मुंबई: दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपने लंदन टूर पर हैं. टूर के दूसरे दिन कॉन्सर्ट में आए दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिला जब दिलजीत के साथ उन्होंने स्टेज पर बादशाह को देखा. बादशाह ने दिलजीत के साथ कुछ परफॉर्म किया. उनके साथ ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी स्पॉट किया गया. जैसे ही दिलजीत की नजर हानिया पर पड़ी उन्होंने हानिया को स्टेज पर बुलाया और उनके लिए गाना गाया.
बादशाह ने दिलजीत संग शेयर किया स्टेज
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और भारतीय रैपर बादशाह दोनों 4 अक्टूबर को लंदन में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूद थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें बादशाह को और हानिया को दिलजीत के साथ स्टेज पर देखा जा सकता है. दिलजीत ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट के फोटोज और वीडियोज शेयर किए. जिसमें हानिया और बादशाह को देखा सकता है. जानी-मानी पाकिस्तानी अदाकारा 4 अक्टूबर को लंदन कॉन्सर्ट के दौरान गायक दिलजीत दोसांझ के साथ मंच पर शामिल हुईं. वायरल वीडियो में दिलजीत को मंच पर हानिया के साथ अपना ट्रैक लवर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को देख खुश हुए फैंस
परफॉर्मेंस के बाद हानिया ने दर्शकों को संबोधित किया, और सभी का मनोरंजन करने के लिए दिलजीत का आभार व्यक्त किया. वीडियो के आखिर में दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मंच पर आने के लिए धन्यवाद दिया. अपनी हाई-ऑक्टेन परफॉर्मेंस के बाद दिलजीत ने अपने लंदन कॉन्सर्ट से कई तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में हानिया को दर्शकों के बीच खड़ा हुआ कैद किया गया. कई अन्य तस्वीरों में उन्हें और बादशाह को मंच पर एक साथ परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा, दिलजीत और बादशाह की एक दूसरे को गले लगाते हुए तस्वीर भी थी. इन तस्वीरों पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बादशाह और हानिया को दोबारा एक ही इवेंट में देखना थोड़ा शक पैदा कर रहा है.
दिलजीत 26 अक्टूबर को अपने मोस्ट अवेटेड दिल-लुमिनाती इंडिया टूर पर निकलने के लिए तैयार हैं. यह टूर नई दिल्ली में शुरू होगा और दिसंबर में समाप्त होगा.