दुबई : ग्लोबल स्टार शाहरुख खान आज 14 फरवरी को दुबई में हो रही वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 के 11वें एडिशन में हिस्सा ले रहे हैं. इस बड़े इवेंट में शाहरुख खान 'द मेकिंग ऑफ ए स्टार' पर चर्चा करने के लिए यहां पहुंचे थे. वहीं, बीती रात ही शाहरुख खान को यहां के लिए रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. हाल ही में शाहरुख खान के कतर की राजधानी दोहा से लौटे हैं. एएफसी एशियन कप के फाइनल में देखा गया था. वहीं, बात करें, वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट की तो यहां शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी पहुंची हैं. शाहरुख खान इस समिट की अध्यक्षता कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने खुद को बताया बॉन्ड
पूजा ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट से शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक सूट-बूट में जेंटलमैन बनकर बैठे हैं. इस वीडियो पोस्ट को शेयर कर पूजा ने लिखा है, वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट'. वहीं, इस वीडियो में शाहरुख खान को उनके साथ बैठी शख्सियत के साथ मस्ती करते देखा जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान को खुद को चाइनीज बॉन्ड बता रहे हैं.
यहां, शाहरुख खान मदिनत जुमेराह में 'द मेकिंग ऑफ ए स्टार: ए कन्वर्सेशन विद शाहरुख खान' पर चर्चा कर रहे हैं. यह डिस्कशन 15 मिनट का बताया जा रहा है.
डब्ल्यूजीएस 2024
डब्ल्यूजीएस 2024 की थीम 'भविष्य की सरकारों को शेप देना' है. इस थीम के तहत 25 से अधिक हेड ऑफ गवर्नमेंट और स्टेट शामिल हुए हैं. भारत, कतर और तुर्की को इस सम्मेलन में बतौर गेस्ट चुना गया है. तीन अतिथि देशों के हाई लेवल प्रतिनिधि का नेतृत्व भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कतर के प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन कर रहे हैं. इस समिट में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : शाहरुख खान से मिलकर गदगद हुए फीफा अध्यक्ष, 'किंग खान' संग फोटो शेयर बोले- ग्लोबल स्टार से... |