मुंबई : इंडिया का स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है. अनुष्का ने लंदन में 15 फरवरी को एक बेटे को जन्म दिया था. कपल ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. स्टार कपल ने लंदन से सोशल मीडिया पर आकर अपने दूसरे बेबी की गुडन्यूज दी थी, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी. विराट-अनुष्का ने अभी तक अपने बेटे की झलक फैंस को नहीं दिखाई है. वहीं, विराट कोहली तो इंडिया वापस आ गए, लेकिन अनुष्का लंदन में ही अपना मदरहु़ड पीरियड इन्जॉय कर रहे हैं.
क्या लंदन में ही बस जाएंगे विरुष्का?
विराट वर्क कमिटमेंट के चलते इंडिया में आ गए हैं और इसके बाद से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट और अनुष्का अब अपनी हैप्पी फैमिली के साथ लंदन में बसने जा रहे हैं. रैडिट पर यूजर्स तेजी से पोस्ट डाल रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद अब कपल लंदन से नहीं आएगा.
क्या बोल रहे रैडिट यूजर्स
एक यूजर ने लिखा है, मैं यह क्या सुन रहा हूं, क्या वाकई में ऐसा है? एक ने इसके जवाब में लिखा है, हां, क्योंकि आपके पास पैसा है तो आप लंदन में शांतिपूर्वक अपनी जिंदगी बिता सकते हैं, नागरिकता के लिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे और कुछ पैसा भी खर्च करना होगा, और अनुष्का पहले ही बोल चुकी हैं कि वह एक हाउसवाइफ बनकर रहेंगी'.
एक और यूजर लिखता है, मैं लंदन में विराट और अनुष्का को देखा, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह यहीं बसने के इरादे से हैं, वैसे अनुष्का अभी भी लंदन में ही हैं. ' बता दें, विराट कोहली इंडिया में आईपीएल खेलने के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें : अनुष्का-विराट की शादी से पहले ही बेटे अकाय के जन्म पर हुई थी ये भविष्यवाणी, जानें सच हुई या नहीं |