ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रणवीर सिंह का धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस, गुरु रंधावा ने सुरों से सजाई महफिल! - Anant Radhika Pre Wedding - ANANT RADHIKA PRE WEDDING

Anant-Radhika Pre Wedding Festivities: अनिल अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज यूरोप में शुरू हो चुकी हैं. जहां से एक्टर रणवीर सिंह और गुरु रंधावा के परफॉर्मेंसेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रणवीर को गुरु रंधावा के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है.

Anant Radhika Pre Wedding
अनंत-राधिका प्री वेडिंग (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 8:00 PM IST

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी है. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी में बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह, वीर पहारिया, गुरु रंधावा जैसे सितारे शामिल हुए हैं. वहीं सिंगर गुरु रंधावा ने अनंत-राधिका की प्री वेडिंग क्रूज प्रार्टी में अपने हिट गानों से चार चांद लगा दिए. जहां से उनकी परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल हुई है.

गुरु रंधावा के गानों पर थिरके रणवीर सिंह

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बॉलीवुड के एनर्जी मैन रणवीर सिंह गुरु रंधावा के 'मोरनी बनके' गाने पर जमकर नाच रहे हैं. एक फैन पेज पर शेय किए गए वीडियो में रणवीर सिंह, ओरी और वीर पहरिया नाच रहे हैं जबकि गुरु रंधावा अपने हिट गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. रणवीर को ऑल-ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. उनकी इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Guru Randhawa shared this picture
गुरु रंधावा ने शेयर की यह तस्वीर (Instagram)

पार्टी के फोटोज-वीडियोज वायरल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है, हालांकि इसका जश्न मार्च में ही शुरू हो गया था. गुजरात के जामनगर में इनका पहला प्री वेडिंग फंक्शन था जो पूरे देश में फेमस हुआ. इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं और इस ग्रैंड फेस्टिविटी में चार चांद लगा दिए. जिसके बाद अंबानी परिवार ने यूरोप में एक लक्जरी क्रूज पर एक और प्री-वेडिंग पार्टी की योजना बनाकर हम सभी को सरप्राइज दे दिया. लेकिन इस बार मेहमानों की संख्या जामनगर पार्टी से कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जामनगर फंक्शन में 1200 से अधिक लोगों की गेस्ट लिस्ट थी लेकिन इस बार 800 गेस्ट ही शामिल हुए. अब क्रूज पर जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

12 जुलाई को होगी शादी

इस बीच, गुरुवार, 30 मई को जारी 'सेव द डेट' शादी के इनविटेशन के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी. तीन दिनों तक चलने वाला यह ग्रैंड सेलिब्रेशन वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में अनंत-राधिका की पहली प्री वेडिंग फेस्टिविटीज आयोजित की गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. जिसके बाद यह उनका दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन है, अब इस पार्टी में इंटरनेशनल स्टार कैटी पेरी और पिटबुल के भी परफॉर्मेंस देने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी है. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी में बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह, वीर पहारिया, गुरु रंधावा जैसे सितारे शामिल हुए हैं. वहीं सिंगर गुरु रंधावा ने अनंत-राधिका की प्री वेडिंग क्रूज प्रार्टी में अपने हिट गानों से चार चांद लगा दिए. जहां से उनकी परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल हुई है.

गुरु रंधावा के गानों पर थिरके रणवीर सिंह

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बॉलीवुड के एनर्जी मैन रणवीर सिंह गुरु रंधावा के 'मोरनी बनके' गाने पर जमकर नाच रहे हैं. एक फैन पेज पर शेय किए गए वीडियो में रणवीर सिंह, ओरी और वीर पहरिया नाच रहे हैं जबकि गुरु रंधावा अपने हिट गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. रणवीर को ऑल-ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. उनकी इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Guru Randhawa shared this picture
गुरु रंधावा ने शेयर की यह तस्वीर (Instagram)

पार्टी के फोटोज-वीडियोज वायरल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है, हालांकि इसका जश्न मार्च में ही शुरू हो गया था. गुजरात के जामनगर में इनका पहला प्री वेडिंग फंक्शन था जो पूरे देश में फेमस हुआ. इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं और इस ग्रैंड फेस्टिविटी में चार चांद लगा दिए. जिसके बाद अंबानी परिवार ने यूरोप में एक लक्जरी क्रूज पर एक और प्री-वेडिंग पार्टी की योजना बनाकर हम सभी को सरप्राइज दे दिया. लेकिन इस बार मेहमानों की संख्या जामनगर पार्टी से कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जामनगर फंक्शन में 1200 से अधिक लोगों की गेस्ट लिस्ट थी लेकिन इस बार 800 गेस्ट ही शामिल हुए. अब क्रूज पर जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

12 जुलाई को होगी शादी

इस बीच, गुरुवार, 30 मई को जारी 'सेव द डेट' शादी के इनविटेशन के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी. तीन दिनों तक चलने वाला यह ग्रैंड सेलिब्रेशन वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में अनंत-राधिका की पहली प्री वेडिंग फेस्टिविटीज आयोजित की गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. जिसके बाद यह उनका दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन है, अब इस पार्टी में इंटरनेशनल स्टार कैटी पेरी और पिटबुल के भी परफॉर्मेंस देने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.