मुंबई: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से कनाडा में हलचल मचा दी. सिंगर ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान यह इतिहास रचा. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल शो की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और कैप्शन लिखा, 'हिस्ट्री लिख दी गई है, बीसी प्लेस्ड स्टेडियम खचाखच भरा है, पूरी टिकटें बिक गई हैं, दिल-लूमिनाटी टूर'.
दिलजीत ने रचा इतिहास
दिलजीत दोसांझ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को मिल रहे प्यार से काफी खुश हैं. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म के बाद, सिंगर ने वैंकूवर में अपने परफॉर्मेंस से 54,000 से अधिक फैंस का दिल जीत लिया. वहां उन्होंने अपने एल्बम 'GOAT' के गाने गाए. कॉन्सर्ट के लिए, 'चमकीला' एक्टर ने ब्लैक कुर्ता, सलवार और पगड़ी पहनी जो कि पूरा पंजाबी लुक था. वैंकूवर स्टेडियम में टिकटें तेजी से बिक गईं और पूरा स्टेडियम खचाखच भर गया. कॉन्सर्ट की झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने फैंस को बताया कि इतिहास लिखा जा चुका है.
'चमकीला' को मिल रही खूब सराहना
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत की 'अमर सिंह चमकीला' हाल ही में रिलीज हुई. जिसे दर्शकों और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली. 'अमर सिंह चमकीला' 80 के दशक में पंजाब के एक उभरते सितारे की अनकही सच्ची कहानी बताती है, जो गरीबी से निकलकर जनता के बीच एक फेमस सिंगर बन गया. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनके अपोजिट हैं जिन्होंने इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला की वाइफ और उनकी सिंगर पार्टनर का रोल प्ले किया है.