चेन्नई : केरल के वायनाड जिले में तीन बार हुए भूस्खलन ने अभी तक 250 से ज्यादा जिंदगी लील ली है. मुंडक्कई, चूरमाला, अट्टामल और नूलफूजा इलाके में भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. यहां सेना और एनडीआरएफ का बचाव राहत कार्य जारी है. हजारों को लोगों को यहां से निकाला जा चुका है. वहीं, सेना और एनडीआरएफ अभी-भी लापता लोगों की जांच कर रही है. दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के स्टार इस पर दुख जता रहे हैं और सरकार के माध्यम से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें अब तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
Pained by the sad news of the devastation caused by the recent landslide in Kerala's #Wayanad district that left over 150 people dead, 197 injured and several others missing, Actor @chiyaan today donated a sum of Rs 20 lakhs to the Kerala Chief Minister's Distress Relief Fund.… pic.twitter.com/mxb7O7YSSN
— Yuvraaj (@proyuvraaj) July 31, 2024
एक्टर के मैनेजर ने दी जानकारी
विक्रम ने केरल चीफ मिनिस्टर ड्रिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 20 लाख रुपये इन लोगों की मदद के लिए दान दिए हैं. एक्टर ने भूस्खलन में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है. विक्रम के मैनेजर युवराज ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा है, केरल के वायनाड जिल के इलाकों में आए भूस्खलन से दिल टूट गया है, इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, 197 लोग घायल और कई लोग लापता हैं, आज विक्रम इनकी मदद के लिए 20 लाख रुपये सहायता राशि दे रहे हैं.
तंगलान की रिलीज से पहले विक्रम ने उठाया बड़ा कदम
बता दें, विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म तंगलान आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मालविका मोहनन, डैनियल केल्टागिरोन, पार्वती थिरुवोथू अहम रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ है.
केरल लैंडस्लाइड हादसा : पीड़ितों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भी ले रहे जायजा - Wayanad Landslide |