मुंबई: मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म 'फैमिली स्टार' को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन कुछ दर्शक इसका ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे. अब उनका ये इंतजार पूरा हुआ क्योंकि मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की 'फैमिली स्टार' अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित फैमिली ड्रामा 26 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी. प्राइम वीडियो पर यह फिल्म तेलुगु , तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन में स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने अपने कैरेक्टर गोवर्धन और फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'फैमिली स्टार' में गोवर्धन का किरदार निभाना एक बेहद अच्छा एक्सपीरियंस था. कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी बिना किसी शिकायत के उठाता है. उनकी जर्नी रोजमर्रा की जिंदगी को दर्शाती है. मीडिल क्लास के संघर्ष के बारे में है जिससे काफी लोग रिलेट कर पाए.
'फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि फिल्म को क्रिटीक्स की तरफ से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. फैमिली स्टार विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर का पहला कोलेबोरेशन है.