मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले और छोटे बेटे जेह तीन साल के हो गए हैं. पटौदी फैमिली धूमधाम के साथ जेह की बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. बर्थडे पार्टी मुंबई के माउंट मैरी रोड पर स्थित हाउस में रखी गई, जहां एनिमल स्टार रणबीर कपूर के साथ ही सोनम कपूर व अन्य सितारों ने भी दस्तक दी. पार्टी में करीना कपूर ग्रीन ब्लेजर-येलो टी-शर्ट के साथ नीली जींस पहने नजर आईं. वहीं, सैफ अली खान डार्क ब्लू कलर के कुर्ते और व्हाइट पायजामा पहने कूल अंदाज में नजर आए.
बता दें कि जैह के बर्थडे पार्टी में जेह के मामा और करीना के चचेरे भाई रणबीर कपूर अपनी लाडली राहा और भांजी समायरा साहनी के साथ पार्टी में पहुंचे. समायरा रिद्धिमा कपूर की बेटी हैं. पार्टी में बर्थडे बॉय जेह ब्लू जैकेट और व्हाइट शर्ट के साथ जींस पहने नजर आए. पार्टी में सोनम कपूर भी अपने लाडले वायु के साथ पहुंचीं. येलो -ब्राउन कलर की खूबसूरत ड्रेस में वह बेटे वायु को गोद में लिए नजर आईं.
पार्टी की थीम सुपरहीरो कॉमिक बुक्स पर रखी गई. वहीं, पार्टी में सैफ की भतीजी इनाया नौमी खेमू और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर भी पहुंचे. बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी अपने बच्चों के साथ पहुंची. इसके साथ ही जेह को उनकी दोनों बुआ के साथ ही करीना की फ्रेंड अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, बहन करिश्मा कपूर के साथ ही अन्य सितारों ने भी विश किया है. सैफ अली खान और करीना कपूर साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान का जन्म 2016 में और छोटे जहांगीर अली खान का जन्म 2021 में हुआ था.