मुंबई: ऑस्कर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) में डेब्यू किया. इस अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. दीपिका बाफ्टा में प्रेजेंटर्स में से एक थी. इवेंट में अपने उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा. वहीं, अब एक्ट्रेस लंदन से मुंबई लौट आई हैं. आज, 20 फरवरी को एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया गया.
पैपराजी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक का वीडियो साझा किया है. वीडियो में दीपिका को एयरपोर्ट परिसर से बाहर की ओर निकलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का हुडी सेट पहना था और उसे ग्रे कलर के लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर किया था. फुटवीयर की बात करें तो उन्होंने अपने ब्लू ड्रेस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ जोड़ा था. ब्लैक सनग्लासेस, मेसी बन हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. दीपिका ने कार में बैठने से पहले पैपराजी को पोज दिए.
बाफ्टा में दिखा दीपिका का बेबी बंप!
हाल ही में सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ी थी. वहींस बाफ्टा अवॉर्ड फंक्शन में उपस्थिति दर्ज कराते वक्त एक बार फिर यह अफवाह सुर्खियों में छा गई. इवेंट में शामिल होने से पहले एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर पैपराजी को पोज दिए. इस दौरान उन्होंने टमी एरिया को अपनी साड़ी के पल्लू से छिपाती दिखी. वहीं, फैंस ने स्टेज पर भी एक्ट्रेस को अपने पल्लू को कंधों के चारों ओर लपेटने की स्टाइल को नोटिस किया, जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गई कि दीपिका पादुकोण अपनी बेबी बंप को कवर कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट
दीपिका आखिरी बार ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ फाइटर में नजर आई थी. इस फिल्म में वह एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाती दिखी थीं. वह अगामी साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 9 मई 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है.