ETV Bharat / entertainment

वायनाड लैंडस्लाइड: साउथ सुपरस्टार विक्रम ने दान किए 20 लाख रुपये, एक्टर ने पीड़ितों के लिए मांगी दुआ - Actor Chiyaan Vikram - ACTOR CHIYAAN VIKRAM

Actor Chiyaan Vikram and Wayanad Landslide : एक्टर विक्रम ने वायनाड भूस्खलन से पीड़ितों के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 20 लाख रुपये का योगदान दिया है.

Chiyaan Vikram Wayanad Landslide
वायनाड लैंडस्लाइड एक्टर विक्रम (IMAGE- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 1:47 PM IST

चेन्नई : केरल के वायनाड जिले में तीन बार हुए भूस्खलन ने अभी तक 250 से ज्यादा जिंदगी लील ली है. मुंडक्कई, चूरमाला, अट्टामल और नूलफूजा इलाके में भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. यहां सेना और एनडीआरएफ का बचाव राहत कार्य जारी है. हजारों को लोगों को यहां से निकाला जा चुका है. वहीं, सेना और एनडीआरएफ अभी-भी लापता लोगों की जांच कर रही है. दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के स्टार इस पर दुख जता रहे हैं और सरकार के माध्यम से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें अब तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

एक्टर के मैनेजर ने दी जानकारी

विक्रम ने केरल चीफ मिनिस्टर ड्रिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 20 लाख रुपये इन लोगों की मदद के लिए दान दिए हैं. एक्टर ने भूस्खलन में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है. विक्रम के मैनेजर युवराज ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा है, केरल के वायनाड जिल के इलाकों में आए भूस्खलन से दिल टूट गया है, इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, 197 लोग घायल और कई लोग लापता हैं, आज विक्रम इनकी मदद के लिए 20 लाख रुपये सहायता राशि दे रहे हैं.

तंगलान की रिलीज से पहले विक्रम ने उठाया बड़ा कदम

बता दें, विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म तंगलान आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मालविका मोहनन, डैनियल केल्टागिरोन, पार्वती थिरुवोथू अहम रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ है.

ये भी पढे़ं :

केरल लैंडस्लाइड हादसा : पीड़ितों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भी ले रहे जायजा - Wayanad Landslide


रश्मिका मंदाना से भूमि पेडनेकर तक, वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे पर टूटा इन सेलेब्स का दिल - Celebs React on Wayanad Landslide


चेन्नई : केरल के वायनाड जिले में तीन बार हुए भूस्खलन ने अभी तक 250 से ज्यादा जिंदगी लील ली है. मुंडक्कई, चूरमाला, अट्टामल और नूलफूजा इलाके में भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. यहां सेना और एनडीआरएफ का बचाव राहत कार्य जारी है. हजारों को लोगों को यहां से निकाला जा चुका है. वहीं, सेना और एनडीआरएफ अभी-भी लापता लोगों की जांच कर रही है. दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के स्टार इस पर दुख जता रहे हैं और सरकार के माध्यम से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें अब तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

एक्टर के मैनेजर ने दी जानकारी

विक्रम ने केरल चीफ मिनिस्टर ड्रिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 20 लाख रुपये इन लोगों की मदद के लिए दान दिए हैं. एक्टर ने भूस्खलन में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है. विक्रम के मैनेजर युवराज ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा है, केरल के वायनाड जिल के इलाकों में आए भूस्खलन से दिल टूट गया है, इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, 197 लोग घायल और कई लोग लापता हैं, आज विक्रम इनकी मदद के लिए 20 लाख रुपये सहायता राशि दे रहे हैं.

तंगलान की रिलीज से पहले विक्रम ने उठाया बड़ा कदम

बता दें, विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म तंगलान आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मालविका मोहनन, डैनियल केल्टागिरोन, पार्वती थिरुवोथू अहम रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ है.

ये भी पढे़ं :

केरल लैंडस्लाइड हादसा : पीड़ितों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भी ले रहे जायजा - Wayanad Landslide


रश्मिका मंदाना से भूमि पेडनेकर तक, वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे पर टूटा इन सेलेब्स का दिल - Celebs React on Wayanad Landslide


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.