हैदराबाद: रजनीकांत की वेट्टैयन की रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा उत्साह था वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त शुरुआत की. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है. आइए जानते हैं थलाइवा की वेट्टैयन का 12वें दिन का कलेक्शन.
वेट्टैयन का 12वें दिन का कलेक्शन
वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की लेकिन उसके बाद कलेक्शन में गिरावट देखी गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपने 12वें दिन लगभग 1.85 करोड़ रुपये कमाए जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 136.45 करोड़ हो गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड सभी भाषाओं में 235.25 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 78 करोड़ रुपये है.
डे वाइज कलेक्शन पर एक नजर
- पहला सप्ताह- 122.15 करोड़
- सेकंड फ्राइडे (डे 9)- 2.6 करोड़
- सेकंड सेटरडे (डे 10)- 4.5 करोड़
- सेकंड संडे (डे 11)- 5.35 करोड़
- सेकंड मंडे (डे 12)- 1.85 करोड़
- टोटल कलेक्शन- 136.45 करोड़ रुपये
- वर्ल्ड वाइड कलेक्शन - 235.25 करोड़ रूपये
- ओवरसीज कलेक्शन- 78 करोड़ रुपये
पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार
रजनीकांत की फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. फिल्म की असली परीक्षा सोमवार को हुई. सोमवार को 'वेट्टैयन' का कलेक्श में 74.89 प्रतिशत के साथ भारी गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने 5वें दिन मात्र 5.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, छठे दिन इसका ग्राफ और गिर गया. फिल्म ने छठे दिन 4.52 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने कमाई में गिरावट दर्ज की है. दूसरे मंडे तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 136.45 करोड़ रुपये हो गया है.
वेट्टैयन एक एक्शन ड्रामा है जिसे टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, मंजू वारियर, फहद फासिल, राणा दग्गूबाती जैसे कलाकार खास रोल निभा रहे हैं. फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.