IST

मुंबई: वुमेन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ समेत अन्य बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. यह आयोजन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. इस खास दिन पर किंग खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक, सबने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी.

शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लीग की ओपनिंग सेरेमनी की खास झलकियां साझा किया है. सेरेमनी कार्तिक आर्यन के धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स को प्रेजेंट किया. उन्होंने 'धीमे-धीमे', 'भूल भुलैया 2' टाइटल ट्रैक, 'कोका कोला' जैसे फिल्मों के गानों पर परफॉर्म किया. जैसे ही वे स्टेज पर पहुंचे वैसे ही पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा.

शहजादा एक्टर के बाद स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने परफॉर्म देने उतरे. उन्होंने 'कुक्कड़', 'रतन लाम्बियां', 'काला चश्मा' जैसे गानों से स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया. इस दौरान वे दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आए. टाइगर श्रॉफ ने 'व्हिसल बाजा', 'घुंघरू' और अन्य गानों पर अपने धांसू डांस मूव्स से पूरे स्टेडियम को थिरकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्रेजेंट किया.

वरुण धवन का परफॉर्म
ओपनिंग सेरेमनी में 'बवाल' एक्टर वरुण धवन का परफॉर्म भी किसी से कम नहीं था. उन्होंने अपने प्रदर्शन से एनर्जी लेवल को और हाई कर दिया. 'भेड़िया' एक्टर ने 'अपना बना ले', 'पलट', 'बेशर्मी की हाइट' और 'मुकाबला' जैसे कई गानों पर डांस किया. उन्होंने यूपी वारियर्स का प्रतिनिधित्व किया.

बाइक लेकर मैदान में पहुंचा 'कबीर सिंह'
शाहिद कपूर ने बाइक पर आतिशबाजी के साथ की धमाकेदार एंट्री. उन्होंने 'शाम शानदार', 'नगाड़ा नगाड़ा', 'धतिंग नाच' और 'लाल पीली अंखियां' जैसे अपने फुट-थिरकाने वाले गानों पर ठुमके लगाए. अंत में, ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान के कुछ 'पठान' और 'जवान' चार्टबस्टर्स पर प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: वुमेन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ समेत अन्य बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. यह आयोजन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. इस खास दिन पर किंग खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक, सबने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी.

शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लीग की ओपनिंग सेरेमनी की खास झलकियां साझा किया है. सेरेमनी कार्तिक आर्यन के धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स को प्रेजेंट किया. उन्होंने 'धीमे-धीमे', 'भूल भुलैया 2' टाइटल ट्रैक, 'कोका कोला' जैसे फिल्मों के गानों पर परफॉर्म किया. जैसे ही वे स्टेज पर पहुंचे वैसे ही पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा.

शहजादा एक्टर के बाद स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने परफॉर्म देने उतरे. उन्होंने 'कुक्कड़', 'रतन लाम्बियां', 'काला चश्मा' जैसे गानों से स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया. इस दौरान वे दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आए. टाइगर श्रॉफ ने 'व्हिसल बाजा', 'घुंघरू' और अन्य गानों पर अपने धांसू डांस मूव्स से पूरे स्टेडियम को थिरकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्रेजेंट किया.

वरुण धवन का परफॉर्म
ओपनिंग सेरेमनी में 'बवाल' एक्टर वरुण धवन का परफॉर्म भी किसी से कम नहीं था. उन्होंने अपने प्रदर्शन से एनर्जी लेवल को और हाई कर दिया. 'भेड़िया' एक्टर ने 'अपना बना ले', 'पलट', 'बेशर्मी की हाइट' और 'मुकाबला' जैसे कई गानों पर डांस किया. उन्होंने यूपी वारियर्स का प्रतिनिधित्व किया.

बाइक लेकर मैदान में पहुंचा 'कबीर सिंह'
शाहिद कपूर ने बाइक पर आतिशबाजी के साथ की धमाकेदार एंट्री. उन्होंने 'शाम शानदार', 'नगाड़ा नगाड़ा', 'धतिंग नाच' और 'लाल पीली अंखियां' जैसे अपने फुट-थिरकाने वाले गानों पर ठुमके लगाए. अंत में, ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान के कुछ 'पठान' और 'जवान' चार्टबस्टर्स पर प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 23, 2024, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.