ETV Bharat / entertainment

WATCH : फराह खान ने खंगाल डाली करण जौहर की नई अलमारी, फनी झलक देख लोटपोट हुए ऋतिक-मलाइका समेत ये सेलेब्स - Farah Khan funny video

Farah Khan- Karan Johar funny video : फराह खान ने करण जौहर के साथ सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कॉमेडी वीडियो शेयर कर फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है. फराह के लेटेस्ट फनी वीडियो पर ऋतिक रोशन-मलाइका अरोड़ा के साथ ही अन्य सितारों ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है. यहां देखिए हंसने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 17, 2024, 8:08 PM IST

मुंबई: शानदार फिल्मों के साथ ही फराह खान फनी पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. जी हां! और आप भी अभी टेंशन में हैं और मूड खराब है तो फिर देख डालिए फराह का खान का ये फनी वीडियो...शर्तिया आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. फराह खान ने अपनी बीएफएफ करण जौहर के साथ लेटेस्ट कॉमेडी वीडियो शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. तो आपको कोई और यह वीडियो दिखाए इससे पहले झट से यहीं देख डालिए...

फराह ने खंगाल डाली करण की आलमारी
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण जौहर के साथ लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फराह खान ने कैप्शन में लिखा 'सभी प्रशंसकों के लिए संडे ब्लिंग! करण जौहर की नई अलमारी बिल्कुल अविश्वसनीय है! इसके साथ ही फराह ने हैशटैग के साथ लिखा पुराने दोस्त सबसे अच्छे दोस्त'. बता दें कि जैसे ही दरवाजा खुलता है करण बेडरूम में चले जाते हैं और फनी अंदाज में कहते हैं 'कुछ नहीं होता'. इसके बाद करण जौहर एक शानदार आलमारी को खोलते हैं, जिसमें करण जौहर का ड्रेस कलेक्शन देखते ही उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. मजाकिया अंदाज में करण को फराह चिढ़ाते हुए कहती हैं ये सभी वे कपड़े हैं जिन्हें आप कभी नहीं पहनेंगे क्योंकि ये वास्तव में अच्छे हैं.

डांसर्स के कपड़े हैं ये सभी
पहली अलमारी में झिलमिलाती पोशाकें दिखती हैं, जिसे देखकर फराह चिल्लाने लगती है हे भगवान! मैं बहुत गरीब महसूस कर रही हूं. डेनिम से भरी दूसरी अलमारी की ओर बढ़ते हुए करण मजाक करते हुए कहते हैं ऐसी चीजें जो आपके पास होनी चाहिए लेकिन आपके पास नहीं हैं. वहीं, जब करण अंदर चमचमाते आउटफिट्स कलेक्शन दिखाते हैं तो फराह कहते हैं 'सारे डांसर्स के कपड़े आप यहां लाए हो, जिस पर करण जवाब देते हुए कहते हैं ये कि डांसर्स के कपड़े नहीं हैं ये हाई ब्लिंग वाले हैं. इस पर फराह कहती हैं ये सभी शावा शावा गाने के कपड़े हैं.

स्टार्स ने किए ये कमेंट
फराह खान और करण जौहर की फनी नोकझोंक पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शानदार कमेंट कर उनकी कमेंट बॉक्स को भर दिया. ऋतिक रोशन भी इस मस्ती में शामिल होने से खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने लिखा 'हाहाहाहाहा'. इसके साथ ही श्रेया घोषाल, मलाइका अरोड़ा, भावना पांडे, देलनाज ईरानी ने इमोजी के साथ कमेंट किया तो विशाल ददलानी ने लिखा तुम दोनों कमाल हो.

यह भी पढ़ें: WATCH: फराह खान ने करण जौहर के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो, फैंस बोले- आप दोनों फिल्म क्यों नहीं करते?

मुंबई: शानदार फिल्मों के साथ ही फराह खान फनी पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. जी हां! और आप भी अभी टेंशन में हैं और मूड खराब है तो फिर देख डालिए फराह का खान का ये फनी वीडियो...शर्तिया आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. फराह खान ने अपनी बीएफएफ करण जौहर के साथ लेटेस्ट कॉमेडी वीडियो शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. तो आपको कोई और यह वीडियो दिखाए इससे पहले झट से यहीं देख डालिए...

फराह ने खंगाल डाली करण की आलमारी
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण जौहर के साथ लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फराह खान ने कैप्शन में लिखा 'सभी प्रशंसकों के लिए संडे ब्लिंग! करण जौहर की नई अलमारी बिल्कुल अविश्वसनीय है! इसके साथ ही फराह ने हैशटैग के साथ लिखा पुराने दोस्त सबसे अच्छे दोस्त'. बता दें कि जैसे ही दरवाजा खुलता है करण बेडरूम में चले जाते हैं और फनी अंदाज में कहते हैं 'कुछ नहीं होता'. इसके बाद करण जौहर एक शानदार आलमारी को खोलते हैं, जिसमें करण जौहर का ड्रेस कलेक्शन देखते ही उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. मजाकिया अंदाज में करण को फराह चिढ़ाते हुए कहती हैं ये सभी वे कपड़े हैं जिन्हें आप कभी नहीं पहनेंगे क्योंकि ये वास्तव में अच्छे हैं.

डांसर्स के कपड़े हैं ये सभी
पहली अलमारी में झिलमिलाती पोशाकें दिखती हैं, जिसे देखकर फराह चिल्लाने लगती है हे भगवान! मैं बहुत गरीब महसूस कर रही हूं. डेनिम से भरी दूसरी अलमारी की ओर बढ़ते हुए करण मजाक करते हुए कहते हैं ऐसी चीजें जो आपके पास होनी चाहिए लेकिन आपके पास नहीं हैं. वहीं, जब करण अंदर चमचमाते आउटफिट्स कलेक्शन दिखाते हैं तो फराह कहते हैं 'सारे डांसर्स के कपड़े आप यहां लाए हो, जिस पर करण जवाब देते हुए कहते हैं ये कि डांसर्स के कपड़े नहीं हैं ये हाई ब्लिंग वाले हैं. इस पर फराह कहती हैं ये सभी शावा शावा गाने के कपड़े हैं.

स्टार्स ने किए ये कमेंट
फराह खान और करण जौहर की फनी नोकझोंक पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शानदार कमेंट कर उनकी कमेंट बॉक्स को भर दिया. ऋतिक रोशन भी इस मस्ती में शामिल होने से खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने लिखा 'हाहाहाहाहा'. इसके साथ ही श्रेया घोषाल, मलाइका अरोड़ा, भावना पांडे, देलनाज ईरानी ने इमोजी के साथ कमेंट किया तो विशाल ददलानी ने लिखा तुम दोनों कमाल हो.

यह भी पढ़ें: WATCH: फराह खान ने करण जौहर के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो, फैंस बोले- आप दोनों फिल्म क्यों नहीं करते?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.