ETV Bharat / entertainment

WATCH: 22 साल बाद खुलेगा गोधरा कांड का राज, 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी', देखें टीजर - एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा

WATCH: 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' का टीजर आज, 2 फरवरी को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रणवीर शौरी और मनोज जोशी गोधरा कांड को एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी साबित करते दिखेंगे. देखें फिल्म का टीजर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Feb 2, 2024, 2:54 PM IST

मुंबई: रणवीर शौरी और मनोज जोशी स्टारर आगामी फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' के मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का पहला टीजर जारी किया. बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने टीजर जारी करने के लिए एक्स का सहारा लिया है.

रणवीर शौरी ने आज, 2 फरवरी को एक्स पर अपनी आने वाली फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' के टीजर का यूट्यूब लिंक शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गोधरा का टीजर सब आपका है. यह एक्सीडेंट थी या कॉन्सपिरेसी, हमें कमेंट में जरूर बताएं. गोधरा टीजर अब रिलीज हो गया है. गोधरा, 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'. टीजर की शुरुआत जलती हुई ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस की परेशान करने वाली तस्वीर से होती है. यह 22 साल पहले हुई भयावह घटनाओं की एक झलक प्रदान करता है, जो घाव गुजरात आज भी झेलता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

निर्देशक एमके शिवाक्ष ने फिल्म के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'इसका उद्देश्य गोधरा के आसपास की परतों को उजागर करना है घटना से लेकर उसके बाद तक जिसके कारण गुजरात दंगे हुए. टीजर में उठाए गए सवाल गहरे हैं. पीछे की सच्चाई क्या है गोधरा कांड? पीड़ितों की पीड़ा दुर्घटनाओं और आवेगपूर्ण विवादों की कहानियों के नीचे क्यों दब गई है?'

ओम त्रिनेत्रा फिल्म्स की निर्मित इसमें रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितु कनोडिया, डेनिसा घुमरा, गणेश यादव, मकरंद शुक्ला और राजीव सुरती हैं. 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' इस साल 1 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रणवीर शौरी और मनोज जोशी स्टारर आगामी फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' के मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का पहला टीजर जारी किया. बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने टीजर जारी करने के लिए एक्स का सहारा लिया है.

रणवीर शौरी ने आज, 2 फरवरी को एक्स पर अपनी आने वाली फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' के टीजर का यूट्यूब लिंक शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गोधरा का टीजर सब आपका है. यह एक्सीडेंट थी या कॉन्सपिरेसी, हमें कमेंट में जरूर बताएं. गोधरा टीजर अब रिलीज हो गया है. गोधरा, 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'. टीजर की शुरुआत जलती हुई ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस की परेशान करने वाली तस्वीर से होती है. यह 22 साल पहले हुई भयावह घटनाओं की एक झलक प्रदान करता है, जो घाव गुजरात आज भी झेलता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

निर्देशक एमके शिवाक्ष ने फिल्म के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'इसका उद्देश्य गोधरा के आसपास की परतों को उजागर करना है घटना से लेकर उसके बाद तक जिसके कारण गुजरात दंगे हुए. टीजर में उठाए गए सवाल गहरे हैं. पीछे की सच्चाई क्या है गोधरा कांड? पीड़ितों की पीड़ा दुर्घटनाओं और आवेगपूर्ण विवादों की कहानियों के नीचे क्यों दब गई है?'

ओम त्रिनेत्रा फिल्म्स की निर्मित इसमें रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितु कनोडिया, डेनिसा घुमरा, गणेश यादव, मकरंद शुक्ला और राजीव सुरती हैं. 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' इस साल 1 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.