मुंबई: राम नवमी एक पवित्र त्योहार है, जिसे हिंदू काफी उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. इस मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं. कंगना रनौत, अजय देवगन, अनिल कपूर, अनुपम खेर जैसे सितारों ने अयोध्या से राम लला सूर्य तिलक सेरेमनी की झलक शेयर की और सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं.
सेलेब्रिटीज ने दी राम नवमी की शुभकामनाएं
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राम मंदिर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने सूर्य तिलक की झलक शेयर करते हुए लिखा, 'अलौकिक दृश्य दिव्य सूर्य तिलक शुरू होते ही सूर्य की किरणें अयोध्या के भव्य राम मंदिर (भव्य राम मंदिर) में राम लला के माथे को सुशोभित करती हैं. जय श्री राम! अर्जुन ने समारोह की एक तस्वीर भी ट्वीट की और कहा, “जय श्री राम, जय श्री राम. न्यूयॉर्क शहर में सुबह तड़के उठा, अयोध्या की खूबसूरत तस्वीरों के लिए. सभी को राम नवमी 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान राम आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दें, जय श्री राम. वहीं अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राम लला की झलक शेयर की और लिखा, 'राम नवमी'.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं और राम लला की मूर्ति की फोटो शेयर की. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “रामनवमी के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं, भगवान राम आप सभी का कल्याण करें. अजय देवगन ने सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देने के लिए भगवान राम के धनुष और तीर की एक तस्वीर डाली.
बता दें, कंगना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था.