मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सिंगर लकी अली को एक साथ देखा गया. वरुण धवन ने अपनी इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. दोनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे थे. वहां से लौट रहे एक्टर की मुलाकात एयरपोर्ट पर सिंगर से हुई.
वरुण धवन और लकी अली की यह फोटो एयरपोर्ट पर ली गई है. दोनों फोटो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वरुण के 46.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने फैंस के लिए 'गोरी तेरी आंखें' गाने वाले सिंगर के साथ एक सेल्फी शेयर की. फोटो में वरुण को ब्लैक शर्ट और सनग्लासेस पहने देखा जा सकता है. वहीं सिंगर लकी ने ब्राउन कलर की टी-शर्ट के साथ काला चश्मा पहना है. जहां वह सफेद बाल और दाढ़ी वाले लुक में हैं. वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'आई एम द लकी वन'.
हाल ही में 'बवाल' में दिखाई देने वाले एक्टर ने पोस्ट को लकी के प्रसिद्ध ट्रैक 'ओह सनम' की धुन दी. वरुण आगामी एक्शन ड्रामा 'बेबी जॉन' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है. इसमें कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी हैं.